Film Wrap: ड्रग्स केस में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त गिरफ्तार, अमिताभ बच्चन ने खरीदा आलीशान घर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुआ ड्रग्स मामले में अब सुशांत के दोस्त रहे सिद्धार्थ पिठानी को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ महानायक अमिताभ बच्चन अपने नए घर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. यह सब और भी बहुत कुछ जो शुक्रवार के दिन मनोरंजन जगत में हुआ, बता रहे हैं हम अपने आज के फिल्म रैप में.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत, अमिताभ बच्चन सुशांत सिंह राजपूत, अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया छोड़े हुए एक साल होने जा रहा है और उनकी मौत के बाद शुरू हुआ ड्रग्स का मामला अभी भी चल रहा है. इस मामले में अब सुशांत के दोस्त रहे सिद्धार्थ पिठानी को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. सिद्धार्थ, सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनके घर में रहते थे और उनकी मौत से पहले एक्टर के साथ थे. वहीं दूसरी तरफ महानायक अमिताभ बच्चन अपने नए घर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. खबर है कि अमिताभ बच्चन ने मुंबई में करोड़ का नया अपार्टमेंट खरीदा है. यह सब और भी बहुत कुछ जो शुक्रवार के दिन मनोरंजन जगत में हुआ, बता रहे हैं हम अपने आज के फिल्म रैप में. 

Advertisement

'बुलबुल' की एक्ट्रेस को डेट कर रहे अनुष्का शर्मा के भाई? लव एंगल की चर्चा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के भाई करनेश चर्चा में बने हुए हैं. उनके और फिल्म बुलबुल की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की खास दोस्ती के चर्चे बी-टाउन में हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि तृप्ति और करनेश एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

किश्वर मर्चंट का खुलासा- हीरो के साथ बितानी पड़ेगी रात, फिल्म के लिए रखी गई शर्त

किश्वर मर्चेंट ने भेजा फ्राई 2 और हम तुम और शबाना नाम की फिल्मों में काम किया हुआ है. जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया है तो उन्होंने बताया, 'हां, यह मेरे साथ एक बार हुआ है. यह तब हुआ जब मैं एक मीटिंग के लिए गई थी. मेरी मां उस समय मेरे साथ थीं.'

Advertisement

ड्रग्स केस में NCB ने सुशांत राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को किया गिरफ्तार

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी ड्रग्स केस में की गई है. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी हैदराबाद से हुई है. एनसीबी की एक टीम सिद्धार्थ पिठानी को मुंबई ला रही है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी. ड्रग्स केस में साजिश के आरोप में सिद्धार्थ पिठानी के खिलाफ धारा 28, 29 और 27 लगेगी.

एकता कपूर को मिली नई 'नागिन', रुबीना नहीं ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल

प्रोड्यूसर एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो 'नागिन' अपने छठे सीजन के साथ जल्द ही वापसी करने को तैयार है. कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि रुबीना दिलैक इस शो में लीड रोल में नजर आएंगी. बता दें कि कुछ महीनों पहले रुबीना ने 'बिग बॉस 14' की ट्रॉफी जीती है. अफवाहों की मानें तो एकता कपूर जब घर के अंदर गई थीं तो उन्होंने रुबीना दिलैक संग भविष्य में काम करने की इच्छा जाहिर की थी. अब खबरें आ रही हैं कि इस शो में रुबीना दिलैक नहीं, नियति फतनानी लीड रोल में नजर आएंगी. 

अमिताभ बच्चन के आलीशान घर खरीदने की चर्चा, बनेंगे सनी लियोनी के पड़ोसी?

Advertisement

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने एक नई प्रॉपर्टी खरीदी है. अमिताभ लम्बे समय से अपने आलीशान बंगले जलसा में रह रहे हैं. अब खबर है कि अमिताभ बच्चन ने मुंबई में 5184 स्क्वायर फीट में फैली प्रॉपर्टी खरीद ली है. यह एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट है, जो 27वें और 28वें फ्लोर पर है. इसमें छह गाड़ियों का पार्किंग स्पेस है. इस अपार्टमेंट की कीमत 31 करोड़ रुपये है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement