Film Wrap: करोड़ों के घर में शिफ्ट हुए देबिना-गुरमीत, पापा बनने वाले हैं 'छावा' के कवि कलश

बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया के सितारों के लिए 1 मई, गुरुवार का दिन बड़ा रहा. इस दिन सिनेमाघरों में फिल्म 'रेड 2' और 'द भूतनी' रिलीज हुई. वहीं एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और उनके पति गुरमीत चौधरी नए और आलीशान घर में शिफ्ट हुए. फिल्म रैप में पढ़ें आज के दिन की बड़ी खबरें.

Advertisement
देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, विनीत कुमार सिंह, रुचिरा घोरमरे देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, विनीत कुमार सिंह, रुचिरा घोरमरे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया के सितारों के लिए 1 मई, गुरुवार का दिन बड़ा रहा. इस दिन सिनेमाघरों में फिल्म 'रेड 2' और 'द भूतनी' रिलीज हुई. तो वहीं बिग बॉस 17 फेम अनुराग डोबाल ने शादी रचा ली. और एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और उनके पति गुरमीत चौधरी नए और आलीशान घर में शिफ्ट हुए. फिल्म रैप में पढ़ें आज के दिन की बड़ी खबरें.

Advertisement

पिता बनने वाले हैं 'छावा' वाले विनीत कुमार सिंह, पत्नी संग शेयर की बेबी बंप वाली PHOTOS

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' और सनी देओल की 'जाट' से फेमस हो चुके एक्टर विनीत कुमार सिंह जल्द अपने घर एक नए मेहमान का स्वागत करने वाले हैं.

करोड़पति यूट्यूबर अनुराग डोबाल ने की शादी, लाल जोड़े में सजी दुल्हन, वेडिंग फोटो वायरल

बिग बॉस 17 फेम अनुराग डोबाल यानी यूके राइडर ने शादी कर ली है. उन्होंने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ऋतिका चौहान संग फेरे लिए हैं.

करोड़ों के घर में शिफ्ट हुए देबीना-गुरमीत, बेटियों संग किया गृहप्रवेश, दिखाई आशियाने की झलक

देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी आखिरकार अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. सवा 2 साल के बाद उन्होंने अपने पुराने घर को छोड़ा है.

Raid 2 Review: अमय पटनायक की धमाकेदार वापसी में हैं तगड़े ट्विस्ट, देखकर आ जाएगा मजा

Advertisement

हर अच्छी फिल्म को दोबारा देखने में दर्शकों को मजा आता ही है. साथ ही वह चाहते हैं कि इन अच्छी फिल्मों का नया पार्ट भी बने. इसी चीज को देखते हुए 'रेड 2' का ऐलान किया था. अब दर्शकों इंतजार खत्म हो गया है और 'रेड 2' रिलीज हो गई है. अगर आप भी ये फिल्म देखने जा रहे हैं तो पहले हमारा रिव्यू पढ़ लीजिए.

नेहा कक्कड़ की पकड़ी गई चोरी तो बोलीं- तेरे ग‍िरने के पीछे अपना होगा...

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' और सनी देओल की 'जाट' से फेमस हो चुके एक्टर विनीत कुमार सिंह जल्द अपने घर एक नए मेहमान का स्वागत करने वाले हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement