शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने एक बड़ा कदम उठाया है. एक्टर ने तमिल स्टंटमैन राजू की मौत के बाद देशभर के स्टंटमैन्स के लिए इंश्योरेंस कराने का फैसला लिया है. इसके अलावा KBC 17 के लिए अमिताभ को तगड़ी फीस मिली है, उन्होंने सलमान को पीछे छोड़ दिया. वहीं एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपने कैंसर के दिनों को याद किया है. वहीं फिल्म रामायणम् के सेट से रणबीर और रवि दुबे की फोटो सामने आई है.
इंडस्ट्री में स्टंट आर्टिस्ट्स की सुरक्षा के लिए अक्षय कुमार का बड़ा फैसला, 700 स्टंटमैन्स का कराया इंश्योरेंस
हाल ही में तमिल फिल्म के सेट पर स्टंटमैन राजू की दर्दनाक मौत हुई जिसके बाद उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे. अब बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने करीब 700 स्टंटमैन की जिंदगी को सुरक्षित करने और उन्हें सही मदद देने के लिए उनका इंश्योरेंस कराया है.
KBC 17 के लिए अमिताभ को मिली तगड़ी फीस, सलमान को छोड़ा पीछे, बने हाईएस्ट पेड होस्ट!
अमिताभ बच्चन जल्द टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन लेकर आ रहे हैं. फैंस के बीच क्विज शो को लेकर एक्साइटमेंट है. लेकिन क्या आप जानते हैं टीवी शो होस्ट करने के लिए बिग बी कितनी तगड़ी फीस मिली हैं.
'कैंसर हुआ तो लगा मर जाऊंगी', मनीषा कोइराला ने बताया कैसे सहा दर्द
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़कर मौत को मात देकर वापस लौटी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इसे लेकर बात की हैं.
'विश्व विजय है राम...', साथ दिखे रवि-रणबीर कपूर, सेट से सामने आई तस्वीर
एक्टर रवि दुबे ने फिल्म 'रामायणम्' में भगवान राम का रोल प्ले कर रहे एक्टर रणबीर कपूर और फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी के साथ फोटो शेयर की है.
करोड़पति यूट्यूबर के प्यार में सलमान की हीरोइन? दिखी केमिस्ट्री, फैंस बोले-शादी कब है?
करोड़पति यूट्यूबर आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली अवराम की डेटिंग की चर्चा इस समय जोरों-शोरों से हो रही है. हाल ही में दोनों की केमिस्ट्री देखी गई. जिसके बाद फैंस पूछ रहे हैं कि शादी कब है?
aajtak.in