गुरूवार का दिन एंटरटेनमेंट जगत के लिए मसाले भरा हुआ था. किसानों के आन्दोलन को लेकर कंगना रनौत की कही बात ने दिलजीत दोसांझ को नाराज कर दिया, जिसके चलते ट्विटर पर दोनों की खूब बहस हुई. कंगना ने दिलजीत को चमचा कहा तो दिलजीत ने भी कंगना को खूब करारे जवाब दिए. बॉलीवुड के सेलेब्स भी इस लड़ाई में दिलजीत का साथ देते नजर आए. वहीं आज एक बुरी खबर भी सुनने को मिली. आइये आपको बताएं गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट जगत में क्या-क्या हुआ.
दिलजीत से बोलीं कंगना- उछल मत, तेरे जैसों की चमची नहीं, सिंगर ने दिया करारा जवाब
देश की राजधानी दिल्ली में जब से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है, एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रख रही हैं. वे इतनी ज्यादा सक्रिय हो गई हैं कि उनके कई ट्वीट पर अब बवाल होने लगा है. कंगना ने हाल ही में किए एक ट्वीट में शाहीन बाग वाली दादी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी. पहले तो उन्होंने दावा किया कि वो दादी किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुईं और बाद में उन्होंने कह दिया कि ये 100 रुपये के लिए कहीं भी आ जा सकती हैं. बाद में एक्ट्रेस ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था. लेकिन क्योंकि तीर तो कमान से निकाल चुका था, इसलिए कंगना के उस ट्वीट पर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कंगना के दावों को गलत बताते हुए एक वीडियो शेयर किया.
कटरीना की बहन के फैन हुए सलमान खान, नया गाना देख बोले- अरे वाह
फिल्म इंडस्ट्री की कटरीना कैफ बॉलीवुड का एक जाना माना चेहरा हैं. उन्होंने अपने किरदार से फैंस के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है. कटरीना अकसर अपनी खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में रहती है. कटरीना कैफ की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं. अब उनकी बहन इजाबेल कैफ (Isabelle Kaif) भी इस इंडस्ट्री में कदम रख चुकीं हैं. उन्होंने एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो से डेब्यू किया है. उनके इस गाने का नाम 'माशाल्लाह' हैं जो अब लाॅॅॅन्च गया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप को बता दें इसाबेल अपनी बहन कटरीना की कार्बन कॉपी हैं.
वेंटीलेटर सपोर्ट पर एक्टर शिवकुमार, CINTAA ने सलमान-अक्षय-अमिताभ से मांगी मदद
साल 2020 कई लोगों के लिए परेशानी भरा रहा है. ऐसे में कई एक्टर्स ने भी अपनी नौकरी गंवाई है तो कई आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. ऐसे ही एक एक्टर हैं शिवकुमार वर्मा. एक्टर और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) के सदस्य शिवकुमार वर्मा क्रॉनिक ऑबस्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिजीज (CODP) से जूझ रहे हैं. यह एक तरह की फेंफड़ों की बीमारी है. बताया जा रहा है कि शिवकुमार की हालत नाजुक है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. खबर ये भी हैं कि शिवकुमार और उनका परिवार एक्टर के इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं.
कुली नं 1 का पहला गाना रिलीज, पार्टी नंबर 'तेरी भाभी' पर वरुण-सारा का डांस
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'कुली नं 1' का पहला गाना 'तेरी भाभी' गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है. गाने के लिरिक्स हों या म्यूजिक इसे काफी हद तक वही 90 के दशक वाला फील देने की पूरी कोशिश की गई है. डांस स्टेप और एक्सप्रेशन्स के मामले में वरुण भी कहीं न कहीं गोविंदा की तरह परफॉर्म करने की कोशिश करते नजर आए.
BB: एविक्ट होने के बाद फिर एंट्री मारेंगे अली गोनी, जैस्मिन के लिए खुशखबरी?
बिग बॉस सीजन में 14 में दर्शकों को बांधकर रखने का सिर्फ एक ही मंत्रा है- लगातार सीन पलटते रहें. कभी अचानक से फिनाले का ऐलान कर दें तो कभी कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री का इंतजाम. अब अपनी इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए फिर बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. बताया जा रहा है कि जिस अली गोनी को फिनाले से ठीक पहले बेघर होना पड़ा था, अब उनकी दोबारा एंट्री हो सकती है.
गौहर खान से 12 साल छोटे हैं होने वाले पति जैद दरबार? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
एक्ट्रेस गौहर खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ क्रिसमस के दिन (25 दिसंबर) शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. गौहर ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए हाल ही में शादी की तारीख का ऐलान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए किया है. दोनों की उम्र के फासले को लेकर कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर चलती रही हैं जिसके बारे में खुद गौहर ने सफाई दी है.
aajtak.in