Film Wrap: कैसे बिन शादी कई बच्चों की मां बनी गीता कपूर, प्रकाश राज बोले- रिलीज करो अबीर गुलाल

रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ, पढ़ें हमारे फिल्म रैप में. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया से बातचीत में गीता कपूर ने बताया कि कैसे उनके इस मां वाले सफर की शुरुआत हुई. साथ ही बात की कि उन्हें शो जज करने पर कितना ट्रोल किया जाता था. गीता ने कहा कि वो बिन शादी कई बच्चों की मां बनी हैं.

Advertisement
फिल्म रैप: गीता कपूर, प्रकाश राज फिल्म रैप: गीता कपूर, प्रकाश राज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ, पढ़ें हमारे फिल्म रैप में. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया से बातचीत में गीता कपूर ने बताया कि कैसे उनके इस मां वाले सफर की शुरुआत हुई. साथ ही बात की कि उन्हें शो जज करने पर कितना ट्रोल किया जाता था. गीता ने कहा कि वो बिन शादी कई बच्चों की मां बनी हैं. शो में पहली बार एक डांसर ने उन्हें मां कहा था, फिर डीआईडी में साउथ इंडियन असिस्टेंट उन्हें मां कहकर बात करते थे, वहां से सभी बच्चों ने पकड़ लिया था. वहीं, प्रकाश राज ने फिल्मों पर लगने वाले बैन पर अपनी राय रखी है. उनसे जब फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' पर बैन लगने से जुड़ा सवाल किया गया. तब एक्टर ने कहा, 'मैं किसी भी फिल्म को बैन करने के समर्थन में नहीं हूं, चाहे वो कोई प्रोपेगैंडा फिल्म हो या किसी और तरह की फिल्म, आप उसे रिलीज करो'

Advertisement

अपने शरीर का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकती, क्यों बोली एक्ट्रेस? शादीशुदा सिंगर संग था अफेयर

एक्ट्रेस कुनिका सदानंद 61 साल की हैं, वो 80s में शादीशुदा कुमार सानू को डेट करने के लिए सुर्खियां बटोर चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस को आजकल की डेटिंग लाइफ से खासी नाराजगी है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें कैजुअल अफेयर, सिचुएशनशिप और वन-नाइट स्टैंड जैसे रिश्ते बिल्कुल पसंद नहीं है, जो आजकल आम हो गया है. 

करोड़पति बिजनेसमैन की दुल्हन बनेगी सिंगर, कब है शादी? वेडिंग प्लान्स पर बोली-3 साल से...

फेमस सिंगर प्रकृति कक्कड़ इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. हाल ही में प्रकृति ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग सगाई की. प्रकृति अब जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सिंगर ने अपने रिलेशनशिप और मैरिड प्लान्स पर बात की. प्रकृति के मंगेतर विनय आनंद इंडस्ट्री से नहीं हैं, बल्कि वो एक बड़े बिजनेसमैन हैं. मंगेतर के बारे में बात करते हुए प्रकृति बोलीं- विनय इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते हैं. उन्हें शांति से रहना पसंद है.

Advertisement

बिन शादी बनीं करोड़ों की मां! शोज जज करने हुई ट्रोल, गीता बोलीं- मोटी-सांड बुलाते थे...

कोरियोग्राफर गीता कपूर 51 साल की हैं. उन्होंने शादी नहीं की है, न ही उनका कोई बेबी है, लेकिन सभी उन्हें गीता मां कहकर बुलाते हैं. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया से बातचीत में गीता ने बताया कि कैसे उनके इस मां वाले सफर की शुरुआत हुई. साथ ही बात की कि उन्हें शो जज करने पर कितना ट्रोल किया जाता था. 

फवाद खान की 'अबीर गुलाल' को मिला प्रकाश राज का सपोर्ट, बोले- रिलीज करो 

इंडियन एक्टर प्रकाश राज कई मौकों पर अपने बेबाक बयान के कारण सुर्खियों में आए हैं. उनके ट्वीट्स और वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. अब एक्टर का एक और बयान है जो हर तरफ सुर्खियां बटोर रहा है. प्रकाश राज ने इंडिया में सेंसरशिप और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बैन हुई फिल्म 'अबीर गुलाल' पर अपनी बात रखी है.

वाणी कपूर ने डिलीट किए फवाद खान संग अबीर गुलाल फिल्म के पोस्ट? जानें सच 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फवाद खान-वाणी कपूर स्टारर फिल्म अबीर गुलाल को भारत में बैन कर दिया गया था. इतना ही नहीं भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर डिजिटल पाबंदियां भी कड़ी कर दी हैं. कई पाक सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ब्लॉक किया जा चुका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement