Film Wrap: बिपाशा बसु ने प्रतीक को बताया BB15 विनर, पुष्पा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन मनोरंजन जगत में क्या रहा खास. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. वहीं बिपाश बासु ने प्रतीक सहजपाल को बिग बॉस 15 का विनर बताया है.

Advertisement
प्रतीक सहजपाल, अल्लू अर्जुन प्रतीक सहजपाल, अल्लू अर्जुन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन मनोरंजन जगत में क्या रहा खास. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. वहीं बिपाश बासु ने प्रतीक सहजपाल को बिग बॉस 15 का विनर बताया है. बिपाशा के इस कमेंट से प्रतीक काफी खुश नजर आये. दूसरी ओर मौनी रॉय भी शादी के बाद ससुराल पहुंच चुकी हैं. 

Advertisement

Puspa Box Office Collection: तोड़े सारे रिकॉर्ड, हिंदी वर्जन 100 करोड़ क्लब में शामिल

लॉकडाउन के इस दौर में जहां सभी फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज को लेकर संशय में हैं, तो वहीं साउथ फिल्म पुष्पा: द राइज ने यह साबित कर दिया है कि कंटेंट में दम हो, तो वो किसी भी परिस्थिती में अपना जमीन तलाश ही लेती है. अपनी रिलीज के बाद से ही 'पुष्पा: द राइज' रातों-रात चर्चा का विषय बन गई है. अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज के किरदार को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है. 

 शादी के बाद खास अंदाज में हुआ Mouni Roy का गृह-प्रवेश, अंगूठी ढूंढने की रस्म में पति को दी मात

न्यूली मैरिड कपल मौनी रॉय और सूरज नांबियार एक दूसरे संग खूबसूरत टाइम स्पेंड कर रहे हैं.  गोवा में अपनी इंटीमेट वेडिंग के बाद दोनों अब मुंबई लौट आए हैं. घर आने के बाद मौनी की खास अंदाज में गृह प्रवेश की रस्म हुई, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं.

Advertisement

Bipasha Basu ने बताया BB15 का विनर तो खुशी से झूम उठे Pratik Sehajpal, लिखा- ये बहुत मायने रखता है

प्रतीक सहजपाल भले ही बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से एक कदम पीछे रह गए, लेकिन लोगों में दिलों में उन्होंने खास जगह बना ली है. बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश हैं, लेकिन सबसे ज्यादा प्यार और सपोर्ट प्रतीक सहजपाल को मिल रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक ज्यादातर लोग प्रतीक को ही अपना विनर बता रहे हैं. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु का नाम भी जुड़ गया है. बिपाशा ने प्रतीक के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है.

Disha Patani ने की जबरदस्त बैकफ्लिप, देखकर उड़े Tiger Shroff के होश, VIDEO

बॉलीवुड में सेलेब्स को अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान देना होता है. लेकिन कुछ एक्टर्स खुद को फिट रखने में दो कदम आगे हैं. ऐसे सेलेब्स में दिशा पाटनी का नाम भी आता है. दिशा अपने फिटनेस रूटीन को तो फॉलो करती ही हैं. साथ ही उन्हें नई चीजें सीखने का भी शौक है. अब दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह फ्लिप्स करती और नजर आ रही हैं.

Bigg Boss 15 में मिली हार से टूटा Karan Kundrra का दिल, लिखा- बहुत सी चीजों से विश्वास उठ गया

Advertisement

हार कर जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं! ये लाइन टेलीविजन इंडस्ट्री के बैड बॉय करण कुंद्रा पर काफी सटीक बैठती है. करण कुंद्रा भले ही बिग बॉस 15 के विनर नहीं बन पाये. पर उन्होंने कई रिश्ते और दिल जरूर जीत लिये हैं. शो में करण कुंद्रा ने न सिर्फ उमर के साथ अपनी दोस्ती साबित करी, बल्कि वो एक स्ट्रांग प्लेयर बन कर भी सामने आये. पर शायद इस सीजन की ट्रॉफी उनकी किस्मत में नहीं थी. करण की हार से सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि वो भी निराश हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement