भारतीय सिंगर चिन्मयी ने Rahat Fateh Ali Khan के वीडियो को बताया 'भयानक', बोलीं 'ये लोग टैलेंट के नाम पर...'

शनिवार को पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. राहत, इस वीडियो में अपने एक पर्सनल हेल्पर की, जूते से पिटाई करते नजर आ रहे हैं, भारतीय सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने अब उनके इस वीडियो पर रियेक्ट किया है.

Advertisement
राहत फतेह अली खान, चिन्मयी श्रीपदा राहत फतेह अली खान, चिन्मयी श्रीपदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान अब अपने एक वायरल वीडियो के कारण विवादों में आ गए हैं. शनिवार को सोशल मीडिया पर राहत का ये वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें वो अपने एक पर्सनल हेल्पर को जूते से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. सूफी गायकी के मामले में राहत फतेह अली खान का नाम दुनिया भर में जाना जाता है और बॉलीवुड में पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर बैन लगने से पहले उन्होंने यहां भी बहुत काम किया है. 

Advertisement

'मैं जहां रहूं', 'मेरे रश्क-ए-कमर' और 'नित खैर मांगा' जैसे गाने गा चुके राहत, जिस बेरहम तरीके से एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे हैं, उसकी खूब आलोचना की जा रही है. अब भारतीय सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने राहत के इस वीडियो पर रियेक्ट किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहत का ये वीडियो शेयर करते हुए चिन्मयी ने इसे 'भयानक' बताया. 

चिन्मयी ने की राहत के वीडियो की कड़ी आलोचना 
साउथ की फिल्मों में कई बेहद पॉपुलर गाने गा चुकीं चिन्मयी, फिल्म इंडस्ट्री की बातों पर अपनी बात रखने से कभी नहीं हिचकतीं. राहत के वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'इनमें से कुछ लोग जनता के बीच ऐसा विनम्र, मीठी बोली वाली आत्माओं जैसा बर्ताव करते हैं कि कोई सोच ही नहीं पाएगा ये लोग ऐसी अमानवीय बर्ताव कर सकते हैं.'

Advertisement

राहत के बहाने चिन्मयी ने दूसरे ऐसे सेलेब्रिटीज पर भी निशाना साधा को अपनी अपनी फील्ड में 'महान' कहे जाते हैं. उन्होंने आगे लिखा, 'अगर पहले कैमरा होते तो इनमें से बहुत सारे ऐसे लोग- जिन्हें हम तथाकथित रूप से महान कहते हैं, दूसरों के साथ अपने किए के लिए एक्सपोज हो गए होते. भयानक.'

राहत की सफाई पर भी भड़कीं चिन्मयी
राहत फतेह अली खान ने अपना ये वीडियो वायरल होने के बाद, अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसे जस्टिफाई भी किया. उन्होंने कहा कि ये एक 'उस्ताद' और उसके 'शागिर्द' के बीच का आपसी मामला है. 

चिन्मयी ने अपनी एक पोस्ट में इसपर भी लिखा, 'ऐसे गुरु, अपने धर्म से इतर, उनकी पोजीशन की 'पवित्रता' के कारण बच जाते हैं. उनके सारे गुनाह, उनकी हिंसा, उनके सेक्सुअल अब्यूज, उनकी कलाकारी और टैलेंट वगैरह-वगैरह के नाम पर छुप जाती है. ये सब बंद होना चाहिए.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement