Advertisement

Entertainment News Live: महीनों बाद खुले थियेटर्स, ये BB कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 अक्टूबर 2020, 11:49 PM IST

जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या है खास. आज से सिनेमाघर फिर से खुल गए हैं. कई मूवीज को री-रिलीज किया जा रहा है. बिग बॉस 14 को लेकर बज बना हुआ है. बीते एपिसोड में उन कंटेस्टेंट्स के नामों का ऐलान हुआ जो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के म्यूजिक वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर फिर से सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने वापसी की है. उन्होंने लौटने के बाद भाई सुशांत का एक वीडियो भी शेयर किया है.

सलमान खान

हाइलाइट्स

  • बिग बॉस 14 में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है
  • सिंगर नेहा कक्कड़ अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में
  • श्वेता सिंह कार्ति ने भाई सुशांत को फिर किया याद
  • आज से सिनेमाहॉल खुल गए हैं, कई फिल्में री-रिलीज होंगी
11:49 PM (5 वर्ष पहले)

क्या शिवसेना जॉइन करने वाली हैं ऋचा चड्ढा?

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऋचा ने हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष से मानहानि के केस को जीता है. अब ऋचा चड्ढा राजनीति जॉइन करने को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. असल में एक ट्विटर यूजर्स ने ऋचा ने पूछा कि क्या वे महाराष्ट्र की रूलिंग पार्टी शिवसेना को कोइन कर रही है?

11:49 PM (5 वर्ष पहले)

केबीसी में पूछा अमिताभ की फिल्म पर सवाल

Posted by :- pallavi

मध्यप्रदेश से आई कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन की फिल्म से जुड़े सवाल का ही जवाब नहीं दे पाईं. अमिताभ बच्चन ने केबीसी में 80 हजार रुपयों के लिए कंटेस्टेंट को एक ऑडियो क्लिप सुनाया. ये ऑडियो क्लिप 'जहां चार यार मिल जाएं' गाने का था.

सवाल था: ऑडियो क्लिप से पहचानें ये गाना किस फिल्म का है?
ऑप्शन्स थे- याराना, लावारिस, कुली, शराबी. 

कंटेस्टेंट को इस सवाल का जवाब नहीं आता था तो उन्होंने वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त से जवाब मांगा लेकिन दोस्त को भी जवाब नहीं पता था. इसके बाद महिला कंटेस्टेंट ने एक और लाइफ लाइन फ्लिप द क्वेश्चन ली. इसमें सवाल को बदल दिया जाता है.

11:32 PM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन में अमिताभ ने किए घर के काम, बताया कौन सा काम नहीं आता

Posted by :- Puneet Parashar

कौन बनेगा करोड़पति के गुरुवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर क्या-क्या चीजें की हैं. हॉटसीट पर बैठीं मध्य प्रदेश से आईं कंटेस्टेंट आकांक्षा पांडे के साथ खेल को खेलते हुए ये भी बताया कि उन्हें घर का कौन सा काम करना नहीं पसंद है.

8:44 PM (5 वर्ष पहले)

400 करोड़़ के बजट में बनेगी प्रभास की आदिपुरुष?

Posted by :- pallavi

इस फिल्म के किरदारों की बता करें तो आदिपुरुष एक पौराणिक कहानी है, जिसमें प्रभास भगवान राम, सैफ अली खान, लंकेश (रावण) और अजय देवगन भगवान शिव का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. एक बढ़िया कहानी और कास्ट के साथ बनने वाली फिल्म के बजट का भारी-भरकम होना तो बनता है. अब खबरों की माने तो डायरेक्टर ओम राउत फिल्म आदिपुरुष को 400 करोड़ में बनाने की तैयारी कर रहे हैं. 

Advertisement
8:07 PM (5 वर्ष पहले)

छोटे से एक्सीडेंट का शिकार हुए रणवीर सिंह, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्टर रणवीर गुरुवार को मुंबई में एक छोटे से एक्सीडेंट का शिकार हो गए. इस दुर्घटना में न तो उन्हें और न ही उनकी गाड़ी को कोई खास नुकसान हुआ, लेकिन पैपराजी को उनकी कुछ और नई तस्वीरें खींचने का मौका जरूर मिल गया. ये तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमें रणवीर एक्सीडेंट के बाद अपनी गाड़ी की हालत देखते नजर आ रहे हैं.

7:56 PM (5 वर्ष पहले)

ड्रैकुला स्माइल मास्क पहने दिखीं अदा शर्मा

Posted by :- pallavi

हाल ही में अदा शर्मा मुंबई के पाली हिल में नजर आईं. इस मौके पर उनका लुक देखने वाला था. अदा ने काफी फंकी मास्क पहना था, जिसके साथ उन्होंने पैपराजी को ढेरों पोज भी दिए. इस मास्क पर ड्रैकुला का हंसता हुआ मुंह का हुआ है, जो काफी अच्छा लग रहा है. 

7:56 PM (5 वर्ष पहले)

नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर लगाई अजीब फोटो

Posted by :- pallavi

नोरा फतेही ने अपनी प्रोफाइल फोटो में एक रोबॉटिक स्ट्रक्चर की फोटो लगाई है. ये स्ट्रक्चर एक लड़की का है. साथ ही उनकी इंस्टाग्राम बायो में भी कुछ अजब सा लिखा हुआ है. उन्होंने Obbdi Nfsj Sboj 20.10.20 को अपनी बायो में लिखा हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर Obbdi Nfsj Sboj 20.10.20 रख दिया है और नोरा की प्रोफाइल फोटो को अपनी प्रोफाइल फोटो के तौर पर लगाया हुआ है. ऐसे में क्या ये किसी नई म्यूजिक वीडियो के आने का संकेत है? लगता तो कुछ ऐसा ही है. 

 
5:58 PM (5 वर्ष पहले)

अली ने बताया कैसे हैं एक्स गर्लफ्रेंड नताशा संग रिश्ते, शादी के बाद कायम है दोस्ती?

Posted by :- Puneet Parashar

टीवी एक्टर अली गोनी और नताशा स्टैनकोविक के बीच काफी करीबियां रही हैं. हालांकि अब दोनों के रास्ते जुदा हो चुके हैं लेकिन अली गोनी का कहना है कि उनके और नताशा के बीच बहुत ज्यादा दूरियां नहीं हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले अली अक्सर नताशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके बच्चे या हार्दिक से जुड़ी बातों पर प्रतिक्रिया देते रहते हैं.

5:52 PM (5 वर्ष पहले)

गुंजन सक्सेना ने किया पंजा लड़ाने वाले सीन के सही में होने से इनकार

Posted by :- pallavi

गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल फिल्म को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल किए गए अपने जवाब में गुंजन सक्सेना ने कहा कि फिल्म में जो आर्मी ऑफिसर के साथ आर्म रेसलिंग वाला सीन दिखाया गया है, वैसा उनके साथ इंडियन एयरफोर्स में कभी नहीं हुआ. दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने गुंजन सक्सेना से पिछली सुनवाई में पूछा था कि क्या फिल्म में जो कुछ दिखाया गया है क्या वो सही है? और क्या उसको दिखाने से पहले फिल्म निर्माताओ ने इसकी इजाजत उसने ली थी? इसके जवाब में गुंजन ने कोर्ट को दिए अपने हलफनामे में कहा है कि फिल्म में कुछ सीन ऐसे है जो उनके साथ नहीं हुए. मसलन एयरफोर्स ऑफिसर द्वारा उनके साथ पंजा लड़ाने वाला दृश्य जो फिल्म में दिखाया गया है, वो एयरफोर्स में पायलट रहते हुए उनके साथ कभी नहीं हुआ.

Advertisement
4:40 PM (5 वर्ष पहले)

कब शादी कर रहे हैं सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल? कपल ने लाइव सेशन में दिया जवाब

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक इंस्टा लाइव सेशन किया जिसमें वह सीधे तौर पर अपने फैन्स से रूबरू हुईं. सुष्मिता ने अपने फैन्स के उन तमाम सवालों के जवाब दिए जिनमें से कई उन तक शायद नहीं पहुंच पाते हैं. इस लाइव सेशन में सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी उनके साथ थे जिसने इस सेशन को और भी दिलचस्प बना दिया.

4:39 PM (5 वर्ष पहले)

एक्ट्रेस सीमा देव को हुआ अल्जाइमर, अमिताभ-राजेश खन्ना संग कर चुकीं काम

Posted by :- Puneet Parashar

मराठी और बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस सीमा देव अल्जाइमर्स डिसीज से जूंझ रही हैं. उनके बेटे, एक्टर अचिंक्या देव ने ये बात अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बताई है. उन्होंने अपने फैन्स से अपील की है कि वह उनकी मां की सेहत की बेहतरी के लिए ईश्वर से दुआ करें. उनके इस ट्वीट को फैन्स ने काफी रीट्वीट किया है और उनकी कमेंट बॉक्स में उनकी मां की अच्छी सेहत के लिए दुआएं हैं.

3:58 PM (5 वर्ष पहले)

कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस की बिग बॉस में होगी एंट्री

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस 14 में जल्द वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है. इनमें से एक नाम जो सामने आया है वो है कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस नैना सिंह का. नैना बिग बॉस में अपना दमखम दिखाएंगी. अभी तक बिग बॉस हाउस में जितने भी कंटेस्टेंट्स आए हैं, उनमें निक्की तंबोली सबसे स्ट्रॉन्ग दिखी हैं. नैना को देख लगता है कि वे निक्की तंबोली को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे सकती हैं. 

3:55 PM (5 वर्ष पहले)

रणदीप हुड्डा-इलियाना का नया प्रोजेक्ट 

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज और रणदीप हुड्डा नए प्रोजेक्ट के लिए साथ आने जा रहे हैं.  वो दोनों बलविंदर सिंह जुनेजा की फिल्म अनफेयर एंड लवली में दिखेंगे. एक्ट्रेस इलियाना ने इस नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है. खबरें हैं कि ये फिल्म नवंबर 2020 में फ्लोर पर जाएगी. इलियाना ने अपनी और रणदीप की फोटो शेयर करते हुए लिखा- कभी सोचा है कि हीरो को हमेशा हीरोइन के गोरे-गोरे गाल ही क्यों खूबसूरत लगते हैं? खैर, ये सोच हुई पुरानी अब समय है #UnfairNLovely 😉 का. मुबारकां के बाद बलविंदर सिंह के साथ री-यूनाइट होकर और रणदीप हुड्डा के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं.   

3:54 PM (5 वर्ष पहले)

'खुशनसीब हूं की साल 2020 मेरे लिए बहुत ही लकी साबित हुआ': रति

Posted by :- Monika Gupta

आजतक के साथ खास बातचीत में रति पांडे ने बताया कि वो पहली बार किसी सीरियल में किसी किरदार को रिप्लेस कर रही हैं. उन्होंने कहा, "ये किरदार बहुत अच्छा है, शो बहुत अच्छा है, टीम बहुत अच्छी है. मैं बहुत खुशनसीब हूं की साल 2020 मेरे लिए बहुत ही लकी साबित हुआ है. किरदार को रिप्लेस करने में डर तो नहीं लग रहा है पर हां मैं थोड़ी शंकित हो जाती हूं. कुछ चीज़ों को लेकर. जैसे कम्पेरिज़न होगा, लोग 10 तरह की बातें करेंगे, फिर मैंने सोंचा की इससे कुछ फायदा नहीं है, मायने भी नहीं रखता. क्योंकि जो मायने रखता है वो है किरदार और शो का कंटेंट.'' 
 

Advertisement
3:45 PM (5 वर्ष पहले)

मानहानि मामले में ऋचा ने पायल से क्यों नहीं लिया हर्जाना?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

ये सवाल सभी के मन में है कि आखिर ऋचा चड्ढा ने पायल घोष से किसी भी तरह का हर्जाना क्यों नहीं लिया. जब उन्होंने पायल पर 1.1 करोड़ रुपये का मानहानि केस ठोका था, तो बाद में वे सिर्फ एक माफी से कैसे पिघल गईं. अब इस बारे में ऋचा चड्ढा ने जवाब दिया है. एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान ऋचा ने बताया है- कोर्ट ने ध्यान से सबकुछ देखा है. उन्हें पता है कि क्या गलत है और क्या सही. ये सिर्फ एक माफी नहीं थी बल्कि ये कोर्ट के सामने एक अंडरटेकिंग है जिसका महत्व बहुत ज्यादा होता है. शायद मेरे फैन्स और ज्यादा की उम्मीद कर रहे थे, लेकन ये लड़ाई कभी भी पैसों की नहीं थी, मेरे सम्मान की थी.

3:45 PM (5 वर्ष पहले)

बिहार चुनाव में उतरे सोनाक्षी सिन्हा के भाई, तस्वीरों में देखें फैमिली बॉन्ड

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कोरोना काल में देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य बिहार में चुनाव होने जा रहे हैं. इस बार चुनाव में कई ऐसे चेहरे भी देखने को मिल रहे हैं जो खुद तो ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, लेकिन उनके परिवार का एक रुतबा है. ऐसे ही नेता हैं शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा. कांग्रेस पार्टी ने लव सिन्हा को बिहार की बांकीपुर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. लव सिन्हा को राजनीति में तो कुछ खासा अनुभव नहीं है, लेकिन अपने पिता की राज्य में लोकप्रियता के दम पर वे भी चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. लव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनका परिवार तो सेलेब्स से भरा हुआ है. एक तरफ लेजेंड्री शत्रुघ्न सिन्हां खड़े हैं तो दूसरी तरफ उनकी बहन सोनाक्षी बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री हैं.

 

 

3:44 PM (5 वर्ष पहले)

भूमि पेडनेकर के नॉनवेज ना खाने के फैसले से खुश अनुष्का शर्मा

Posted by :- sudhanshu maheshwari

भूमि ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिख बताया था कि अब वे नॉनवेज खाना नहीं खाएंगी. वातावरण के प्रति काफी सचेत रहने वालीं भूमि ने अपने फैसले के बारे में विस्तार से बताया था. उन्होंने लिखा था- कई सालों से मैं शाकाहारी बनना चाहती थी, लेकिन आदत बदलना काफी मुश्किल होता है. क्लाइमेट वॉरियर संग मेरी जर्नी बेहतरीन रही और उसके बाद से ही मेरा मीट खाने का मन नहीं हुआ. मैं वैसे तो ज्यादा नॉनवेज नहीं खाती थी, लेकिन लॉकडाउन में मैंने फैसला ले लिया था. अब 6 महीने हो चुके हैं, मैं खुश हूं, और शारीरिक रूप से मजबूत महसूस कर रही हूं.
 

3:44 PM (5 वर्ष पहले)

सर्जरी के बाद बच्चा बोला सोनू सूद को गले लगाना है, मिला ये जवाब

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब सोनू सूद की वजह से एक छोटी बच्ची की जान बच गई है. जब परिवार की तरफ से सोनू सूद से एक बच्ची का ऑपरेशन करवाने की अपील की गई तो एक्टर ने बिना देरी उसको अस्पताल में भर्ती करवाया और उसका सफल ऑपरेशन हो पाया. अब जब बच्ची स्वस्थ है वो सोनू सूद से मिलना चाहती है. वो सोनू को गले लगाना चाहती है. ट्वीट में लिखा है- सर हमारी मदद करने के लिए शुक्रिया. मेरी बच्ची आपको गले लगाना चाहती है. उसकी सर्जरी करवाने के लिए शुक्रिया. क्या आपका पैर छू पाना संभव होगा. हमारे लिए आप भगवान से कम नहीं हैं.
 

3:40 PM (5 वर्ष पहले)

प्रतीक ने बताया, हर्षद मेहता का रोल करना कितना मुश्किल था

Posted by :- Hansa Koranga

स्कैम 1992 में हर्षद मेहता का किरदार गुजराती अभिनेता प्रतीक गांधी निभा रहे हैं. इस किरदार को लेकर उन्होंने कहा- इससे करना थोड़ा आसान था क्योंकि ये केस बहुत पॉपुलर और बड़ा था. जिसका बहुत सारा मैटीरियल आपको इंटरनेट पर भी मिल जायेगा. लेकिन इस किरदार को उतने ही ओरिजनल तरीके से पेश करना कठिन था. क्योंकि हर्षद मेहता के किरदार को हमें हीरो भी नहीं बनाना था और खलनायक भी नहीं दिखाना था. बस उनके सफर और उनकी बात को सिनेमा के माध्यम से पेश करने की कोशिश की. खास तौर पर उनका आत्मविश्वास और ये सोच जो आज तक किसी ने नहीं किया है वो काम मुझे करना है.

Advertisement
3:30 PM (5 वर्ष पहले)

ड्रग्स केस: रकुलप्रीत ने मीडिया के खिलाफ दर्ज करवाई थी याचिका, टली सुनवाई

Posted by :- pallavi

खबरों के मुताबिक, रकुलप्रीत सिंह ने मीडिया पर ड्रग मामले में उससे जुड़ी रिपोर्टिंग पर बैन लगाने के लिए याचिका दायर की थी. इस याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में NBA ने कहा कि उन्होंने 10 चैनल को रकुल की याचिका को रिप्रजेंटेशन के लिए भेजा है. हमें इस पर कुछ वक्त चाहिए. हमें 3 हफ्ते का समय दिया जाए.

3:24 PM (5 वर्ष पहले)

प्रेगनेंसी में करीना कपूर ने लाल सिंह चड्ढा का शूट किया पूरा,

Posted by :- pallavi

आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा को देखने का इंतजार जनता को शुरू से है. इस फिल्म के ऐलान के बाद से ही इसके नाम पर बज बना हुआ है. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के खुलने के बाद इस फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हुई थी और अब करीना कपूर खान ने इसकी शूटिंग को खत्म कर लिया है. 

2:40 PM (5 वर्ष पहले)

बॉयफ्रेंड अली फजल को ऋचा चड्ढा ने किया बर्थडे विश

Posted by :- Monika Gupta

एक्टर अली फजल 15 अक्टूबर को अपना बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर कई सेलेब्स ने उन्हें विश किया है. उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अली फजल को बर्थडे की विशेज दी हैं. ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर बर्थडे की बधाई में लिखा- गुड्डू, सोलमेट को हैप्पी बर्थडे. फोन उठाओ शॉट के बाद. ऋचा चड्ढा और अली फजल लंबे समय से रिश्ते में हैं. दोनों अप्रैल में शादी करने वाले थे, पर कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण दोनों ने अपना प्लान टाल दिया. कहा जा रहा है कि अब वे 2021 में शादी करेंगे. 

2:19 PM (5 वर्ष पहले)

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस की छापेमारी

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस ने छापेमारी की है. बेंगलुरु पुलिस के दो इंस्पेक्टर ने दोपहर 1 बजे छापेमारी की शुरुआत की. यह छापेमारी विवेक ओबरॉय के साले आदित्य अलवा के मामले में की जा रही है. बेंगलुरु पुलिस सर्च वारंट लेकर विवेक ओबरॉय के जुहू स्थित घर पर पहुंची है.

2:04 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना से बचाव के लिए प्र‍ियंका-निक रखते हैं खास ख्याल

Posted by :- Monika Gupta

प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस संग हैप्पली मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. कोरोना वायरस की इस महामारी के दौर में भी दोनों एक-दूसरे का पूरा ध्यान रख रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने इस समय का काफी अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया है. ETonline से बात करते हुए प्रियंका ने कहा- हम दोनों ने अपनी सुरक्षा का बहुत, बहुत ध्यान रखा. क्योंकि निक  Type 1 डायबिटिक हैं. और मुझे अस्थमा है. इसलिए, आप जानते हैं, हम इसे लेकर सुपर केयरफुल हैं कि हम किसके साथ बातचीत करते हैं और हम इसे कैसे करते हैं.    

Advertisement
1:54 PM (5 वर्ष पहले)

निजी समान पाने के लिए घरवालों ने नहीं छोड़ी कोई कसर

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 में घरवालों को अपने निजी समान को पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. सभी कंटेस्टेंट्स को डेली सिर्फ 7 समान लेने की परमिशन है. इसी के चलते घर में रोजाना हंगामा देखने को मिलता है. अब बिग बॉस फ्रेशर्स को एक अवसर देने वाले हैं, जिसमें घरवाले अपने निजी समान को परमानेंटली हासिल कर सकते हैं. टास्क में दो-दो फ्रेशर्स को बॉल्स को पाइप्स से गिरने के बाद दिए गए बास्केट में इकट्ठा करना है. बजर बज ने तक जिस बास्केट में ज्यादा बॉल्स होंगी वो इस मुकाबले का विजेता होगा. टास्क में एजाज और राहुल के बीच धक्का-मुक्की भी हो जाती है. दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है. शहजाद अपनी बॉल्स को स्वीमिंग पूल में छुपा देते हैं. वहीं निशांत पेड़ पर चढ़कर बॉल्स छिपाते दिखे. पवित्रा और रुबीना में भी बॉल्स को लेकर खींचतान हुई. शहजाद और निशांत में भी धक्का मुक्की हुई, जिसमें निशांत गिर जाते हैं.

12:54 PM (5 वर्ष पहले)

सिद्धार्थ-हिना-गौहर के बाद होगी इन एक्स कंटेस्टेंट्स की एंट्री!

Posted by :- Hansa Koranga

खबरों के मुताबिक, सिद्धार्थ-हिना और गौहर के शो से निकलने के बाद तीन और तूफानी सीनियर्स की घर में एंट्री होगी. ये तीनों एक्स कंटेस्टेंट्स होंगे आसिम रियाज, गौतम गुलाटी और रश्मि देसाई. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही मालूम पड़ेगा. लेकिन गौतम गुलाटी का शो में आना तय है. अब ये देखना होगा कि वे गेस्ट बनकर शो में आएंगे या तूफानी सीनियर की भूमिका में. गौतम हिना-गौहर और सिद्धार्थ के साथ ही सीनियर बनकर आने वाले थे लेकिन बिजी वर्क शेड्यूल की वजह से वे ऐसा नहीं कर पाए.

11:59 AM (5 वर्ष पहले)

रुबीना ने LGBTQ समुदाय के लिए लिया स्टैंड

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 में नॉमिनेशन टास्क के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ. शो में टास्क के दौरान शहजाद और निशांत के बीच जबरदस्त झगड़ा होचा है. दोनों एक-दूसरे पर खूब चिल्लाते हैं. यहां तक कि एक-दूसरे को गाली भी देते हैं. निशांत और शहजाद बहुत गुस्से में रहते हैं. यहां तक कि वो एक-दूसरे को किन्नर भी बोलते हैं. रुबीना को ये बात अच्छी नहीं लगी कि उन लोगों ने इसे गाली के तौर पर बोला. रुबीना वहां आकर बोलती हैं- ये गाली नहीं होती है. रुबीना शहजाद से कहती हैं- शहजाद मैं चाहती हूं कि तुम पूरी कम्यूनिटी से माफी मांगों. मुझे बस माफी चाहिए. इसके बाद शहजाद हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं.
 

11:56 AM (5 वर्ष पहले)

तगड़ी प्लानिंंग के बावजूद हारी रुबीना की टीम

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस द्वारा इस हफ्ते दिए गए टास्क बीबी फार्म लैंड में रुबीना की टाम हार गई. हालांकि उनकी पूरी टीम ने ये टास्क जीतने की भरपूर कोशिश की. टास्क जीतने के लिए रुबीना ने आखिरी दांव भी खेला, उन्होंने ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल किया. बावजूद इसके रुबीना की टीम ये टास्क हार गई. पढ़ें पूरी रिपोर्ट... 


BB: नहीं काम आया रुबीना दिलैक का 'ब्रह्मास्त्र', टास्क में झेलनी पड़ी हार

11:52 AM (5 वर्ष पहले)

रुबीना-निक्की के बीच हुई लड़ाई

Posted by :- Hansa Koranga

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में रुबीना और निक्की के बीच जबरदस्त टशन देखने को मिला. दरअसल, रुबीना ने निक्की को सीनियर मानने से इंकार कर दिया है. रुबीना को निक्की का काम ना करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. रुबीना का कहना है कि निक्की घर की सदस्य है तो उन्हें घर का काम करना ही पड़ेगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच ठन गई है. लेकिन निक्की भी जिद पर उतर आई हैं. निक्की ने साफ कह दिया है कि वे बिल्कुल भी काम नहीं करेंगी चाहे कुछ भी हो जाए. उनसे काम करना असंभव है.

Advertisement
11:40 AM (5 वर्ष पहले)

सलमान ने की ICU में एडमिट फराज खान की मदद

Posted by :- Monika Gupta

पूर्व बॉलीवुड एक्टर फराज खान बेंगलुरु के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. उनकी कंडीशन क्रिटिकल है. फराज को ब्रेन इनफेक्शन और निमोनिया हुआ है. एक्टर सलमान खान फराज की मदद को आगे आए हैं. उन्होंने फराज के मेडिकल्स बिल्स दिए हैं. एक्ट्रेस और कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने ये जानकारी दी है.
 

9:47 AM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस: ये 5 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

Posted by :- Hansa Koranga

बीते एपिसोड में जीतने वाली टीम का ऐलान हुआ. ये टास्क एजाज की टीम A ने जीता. इसी के साथ टीम A के चारों सदस्यों को इम्यूनिटी मिल गई है. वे नॉमिनेशन से सुरक्षित हो गए हैं. वहीं टीम B के सदस्य रुबीना, दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन, जान कुमार सानू और शहजाद देओल नॉमिनेट हुए हैं. इस टास्क के दौरान काफी ज्यादा गहमागहमी हुई. कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई, गाली गलौच, धक्का मुक्की सब कुछ हुआ. 

9:46 AM (5 वर्ष पहले)

खत्म हो जाएगी एजाज-पवित्रा की दोस्ती?

Posted by :- Monika Gupta


बिग बॉस हर दिन नए इक्वेशन बनते और बिगड़ते हैं. शो में पवित्रा पुनिया और एजाज खान की दोस्ती की शुरुआत ही हुई थी कि उसमें नॉमिनेशन नाम का अड़ंगा लग गया. हिना एजाज से पूछती हैं कि आपका और पवित्रा का जो भी था वो सब ठीक हो गया? तो इस पर एजाज हिना से कहते हैं- आप पागल हो क्या. वो सब कैसे ठीक हो सकता है. तो हिना कहती हैं कि टास्क चल रहा है न. एजाज कहते हैं- 'टास्क में हम साथ हैं. टास्क चल रहा है. टास्क में मुझे उन्हें साथ लेकर चलना है. ऐसी कैसी दोस्ती कि 'मुझे बुरा लगा इसलिए मैंने नॉमिनेट किया.' ये क्या है. पागल है क्या. ऐसी दोस्ती से खुल्ली दुश्मनी अच्छी. इससे तो निक्की बेस्ट है कि मैं इललॉजिकल हूं और ये मेरा लॉजिक है.'

9:25 AM (5 वर्ष पहले)

अंगूर की रीमेक में दिखेगी रणवीर संग जैकलीन की केमिस्ट्री?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अंगूर की रीमेक को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है. अब खबर आ रही है कि फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट जैकलीन फर्नांडिस को कास्ट कर लिया गया है. मेकर्स इस फिल्म में रणवीर संग सिर्फ जैकलीक की ही जोड़ी चाहते हैं. अब जब सूर्ववंशी पर काम पूरा हो चुका है, ऐसे में रोहित शेट्टी अंगूर की रीमेक पर काम करने की तैयारी कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान रोहित ने इस फिल्म पर काफी काम किया है. अब स्टार कास्ट भी फाइनल कर ली गई है और बहुत जल्द शूटिंग भी शुरू होती दिख सकती है.

8:53 AM (5 वर्ष पहले)

राहुल ने की मिमिक्री

Posted by :- Monika Gupta

बीते दो दिनों से सिंगर राहुल वैद्य बिग बॉस 14 के घर के अंदर काफी फनी और एंटरटेनिंग एक्टिविटी करते नजर आ रहे हैं. वो कभी अजीब सा डांस कर हंसाते हैं. तो कभी सिर पर जूते मार गौहर को इम्प्रेस करने की कोशिश करते दिखते हैं. बुधवार के एपिसोड में राहुल वैद्य ने काफी एंटरटेन किया. उन्होंने घर के सभी मेंबर्स की मिमिक्री की. टावल पहनकर डांस किया. 
 

Advertisement
8:50 AM (5 वर्ष पहले)

आर्थिक तंगी से जूझ रहे आदित्य नारायण, खाते में बचे इतने रुपये

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने बताया है कि लॉकडाउन ने उनकी जिंदगी पर गहरा प्रभाव डाल दिया है. उनकी स्थिति इतनी खराब हो गई है कि वे अब बैंकरप्ट होने वाले हैं. इस बारे में आदित्य कहते हैं- अगर सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ाती है तो लोग भूखे मर जाएंगे. मेरी खुद की सेविंग खत्म हो गई हैं. म्यूचल फंड में जो भी पैसा था मैंने सब निकाल लिया है. अब कोई रास्ता नहीं है. सिर्फ 18000 रुपये रह गए हैं. अगर अक्टूबर में भी काम नहीं करूंगा तो कोई पैसा नहीं बचेगा. मुझे मेरी बाइक भी बेचनी पड़ जाएगी. काफी मुश्किल समय है.

8:49 AM (5 वर्ष पहले)

ऋचा चड्ढा से माफी मांगने के बाद क्या बोलीं पायल घोष?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने पायल घोष पर तंज कसते हुए कह दिया कि अब उन्हें किसी की छवि खराब करने से पहले दस बार सोचना चाहिए. उन्होंने ऋचा चड्ढा को बधाई भी दे दी. लेकिन पायल को ये अंदाज बिल्कुल भी रास नहीं आया. उन्होंने ट्वीट कर इसे सिर्फ एक सेटलमेंट बताया. वे कहती हैं- ये अफसोस की बात है कि कई लोग बिना किसी जानकारी के निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं. मेरा ये सेटलमेंट सिर्फ इसलिए हुआ है क्योंकि अब मेन गोल पर फोकस करना है.

8:45 AM (5 वर्ष पहले)

भजन गाते हुए सुशांत का वीडियो वायरल

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत की बहन श्वेता ने भाई का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कृष्ण भजन गाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने बचपन की यादें भी साझा की हैं. श्वेता ने ट्वीट में लिखा- बचपन में जब भी घर में बिजली नहीं होती थी. हम सभी घरवाले एक साथ बैठकर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ भजन गाते थे और भक्ति में लीन हो जाते थे. ऐसा करते हुए हमारी आंखों में आंसू होते थे. भाई का ये वीडियो मुझे उस समय की याद दिलाता है. 

8:21 AM (5 वर्ष पहले)

अनलॉक 5 में खुले सिनेमाहॉल

Posted by :- Hansa Koranga

अनलॉक 5 में देश के सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क आज से खुल जाएंगे. सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी किए हैं ताकि किसी भी स्थिति में कोरोना संक्रमण बढ़ने की स्थिति पैदा न हो. सभी सिनेमाहॉल, थ‍िएटर्स और मल्टीप्लेक्स, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाएंगे. कॉन्टैक्ट लेस सैन‍िटाइजर का प्रबंध आवश्यक है. ऑड‍िटोर‍ियम में अंदर जाने से पहले हर एक व्यक्त‍ि की थर्मल स्क्रीन‍िंग की जाएगी जिनमें कोई लक्षण नहीं हैं सिर्फ उसे ही अंदर जाने की इजाजत मिलेगी.