Film Wrap: बिग बॉस में सौन्दर्या का रोमांस, पिता को याद करके रो पड़ी सपना चौधरी

सोमवार का दिन एंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए इमोशन्स से भरा रहा. सौन्दर्या शर्मा और गौतम विज के रोमांस ने फैंस के साथ-साथ अब्दू रोजिक का भी दिल धड़काया. वहीं सपना चौधरी को अपने पिता की याद आई. इस सबके अलावा भी बहुत कुछ मनोरंजन की दुनिया में हुआ. जानने के लिए पढ़िए फिल्म रैप.

Advertisement
सौन्दर्या शर्मा, सपना चौधरी सौन्दर्या शर्मा, सपना चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

सोमवार का दिन एंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए इमोशन्स से भरा रहा. सौन्दर्या शर्मा और गौतम विज के रोमांस ने फैंस के साथ-साथ अब्दू रोजिक का भी दिल धड़काया. वहीं सपना चौधरी को अपने पिता की याद आई. इस सबके अलावा भी बहुत कुछ मनोरंजन की दुनिया में हुआ. जानने के लिए पढ़िए फिल्म रैप. 

Sapna Choudhary Video: नम आंखों से एकटक पापा की फोटो को निहारती सपना चौधरी

Advertisement

सपना चौधरी उदास हैं. गालों पर हाथ टिकाए वो बैठी हैं और बस एक फोटो को निहार रही हैं. ये तस्वीर है उनके पापा भूपेंद्र अत्री की, जिन्हें वो बेहद मिस कर रही हैं. भावुक सपना पापा को याद कर कह रही हैं कि आप मेरे दिल में हमेशा रहोगे. सपना को इस तरह उदास देखकर फैंस का भी मुंह लटक गया है. सभी कमेंट कर सपना को हिम्मत दे रहे हैं. 

'खून से भरी शीशियां- अश्लील तस्वीरें भेजता था', रवीना टंडन के पीछे पड़ गया था शख्स, एक्ट्रेस को मानता था अपनी पत्नी

रवीना टंडन बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक हैं. रवीना का चार्म और फैंस के दिलों में उनके लिए प्यार आज भी बरकरार है. रवीना ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. एक अच्छी अदाकारा होने के साथ रवीना अपने बेबाक और बिंदास एटीट्यूड के लिए भी जानी जाती हैं. रवीना के लिए फैंस की दीवानगी आज भी सिर चढ़कर बोलती है. लेकिन एक्ट्रेस का एक फैन उनके लिए पागलपन की हद तक चला गया था. 

Advertisement

2022 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म 'कांतारा' ने तोड़ा 'उरी' का जादुई रिकॉर्ड, 'KGF 2' 'बाहुबली 2' सब पीछे छूटे

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2022 बहुत शानदार बीत रहा है. जहां अप्रैल में रिलीज हुई रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'KGF 2' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस को अपनी धुआंधार कमाई से हिलाकर रख दिया. वहीं अब रिषभ शेट्टी की 'कांतारा' इस रफ़्तार से कमाई कर रही है कि बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट्स के लिए यकीन करना मुश्किल हो गया है. 

बेस्ट फ्रेंड ओरहन ओवत्रमणि को डेट कर रहीं जाह्नवी कपूर? एक्ट्रेस बोलीं- 'उस पर पूरा भरोसा'

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन जाह्नवी की एक्टिंग को काफी सराहा गया है. बेहतरीन काम के लिए जाह्नवी को उनकी फैमिली और दोस्तों ने भी प्रेज किया. जाह्नवी खुद को बहुत लकी मानती हैं कि उन्हें ऐसे दोस्तों का ग्रूप मिला है जो उन्हें दिल से सपोर्ट करता है. इन्हीं दोस्तों में शामिल एक नाम है ओरहन अवत्रमणि का, जिनके साथ जाह्नवी के अफेयर के भी चर्चे आए दिन उठते रहते हैं. जाह्नवी ने औरी के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उनकी बॉन्डिंग कैसी है. 

Bigg Boss 16: गौतम की गोद में बैठकर सौंदर्या ने किया KISS, देखकर धड़का Abdu Rozik का दिल, आ गई शर्म

Advertisement

बिग बॉस 16 के घर में प्यार और रोमांस की हवाएं तेजी से चलने लगी हैं. सौंदर्या शर्मा और गौतम विज का रिश्ता हर गुजरते दिन के साथ गहरा हो रहा है. दोनों की नजदीकियां भी बढ़ने लगी हैं. अब सौंदर्या और गौतम कैमरे के सामने ही रोमांटिक हो गए हैं. बिग बॉस का नया प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में सौंदर्या शर्मा और गौतम एक दूसरे संग कैमरे के सामने ही रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement