Film Wrap: सिंगर सायली कांबले ने रचाई शादी, बॉलीवुड में एंट्री लेंगी सारा तेंदुलकर!

सोमवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा गया. इंडियन आइडल 2020 की कंटेस्टेंट सायली कांबले ने बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई तो वहीं पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के बॉलीवुड डेब्यू की बात सामने आई. इसके अलावा केजीएफ 2 और जर्सी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी फैंस की नजर जमी रही. क्या हुआ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खास, बता रहे हैं हम अपने फिल्म रैप में.

Advertisement
सायली कांबले, सारा तेंदुलकर सायली कांबले, सारा तेंदुलकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

सोमवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा गया. इंडियन आइडल 2020 की कंटेस्टेंट सायली कांबले ने बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई तो वहीं पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के बॉलीवुड डेब्यू की बात सामने आई. इसके अलावा केजीएफ 2 और जर्सी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी फैंस की नजर जमी रही. क्या हुआ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खास, बता रहे हैं हम अपने फिल्म रैप में.

Advertisement

महाराष्ट्रीयन दुल्हन बनीं इंडियन आइडल 12 फेम सिंगर Sayli Kamble, BF धवल से रचाई शादी

मुबारक हो! इंडियन आइडल 12 से पॉपुलर हुईं सिंगर सायली कांबले अब मिस से मिसेज बन गई हैं. सायली ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड धवल से शादी रचा ली है. सायली और धवल ने 24 अप्रैल को महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से शादी की है. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं. हर कोई कपल को शादी की बधाइयां दे रहा है.

Bharti Singh ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, लिटिल प्रिंस को यूं सीने से लगाए दिखीं

...जिसका हर किसी को इंतजार था, आखिरकार वो पल आ ही गया. कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने अपने बेबी संग पहली तस्वीर शेयर कर दी है. तस्वीर में भले ही भारती के लिटिल मंचकिन का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन फैंस भारती के बेबी की झलक पाकर ही खुशी से झूम रहे हैं. 

Advertisement

बॉलीवुड डेब्यू करेंगी Sachin Tendulkar की बेटी सारा? ग्लैमर वर्ल्ड में बनाना चाहती हैं करियर!

बॉलीवुड स्टार किड्स के फिल्मी डेब्यू पर तो हर किसी की नजरें रहती हैं. लेकिन अब सचिन तेंदुलकर की गॉर्जियस बेटी सारा तेंदुलकर भी बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार हैं. सारा मोस्ट पॉपुलर स्टार किड्स में से एक मानी जाती हैं. लुक्स और स्टाइल के साथ सारा की चार्मिंग पर्सनैलिटी फैंस को काफी पसंद आती है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सारा को खास दिलचस्पी है.

KGF Chapter 2 Box Office Day 11: 1000 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ रही फिल्म, रोक पाना नामुमकिन

KGF Chapter 2 Boxoffice Day 11: साउथ सुपरस्टार यश की मूवी केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज के बाद से जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म एक के बाद एक कई सारे रिकॉर्ड्स ब्रेक कर रही है और भारत की टॉप बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्मों की फहरिश्त में अपना नाम और ऊपर ले जाती नजर आ रही है. फिल्म जब रिलीज हुई थी तो इसे दुनियाभर में शानदार आगाज मिला था. अपनी उस लय को बरकरार रखते हुए फिल्म ने 10 दिनों में दुनियाभर में 850 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म भारत में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आए हैं.

Advertisement

भंसाली की इस फिल्म में साथ दिखने वाले थे Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, 18 साल पुरानी फोटो वायरल

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को देखकर लगता है कि दोनों एक दूजे के लिए ही बने हैं. अब अगर दोनों की किस्मत की बात करें तो शायद उसको भी दोनों का साथ होना ही मंजूर था. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मुलाकात 18 साल पहले हुई थी. आलिया को शुरू से ही रणबीर पर क्रश था. लेकिन दोनों का रिश्ता शुरू होने में लंबा समय लग गया. लेकिन कहते हैं कि होता वही है जो किस्मत की मर्जी हो, तभी तो आज आलिया और रणबीर हस्बैंड-वाइफ बन चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement