फिल्म इंडस्ट्री में पायरेसी की समस्या लम्बे समय से है और अब इसे लेकर सलमान खान ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. सलमान खान ने अपनी फिल्म राधे के पायरेटेड वेबसाइट पर मिलने की बात पर गुस्सा जताते हुए कहा कि इसके लिए साइबर सेल एक्शन लेगा. वहीं दूसरी तरफ फिल्म बागबान के एक्टर साहिल चड्ढा का एक्सीडेंट हो गया. साहिल को सड़क पार करते हुए एक एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी, जिसकी वजह से उनके पैरों में काफी चोट लग गई है. एक्टर बॉम्बे हॉस्पटल में अपना इलाज करवा रहे हैं. इसके अलावा भी बहुत कुछ मनोरंजन की दुनिया में हुआ है, जो हम आपको बता रहे हैं.
फिल्म बागबान के एक्टर साहिल चड्ढा का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती
अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म बागबान में नजर आए एक्टर साहिल चड्ढा और उनकी पत्नी प्रोमिला का एक्सीडेंट हो गया है. खबर है कि दोनों की कार की टक्कर एक एंबुलेंस से हो गई है. इस एक्सीडेंट में साहिल और उनकी पत्नी को काफी चोटें आई हैं. साहिल और प्रोमिला फिलहाल मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.
सुधा चंद्रन के पिता एक्टर केडी चंद्रन का निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
एक्ट्रेस सुधा चंद्रन के पिता और एक्टर केडी चंद्रन का दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया है. सुधा चंद्रन ने केडी च्रदन की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से केडी चंद्रन का देहांत हो गया. वे 86 वर्ष के थे. केडी चंद्रन का निधन अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ है.
अमिताभ बच्चन ने लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज, साथ में शेयर किया ये जोक
कोरोना के बढ़ते केसेज के मद्देनजर वैक्सीन प्रक्रिया भी तेजी से जारी है. अब तक कई बॉलीवुड सितारों ने कोरोना की पहली और दूसरी वैक्सीन ले ली है. पिछले दिनों ईद के मौके पर सलमान खान ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली थी. अब अमिताभ बच्चन ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज लेकर इसकी फोटो शेयर की है.
KKK 11: लाल साड़ी के बाद अब ग्लैमरस लुक में दिव्यांका त्रिपाठी ने बिखेरा जलवा, PHOTOS
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दर्शकों की सबसे ज्यादा चहेती हैं और उनके फॉलोअर्स भी ढेर सारे हैं. मौजूदा समय में ये हैं मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी खतरों से खेलने के लिए केपटाउन में हैं. वे खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन का हिस्सा हैं. एक्ट्रेस इस ट्रिप को खूब एंजॉय कर रही हैं.
पाइरेटेड साइट्स पर 'राधे' की स्ट्रीमिंग, भड़के सलमान खान, दी चेतावनी- साइबर सेल एक्शन लेगा
सलमान खान की मूवी राधे- योर मोस्अ वॉन्टेड भाई ईद के दिन रिलीज कर दी गई. रिलीज के साथ ही फिल्म ने 4.2 मिलियन व्यूज का इतिहास रच चुकी है. लेकिन जहां एक ओर सलमान को अपनी फिल्म की इस उपलब्धि से खुशी है, वहीं दूसरी ओर पाइरेटेड साइट्स पर अपनी फिल्म के स्ट्रीम होने से वे सख्त नाराज हैं. सलमान ने ट्वीट कर पाइरेसी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.
aajtak.in