Film Wrap: ये जवानी एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने रचाई शादी, रिया चक्रवर्ती बनीं Most Desirable Women

मनोरंजन जगत में शादियों का सिलसिला चल निकला है. यामी गौतम के बाद ये जवानी है दीवानी फेम एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने भी ब्याह रचा लिया है. वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती Most Desirable Women बन गई हैं. बता रहे हैं सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट जगत में क्या-क्या हुआ. पढ़िए हमारा फिल्म रैप.

Advertisement
एवलिन शर्मा, रिया चक्रवर्ती एवलिन शर्मा, रिया चक्रवर्ती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

मनोरंजन जगत में शादियों का सिलसिला चल निकला है. यामी गौतम के बाद ये जवानी है दीवानी फेम एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने भी ब्याह रचा लिया है. एवलिन शर्मा की शादी ऑस्ट्रेलिया में हुई है. वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती Most Desirable Women बन गई हैं. दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ पछाड़कर रिया ने इस लिस्ट में टॉप किया है. बता रहे हैं सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट जगत में क्या-क्या हुआ. पढ़िए हमारा फिल्म रैप.

Advertisement

ये जवानी है दीवानी फेम एवलिन शर्मा ने रचाई शादी, ब्लाइंड डेट पर पति से हुई थी मुलाकात

ये जवानी है दीवानी फेम एक्ट्रेस एवल‍िन शर्मा ने शादी कर ली है. एवल‍िन ने अपने हसबेंड डॉ. तुषान भ‍िंडी के साथ फोटो शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की है. एवल‍िन और तुषान ने ऑस्ट्रेल‍िया स्थ‍ित ब्र‍िसबेन में ये शादी की है. उनकी वेड‍िंग फोटो के बाद अब एवल‍िन को चारों ओर से बधाईयां मिल रही हैं. 

रात भर वीडियो कॉल ऑन करके सोती हैं श्वेता तिवारी, बताई वजह

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों केपटाउन में हैं. वो वहां शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग में बिजी हैं. श्वेता ने अपने करियर में काफी कुछ अचीव किया है. उनकी एक्टिंग भी काफी पसंद की जाती है. वहीं पर्सनल लाइफ में श्वेता दो बच्चों (पलक और रेयांश) की मां है. वो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाकर चलती हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटोज में आमिर खान को पहचानना मुश्किल, डबिंग स्टूडियो के बाहर आए नजर

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अब भले ही सोशल मीडिया से दूर हो चुके हैं और लाइम लाइट में कम नजर आते हैं मगर उनके फैंस को भी पता है कि उनकी अपीयरेंस की वैल्यू क्या है. आमिर खान देश के सबसे बड़े एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर एक्टर की कुछ लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल लग रहा है. 

'सुशांत जैसा होगा मोहित रैना का हाल' ये कहने वाली सारा के खिलाफ एक्टर ने दर्ज किया केस

देवो के देव महादेव फेम एक्टर मोहित रैना ने मुंबई के गोरेगांव पुलि‍स स्टेशन में चार लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कारवाया है. कुछ दिन पहले उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और वेब सीरीज के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मशहूर हुए अभिनेता मोहित रैना को लेकर एक चौंकाने वाला दावा सोशल मीडिया पर किया गया था.

दीपिका-दिशा को पीछे छोड़कर Most Desirable Women लिस्ट में टॉप पर रिया चक्रवर्ती

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती काफी खबरों में आ गई थीं. वो स्पॉटलाइट में बनी रहीं. अब रिया चक्रवर्ती ने द टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल वुमेन 2020 में टॉप किया है. इस लिस्ट में हर क्षेत्र की वुमेन को शामिल किया गया है. इस लिस्ट में उन लोगों को रखा गया है जिन्होंने पिछले एक साल में छाप छोड़ी है और दिल जीता है. रिया ने दीपिका पादुकोण-दिशा पाटनी-कटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement