Film Wrap: चक्रवात से फिल्मों के सेट्स खराब, श्वेता को मिला एक्स पति का सपोर्ट 

कोरोना वायरस की वजह से फिल्म इंडस्ट्री मार झेल ही रही थी कि अब Tauktae चक्रवात से भी तबाही मचानी शुरू कर दी है. खबर है कि इस चक्रवात की वजह से कई फिल्मों के सेट्स टूट-फूट गए हैं. इसमें सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का सेट भी शामिल है. दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के सपोर्ट में उनके एक्स पति राजा चौधरी आए हैं. श्वेता और उनके पति अभिनव कोहली के बीच मनमुटाव चल रहे हैं, जिनपर राजा ने अपनी राय देते हुए एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है. हम बता रहे हैं गुरूवार के दिन क्या-क्या एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में है.

Advertisement
अरिजीत सिंह और श्वेता तिवारी अरिजीत सिंह और श्वेता तिवारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से फिल्म इंडस्ट्री मार झेल ही रही थी कि अब Tauktae चक्रवात से भी तबाही मचानी शुरू कर दी है. खबर है कि इस चक्रवात की वजह से कई फिल्मों के सेट्स टूट-फूट गए हैं. इसमें सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का सेट भी शामिल है. दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के सपोर्ट में उनके एक्स पति राजा चौधरी आए हैं. श्वेता और उनके पति अभिनव कोहली के बीच मनमुटाव चल रहे हैं, जिनपर राजा ने अपनी राय देते हुए एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है. हम बता रहे हैं गुरूवार के दिन क्या-क्या एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में है. 

Advertisement

सिंगर अरिजीत सिंह की मां का निधन, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चल रहा था इलाज

सिंगर अरिजीत सिंह की मां का निधन हो गया है. वो बीते कुछ दिनों से कोलकाता के हॉस्पिटल में एडमिट थीं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो कुछ दिनों से ECMO पर थीं और उनकी हालत क्रिटिकल थी. गुरुवार सुबह 11 बजे उनकी मौत हो गई. अरिजीत सिंह अपनी मां के काफी करीब थे.

Tauktae ने तबाह किए सलमान, आलिया, अजय की फिल्मों के सेट, हुआ भारी नुकसान

मुंबई में आए ताउते चक्रवाती तूफान ने तबाही मचाई हुई है. लगातार बारिश और तेज हवाओं से लोगों के घर और वाहन के साथ फिल्म और टीवी सीरियल्स के सेट को नुकसान पहुंच रहा है. खासकर वे सेट्स खराब हो रहे हैं जो बाहरी इलाके में बनाए गए थे. संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी', सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' और बोनी कपूर की फिल्म 'मैदान' का सेट पूरी तरह नष्ट हो चुका है. यह सभी फिल्म सेट्स एक जंगल के नजदीक बनाए गए थे. तेज हवा के कारण पेड़ टूटकर गिरे, जिसकी वजह से सेट्स को भी नुकसान झेलना पड़ा है. लॉकडाउन के कारण वहां अभी तो शूटिंग नहीं चल रही थी. किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची है. 

Advertisement

श्वेता के सपोर्ट में एक्स हसबैंड राजा, अभिनव बोले- पहले उन्होंने झेला, अब मैं झेल रहा

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के पारिवारिक कलह में अब श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी की भी एंट्री हो चुकी है. एक तरफ जहां राजा चौधरी, श्वेता तिवारी के बचाव में उतरे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने यह भी कहा है कि श्वेता को अभिनव को उनके बच्चों से मिलने देना चाहिए, क्योंकि वह रेयांश के पिता हैं. राजा चौधरी के इस बयान के बाद जब आजतक ने इस बारे में अभिनव कोहली से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं राजा चौधरी के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा, क्योंकि आज मैं जिस तरह की मानसिक प्रताड़ना से गुजरा रहा हूं, राजा चौधरी कई साल पहले उसी तरह की प्रताड़ना से गुजर चुके हैं.

ये है मनोज बाजपेयी की फैमिली मेन 2 के शानदार कास्ट, जानें एक्टर्स की डिटेल

मनोज बाजपेयी द फैमिली मैन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस सीरीज में कई फेमस स्टार्स जैसे शरद केलकर, प्रियमणि, सामंथा अक्किनेनी सन्नी हिंदुजा जैसे सितारे हैं.सबसे पहले बात करते हैं मनोज बाजपेयी की. मनोज बायपेयी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. उन्हें अपने काम के लिए नेशनल अवॉर्ड, फिल्म फेयर अवॉर्ड, एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड मिल चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. सत्या, प्रेम कथा, शूल, फिजा, पिंजर, वीर जारा, राजनीति, ट्रैफिक, सरकार 3, मिसिंग, सूरज पर मंगल भारी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.    

Advertisement

डेटिंग एप पर अनुराग कश्यप की बेटी की बॉयफ्रेंड से हुई मुलाकात, बताया कैसा था पहला KISS

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो में बॉयफ्रेंड संग पहली मुलाकात और किस के बारे में बताया. उनका कहना था कि पहला किस उनके लिए कितना अजीब रहा. बता दें कि आलिया कश्यप इस समय शेन ग्रेगवॉ को डेट कर रही हैं. आलिया की इनसे मुलाकात डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. आलिया ने इस बात की जानकारी अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट कर फैन्स को दी. इसमें उन्हें शेन संग रिलेशनशिप पर बात करते भी देखा जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement