अनंत-राधिका की शादी में परफॉर्म करेंगे लोक गायक मामे खान, अंबानी परिवार ने भेजा न्योता

फोक सिंगर मामे खान को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का न्योता मिला है. शादी में शिरकत करने के साथ-साथ मामे खान वहां परफॉर्म भी करेंगे. इससे पहले भी अंबानी परिवार के कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की है, साथ ही परफॉर्म भी किया है. मामे खान ने बताया कि वे शादी में जाने को लेकर बहुत उत्साहित हैं. 

Advertisement
मामे खान संग अनंत अंबानी मामे खान संग अनंत अंबानी

विमल भाटिया

  • जैसलमेर,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर शहनाई बजने वाली है. उनके बेटे अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट संग 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी होने वाली है. जैसलमेर निवासी और मांगणियार जाति के प्रसिद्ध लोक कलाकार मामे खान को भी शादी का इंवाइट मिला है. 

अनंत-राधिका की शादी में परफॉर्म करेंगे मामे खान

मामे खान 12 जुलाई को होने वाली शादी में शिरकत करने के साथ-साथ वहां परफॉर्म भी करेंगे. जैसलमेर के मामे खान को शादी का कार्ड भेजे जाने पर लोक कलाकारों और जैसलमेर में खुशी की लहर है. साल की सबसे बड़ी शादी की चर्चा पिछले कुछ समय से खूब हो रही है. शादी से पहले कई प्री-वेडिंग फंक्शन हो चुके हैं.

Advertisement

एक्साइटेड हैं मामे खान

मामे खान ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वे बहुत खुश हैं. वे हर साल गणेश चतुर्थी के मौके पर अंबानी परिवार के कार्यक्रम में शामिल होते आए हैं. इससे पहले भी अंबानी परिवार के कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की है, साथ ही परफॉर्म भी किया है. मामे खान ने बताया कि वे शादी में जाने को लेकर बहुत उत्साहित हैं. वे वहां राजस्थानी लोक गीतों के साथ साथ अपने बॉलीवुड गीतों को भी परफॉर्म करेंगे.

राधिका-अनंत संग मामे खान

जैसलमेर के सत्तो गांव के रहने वाले मामे खान को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से 2022 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. मामे खान कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने वाले भारत के पहले लोक कलाकार हैं. राजस्थानी लोक गीतों के साथ बॉलीवुड गीतों में अपनी आवाज देकर मामे खान काफी लोकप्रिय हो चुके हैं. उनके कई प्राइवेट एलबम भी निकले हैं.

Advertisement
अनंत-राधिका की शादी का कार्ड

मामे ने गाए बॉलीवुड गाने
मामे खान बॉलीवुड में खासे मशहूर हैं. उनके गाए कई गीतों ने फिल्मी पर्दों पर धूम मचाई है. जिसमें ऋतिक रोशन पर फिल्माया गया फिल्म 'लक बाय चांस' का सॉन्ग 'बावो रे बावो' खासा लोकप्रिय हुआ था. इस गीत ने जैसलमेर के मामे खान को बॉलीवुड में भी जगह दी.

कोक स्टूडियो में गाया उनका गीत 'चौधरी' ने सात समंदर पार उन्हें घर-घर में पहुंचाया. उन्होंने शंकर-एहसान-लॉय, अमित त्रिवेदी, सलीम-सुलेमान जैसे कई दिग्गजों के साथ कई हिंदी गानों में अपनी आवाज दी. जैसलमेर के लोक कलाकार को 2016 में GIMA अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement