Film Wrap: मीडिया को देख भागे रणवीर, महाकुंभ में कटरीना कैफ ने की स्वामी चिदानंद से मुलाकात

फिल्म रैप में पढ़ें सोमवार के दिन क्या खास रहा, अश्लील जोक्स केस में फंसे यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया ने फाइनली अपना स्टेटमेंट पुलिस को दिया. उनका वीडियो सामने आया जहां वो म्हापे में महाराष्ट्र साइबर ऑफिस से पुलिस स्टेशन निकलते दिखाई दिए. उनसे 4 घंटे तक पूछताछ चली.

Advertisement
फिल्म रैप: रणवीर इलाहबादिया, कटरीना कैफ फिल्म रैप: रणवीर इलाहबादिया, कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

फिल्म रैप में पढ़ें सोमवार के दिन क्या खास रहा, अश्लील जोक्स केस में फंसे यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया ने फाइनली अपना स्टेटमेंट पुलिस को दिया. उनका वीडियो सामने आया जहां वो म्हापे में महाराष्ट्र साइबर ऑफिस से  पुलिस स्टेशन निकलते दिखाई दिए. उनसे 4 घंटे तक पूछताछ चली. लेकिन कैमरामैन्स को बाहर खड़ा देख वो तेजी से भागते हुए गाड़ी में जाकर बैठ गए. उन्होंने चेहरे को मास्क से कवर भी किया हुआ था. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंची थीं. उन्होंने वहां स्वामी चिदानंद से मुलाकात की. उनकी तस्वीरें भी सामने आई.

Advertisement

फ्लाइट से स्कूल जाती थीं कॉमेड‍ियन कीकू शारदा की पत्नी, वजह जानकर चौंकीं अर्चना

एक्टर कॉमेडियन किकु शारदा की पत्नी प्रियंका शारदा के पास कई पासपोर्ट्स हैं. लेकिन ऐसा क्यों, वो इतना कहां ट्रैवल करती हैं?इसका जवाब खुद किकु और उनकी पत्नी ने अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में दिया, जिसे सुन सभी चौंक गए. अर्चना तो बोल पड़ीं कि ये मैं पहली बार सुन रही हूं. 

'छावा' ने दूसरे वीकेंड में बनाया बॉलीवुड का ये टॉप रिकॉर्ड, गदर 2-स्त्री 2 से आगे निकली विक्की कौशल की फिल्म

विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर एक और वीकेंड पूरा कर लिया है. एक नए वीकेंड में फिल्म ने फिर से थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटाई. शुक्रवार और शनिवार को तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छे जंप के साथ शानदार कमाई की ही. मगर असली कमाल तो संडे को हुआ जब भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के बावजूद 'छावा' के शोज के लिए थिएटर्स भरे रहे. 

Advertisement

मीड‍िया को देखकर भागे रणवीर इलाहबादिया, छ‍िपाया चेहरा, 4 घंटे चली पूछताछ

अश्लील जोक्स केस में फंसे यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया ने फाइनली अपना स्टेटमेंट पुलिस को दिया. उनका वीडियो सामने आया जहां वो म्हापे में महाराष्ट्र साइबर ऑफिस से  पुलिस स्टेशन निकलते दिखाई दिए. उनसे 4 घंटे तक पूछताछ चली. लेकिन कैमरामैन्स को बाहर खड़ा देख वो तेजी से भागते हुए गाड़ी में जाकर बैठ गए. उन्होंने चेहरे को मास्क से कवर भी किया हुआ था. 

सास संग महाकुंभ पहुंचीं कटरीना, स्वामी चिदानंद सरस्वती से मिलीं, बोलीं- लकी हूं...

बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ बेहद स्प्रिचुअल हैं. वो अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंचीं. उन्होंने वहां संतों से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया.

बाथरूम में घंटों ब‍िताते हैं ह‍िमेश रेशम‍िया, पत्नी ने खोली पोल, सिंगर रह गए हैरान

सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया इन दिनों अपनी फिल्म बैडएस रविकुमार को लेकर चर्चा में हैं. उनका खुद से ऑब्सेशन कितना है, ये फिल्म में भी दिखता है. वहीं उनकी पत्नी सोनिया ने भी इसकी पोल खोल दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement