पहली बार क्राउड देखकर घबरा गई थी 'Gully Girl', मुंबई के रिक्शेवाले की बेटी है ये 15 साल की स्टार रैपर

आज हम आपका परिचय कराने जा रहे हैं एक 'गली गर्ल' से. मतलब की एक ऐसी लड़की जो रैप सॉन्ग्स गाती है. ऐसा नहीं है कि रैप गाने वाली लड़कियां नहीं हैं मगर लड़को की तादात में काफी कम हैं. ये लड़की एक रिक्शेवाले की बेटी है और रैप के प्रति इसका पैशन जबरदस्त है. इसका नाम है सानिया मिस्त्री.

Advertisement
सानिया मिस्त्री सानिया मिस्त्री

पंकज उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST
  • 15 साल की उम्र में जबरदस्त रैप
  • पापा चलाते हैं रिक्शा मां भी गुजारे के लिए करती हैं काम

रैप की एक अलग ही दुनिया होती है. रैपर्स संगीत और अपने शब्दों की मदद से समाज को स्ट्रॉन्ग मैसेज देते हैं. आज इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे रैपर्स हैं जो कमाल का काम कर रहे हैं. उनके गाने दुनियाभर में सुने जाते हैं. रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय में आपने रैपर्स की कहानी और उनके स्ट्रगल्स तो देखे होंगे. आज हम आपका परिचय कराने जा रहे हैं एक 'गली गर्ल' से. मतलब की एक ऐसी लड़की जो रैप सॉन्ग्स गाती है. ऐसा नहीं है कि रैप गाने वाली लड़कियां नहीं हैं मगर लड़को की तादाद में काफी कम हैं. ये लड़की एक रिक्शेवाले की बेटी है और रैप के प्रति इसका पैशन जबरदस्त है. इसका नाम है सानिया मिस्त्री.

Advertisement

गर्ल रैपर का कमाल

15 साल की सानिया मिस्त्री 11वीं कक्षा में पढ़ती है. सानिया पिछले 3 सालों से रैप कर रही है. उसके पिता रिक्शा चलाते हैं और उसकी मां परिवार के पालन-पोषण के लिए घर-घर जाकर काम करती है. सानिया के पास तो खुद का फोन भी नहीं है जिससे वो अपने रैप के वीडियोज बना ले. वो अपने वीडियोज बनाने के लिए दोस्त के फोन की मदद लेती है. सानिया अपने आस-पास के लोगों की और खुद की गरीबी देखकर ही रैप करने के लिए प्रेरित हुई हैं. वे गरीब जनता की परेशानियों को अपने रैप के जरिए परफॉर्म कर के बताती हैं.

 

सानिया ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि- हां, मेरे ख्वाब बहुत ऊंचे हैं और मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि मेरे ख्वाब भगवान की दुआ से कभी ना कभी जरूर पूरे होंगे. पहले तो मेरे घरवालों को पता ही नहीं था कि रैप क्या होता है. मेरे आस-पड़ोस के लोगों को भी नहीं पता था कि रैप क्या है. मैंने सभी को इसके बारे में बताया. मुझे उन्हें ये समझाना पड़ा कि एक रैप कैसे बनाया जाता है और क्यों मुझे ये इतना पसंद है. बाद में मेरी मां को भी ये अच्छा लगने लगा. मुझे पहले थोड़ा शर्म आती थी कि एक लड़की होकर रैप करूंगी तो लोग क्या कहेंगे. मगर अब मेरे पेरेंट्स और टीचर्स मेरा सपोर्ट करते हैं. 

Advertisement

The Big Picture: एक बेटी के जज्बे ने छू लिया Ranveer Singh का दिल, कंटेस्टेंट संग 'अपना टाइम आएगा' गाने पर किया डांस

सानिया की दोस्त ने की पहली परफॉर्मेंस की बात

सानिया का इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट भी है जिसे वे अपनी मां के फोन से यूज करती हैं. सानिया की दोस्त नासरीन अंसारी ने बताया कि जब सानिया ने पहली बार पब्लिक में परफॉर्म किया था तो उनकी मां कितनी खुश हुई थीं. उन्होंने कहा कि- जब सानिया पहली बार स्टेज पर चढ़ी थी मैंने उसकी मां से कहा था कि देखियेगा सानिया कैसा परफॉर्म करेगी. मगर शुरुआत में वो इतना बड़ा क्राउड देखकर थोड़ा घबरा गई थी. कुछ लड़कों ने तो ऐसे-वैसे कमेंट्स भी किए थे. मगर जब उसने शुरू किया तो लोगों को लगा कि वो धारावी में रहने वाली कोई रैपर है. मगर जैसे-जैसे समय खत्म हुआ सानिया सभी को इंप्रेस करने में कामियाब रही.

सानिया की मां उनके पास तो नहीं गईं मगर दूर से ही उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की. सानिया की दोस्त ने कहा कि सानिया को एक समय लोग चैलेंज करते थे कि वे रैपर बन कर दिखाएं. मगर वे एक आर्टिस्ट हैं और उन्होंने ये कर दिखाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement