पिछले कई महीनों से आपने शादियों में एक गाना तो जरूर सुना होगा. हरियाणवी इंडस्ट्री की सेंसेशन रेणुका पंवार का गाना '52 गज का दामन' ने धमाल मचाया हुआ है. रेणुका का ये गाना ‘52 गज का दामन’ लोगों की पहली पसंद बन गया है. इस गाने में अमन जाजी और प्रांजल दहिया नजर आ रहे हैं. लिरिक्स मुकेश जाजी के हैं और म्यूजिक एम.जे. का है.
गाने ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है. गाने पर एक दो लाख नहीं बल्कि, 700 मिलियन व्यूज पार हो चुके हैं. इस गाने को हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा हिट बताया जा रहा है. सिर्फ ये ही नहीं, बल्कि हरियाणा के काफी गानों पर मिलियन व्यूज आ चुके हैं. इन्हीं में से एक गाना है सैंडल. इसको यूट्यूब पर 600 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस गाने में विजय वर्मा और अंजलि राघव एक साथ नजर आ रहे हैं. गाने को राजू पंजाबी ने गाया है. गाने को विजय वर्मा ने डायरेक्ट किया है.
यूट्यूब पर हरियाणा का लोक गीत 'मेरी री सांस के पांच पुतर थे' भी मिलियन व्यूज वाले गानों में शामिल हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 500 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इसी कड़ी में शामिल है अजय हुडा और अंजलि राघव का गाना मोटो भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. यूट्यूब के इस गाने पर भी 500 मिलियन से अधिक व्यूज हैं.
गौरतलब है कि हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री इन दिनों लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. लोग इन गानों को काफी पसंद कर रहे हैं. शादी समारोह से लेकर पार्टियों तक में इन गानों ने अपनी जगह बना ली है. हरियाणवी म्यूजिक ने लोगों के बीच काफी अच्छी पहचान बना ली है.
aajtak.in