Film Wrap: वरुण धवन को हुआ कोरोना, तारक मेहता के राइटर ने की आत्महत्या

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए आज का दिन बुरी खबरों भरा रहा. वरुण धवन और उनकी को-स्टार नीतू कपूर को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया तो वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल ने अपने राइटर अभिषेक मकवाना को खो दिया. यह सब और बहुत कुछ जो शुक्रवार को हुआ, बता रहे हैं हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement
वरुण धवन और तारक मेहता के राइटर अभिषेक मकवाना वरुण धवन और तारक मेहता के राइटर अभिषेक मकवाना

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए आज का दिन बुरी खबरों भरा रहा. वरुण धवन और उनकी को-स्टार नीतू कपूर को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया तो वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल ने अपने राइटर अभिषेक मकवाना को खो दिया. यह सब और बहुत कुछ जो शुक्रवार को हुआ, बता रहे हैं हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement

तारक मेहता के लेखक अभिषेक मकवाना ने की आत्‍महत्‍या, परिवार का दावा किया गया ब्लैकमेल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के लेखकों में से एक अभिषेक मकवाना ने आत्‍महत्‍या कर ली है. अभिषेक का एक सुसाइड नोट सामने आया है. मुंबई पुलिस के जरिए सामने आ रही जानकारी के अनुसार अभिषेक ने आत्‍महत्‍या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है. इसमें उन्होंने पैसे की तंगी के बारे मैं लिखा है.

कंगना के ट्वीट पर हंगामा, सिख गुरुद्वारा कमेटी की मांग- बिना शर्त माफी मांगे

कंगना रनौत अपने ट्वीट्स के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करती रहती हैं मगर इस दौरान वे खुद को मुसीबत में भी डालती नजर आती हैं. अभी शिवसेना से उनका टकराव हुए कुछ समय ही बीता था कि कंगना ने किसान आंदोलन का विरोध कर अपने आप को एक बार फिर से मुसीबत में डाल दिया है. कंगना की भिड़ंत पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स संग तो सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही रही है. जबसे कंगना ने प्रोटेस्ट कर रही बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया है उसके बाद से उन पर हर तरफ से जुबानी प्रहार किया जा रहा है. अब कंगना के खिलाफ दिल्ली सिख गुरुद्वारा के एक सदस्य द्वारा लीगल नोटिस भी जारी कर दी गई है.  

Advertisement

पति संग प्रेग्नेंट अनिता हसनंदानी ने दिए पोज, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. अनिता आए दिन सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करती हैं. हाल ही में अनिता ने पति रोहित रेड्डी संग तस्वीरें शेयर कीं. फोटोज में अनिता पति संग पोज देती हुई नजर आईं. अनिता तस्वीरों में बेबी बंप फ्लॉन्ट भी करती दिखीं. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- पति पत्नी और वो. दोनों साथ में तस्वीरों में काफी खुश दिखे.


वरुण धवन-नीतू कपूर को हुआ कोरोना, रुकी जुग जुग जियो फिल्म की शूटिंग

कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बॉलीवुड स्टार्स के कोरोना पॉजिटिव होने का सिलसिला जारी है. इस बार चपेटे में इंडस्ट्री के दो बड़े दिग्गज स्टार्स आ गए हैं. एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस नीतू कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग कर रहे थे. कुछ समय पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी और अब कोरोना वायरस की वजह से इसे फिर से रोक दिया गया है. 

कैसी है राहुल रॉय की तबीयत, करीबी दोस्त ने दिया अपडेट, मांगी मदद

आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय की सेहत में लगातार सुधार आ रहा है. करगिल में विपरीत परिस्थितियों वाले मौसम में शूटिंग करने के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें श्रीनगर से एयरलिफ्ट करके मुंबई लाया गया था. वर्तमान में वह मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं और राहुल के दोस्त और निर्देशक नितिन कुमार गुप्ता ने बताया कि फ्यूचर अटैक्स से बचने के लिए उन्हें स्टेंट डलवाना होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement