बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर मचअवेटेड फिल्मों में शुमार हैं. मूवी अगले साल 7 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म का गाना नाचो नाचो रिलीज हो गया है. लिरिकल म्यूजिक वीडियो में रामचरण और जूनियर एनटीआर अपने डांसिंग स्किल्स दिखा रहे हैं.
RRR का मास एंथम नाचो नाचो रिलीज
ये गाना रिलीज होते ही छा गया है. कैची बीट्स, हाई ऑन एनर्जी सॉन्ग फैंस को झूमने को मजबूर कर रहा है. नाचो नाचो को विशाल मिश्रा, Rahul Sipligunj ने गाया है. गाने को प्रेम Rakshith ने कोरियोग्राफ किया है. राम चरण ने इस गाने को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि वे नाचो नाचो के मास बीट्स पर डांस किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. जूनियर एनटीआर और राम चरण के बीच डांसिंग जुगलबंदी देखने लायक है. एक स्क्रीन पर दो सुपरस्टार्स को देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है.
प्रेग्नेंट हैं Evelyn Sharma, बेटे को जन्म देंगी या बेटी को? डिलीवरी से पहले हुआ खुलासा
देखें गाना...
फिल्म के इस गाने ने फैंस की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है. आरआरआर की कहानी 1920 एरा पर बेस्ड है. इसमें स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी Seetharamaraju की कहानी को दिखाया गया है. राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं. राजामौली की इस फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, ओलिविया मौरिस अहम रोल में नजर आएंगे. पिछले दिनों फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. टीजर देखकर फिल्म की भव्यता का साफ पता चलता है.
Bigg Boss 15: Afsana Khan के पैनिक अटैक पर Rashami Desai ने किया रिएक्ट, बोलीं- कोई दूध का धुला नहीं
बाहुबली के बाद राजामौली आरआरआर के साथ वापसी कर रहे हैं. ये बिग बजट फिल्म है, इसकी कुल लागत 450 करोड़ बताई जा रही है. बाहुबली ने देश विदेश में ताबड़तोड़ कमाई की थी. फैंस को आरआरआर से काफी उम्मीदें हैं. आरआरआर को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. देखना होगा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली के रिकॉर्ड को पछाड़ पाती है या नहीं.
aajtak.in