Advertisement

Entertainment Live: बिग बॉस में राहुल वैद्य की री-एंट्री, जनवरी में रिलीज होगी पंकज की 'कागज'

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 दिसंबर 2020, 12:12 AM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. मंगलवार को राहुल वैद्य की शो में री-एंट्री हो गई. सभी उनका स्वागत करते हैं. वहीं दूसरी तरफ पंकज त्रिपाठी की फिल्म कागज जनवरी में रिलीज होने वाली है. फिल्म का पोस्टर पंकज त्रिपाठी ने शेयर कर दिया है.

राहुल वैद्य

हाइलाइट्स

  • दूसरी बार राहुल ने ली बिग बॉस में एंट्री
  • घरवालों ने ऐसे किया राहुल का स्वागत
  • जनवरी में रिलीज होगी पंकज की कागज
  • पंकज त्रिपाठी ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
12:12 AM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस 14: कैप्टेंसी टास्क के पहले राउंड में जीतीं राखी सावंत

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में बुधवार को कैप्टेंसी टास्क से एप‍िसोड की शुरुआत हुई. इस कैप्टेंसी टास्क में राखी सावंत, कश्मीरा शाह, अर्शी खान और निक्की तंबोली के बीच मुकाबला होता है. रुबीना इस गेम की संचालक हैं. इस टास्क के दौरान रुबीना, कश्मीरा और अर्शी के साथ बहस हो जाती है. 

9:51 PM (5 वर्ष पहले)

संजय लीला भंसाली का अगला प्रोजेक्ट! लाहौर के रेड-लाइट एरिया पर बनाएंगे फिल्म 'हीरा मंडी'

Posted by :- priya shandilya

संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी के चलते पिछले दिनों काफी चर्चा में रहे. अब खबर है कि संजय बहुत जल्द लाहौर के रेड-लाइट एर‍िया ''हीरा मंडी'' को लेकर भी फिल्म लेकर आ रहे हैं. 

9:10 PM (5 वर्ष पहले)

कंगना के ट्वीट पर दिलजीत का पलटवार, किसने दिया देशभक्त-देशद्रोही फैसला करने का हक?

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ कंगना रनौत किसान आंदोलन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद किए हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर दिलजीत दोसांझ लगातार किसानों के साथ खड़े हुए हैं. कंगना रनौत के ट्वीट का जवाब देते हुए अब दिलजीत दोसांझ ने कहा है कि कंगना कौन होती हैं ये फैसला सुनाने वाली कि कौन राष्ट्रभक्त है और कौन नहीं है.

8:37 PM (5 वर्ष पहले)

सुखविंदर सिंह के सुरों से सजेगा द कपिल शर्मा शो का मंच

Posted by :- priya shandilya

पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कप‍िल शर्मा शो' का मंच इस बार सिंगर सुखव‍िंदर सिंह के रुहानी गानों से सजने वाला है. इसी के साथ-साथ मजाक-मस्ती और मनोरंजन का भरपूर डोज भी मिलने वाला है. चैनल ने शो के अपकमिंग एप‍िसोड का प्रोमो शेयर किया है. इसमें सुखव‍िंदर सिंह आते ही अपने मशहूर गाने 'रमता जोगी' से शो में खुशनुमा माहौल बनाते हैं.

Advertisement
7:36 PM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस 14: अभिनव शुक्ला को मिले सबसे ज्यादा वोट्स

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन में हैं. इनमें अभ‍िनव शुक्ला, एजाज खान, मनु पंजाबी, अर्शी खान और कश्मीरा शाह हैं. इन पांच में से फैंस ने अब तक जिसे सबसे ज्यादा वोट्स दिए हैं वो हैं अभ‍िनव शुक्ला. बिग बॉस खबरी के मुताबिक फैंस ने अभ‍िनव पर जमकर अपना प्यार लुटाया है और उन्हें अब तक सबसे ज्यादास वोट्स देकर घर से निकलने से बचा लिया है. 

7:34 PM (5 वर्ष पहले)

प्रेग्नेंसी में कायम करीना कपूर का जलवा

Posted by :- priya shandilya

करीना कपूर प्रेग्नेंट हैं और इस फेज को वो फुल एंजॉय कर रही हैं. वे इस फेज में आराम के साथ-साथ अपने प्रोफेशनल वर्क में भी कोई कोताही नहीं रख रही हैं. करीना को बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए बांद्रा में शीला राहेजा ऑड‍िटोर‍ियम के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान उनका स्टाइल‍िश लुक विंटर मैटरनिटी गोल्स दे रहा था.

5:55 PM (5 वर्ष पहले)

लता मंगेशकर: 79 साल पहले मेरे गाना गाने पर पापा का था ऐसा रिएक्शन

Posted by :- Shubhi Saxena

भारतीय सिंगर और सुरों की मलिका लता मंगेशकर एक जाना माना चेहरा हैं. उन्होंने भारतीय इंडस्ट्री को अपने गीतों से और भी सुंदर बना रखा है. अकसर लता मंगेशकर अपने जिंदगी से जुड़े पल सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. उनके हर एक पोस्ट पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार भी देते हैं. लेकिन आज एक खास दिन है. इस बार उन्होंने करीब 79 साल पहले की यादें साझा की हैं. लता मंगेशकर ने ट्विटर के जरिए बताया, कि 79 साल पहले उन्होंने पहली बार रेडियो पर गाना गया था. जब उनके पिता ने उनका गाना सुना, तो कैसा था उनके पिता का रिएक्शन? 

4:37 PM (5 वर्ष पहले)

दिलजीत-प्रियंका पर फिर भड़कीं कंगना रनौत

Posted by :- priya shandilya

किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स के बीच हुए ट्व‍िटर वार पिछले दिनों जबरदस्त चर्चा में रहा. एक तरफ कंगना रनौत तो दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ. धीरे-धीरे कई अन्य सेलिब्रिटीज जैसे प्र‍ियंका चोपड़ा ने भी किसान आंदोलन के लिए अपनी राय रखी. दिलजीत और प्र‍ियंका की राय से असहमत कंगना ने दोनों सेलेब्स पर एक बार फिर तंज कसा है. कंगना ने दिलजीत और प्र‍ियंका पर आरोप लगाया है कि ये दोनों किसानों को भड़काकर खुद गायब हो गए हैं. 

4:09 PM (5 वर्ष पहले)

मालदीव में छुट्टियां मना रहीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, ब्लू बिकिनी में देखें स्टनिंग लुक

Posted by :- Puneet Parashar

तमाम बॉलीवुड सेलेब्स के बाद अब मानुषी छिल्लर भी मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यहां की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह स्विमसूट पहने समंदर किनारे का खूबसूरत नजारा एन्जॉय करती दिखाई पड़ रही हैं. उन्होंने ब्लू कलर का स्विमसूट पहना हुआ है और खुले बालों में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement
4:02 PM (5 वर्ष पहले)

18 साल के लड़के ने सोनू सूद से मांगी मदद

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने साबित कर दिया है कि वे अच्छे अभिनेता के साथ-साथ, एक अच्छे इंसान भी हैं. लॉकडाउन के दौरान, सोनू सूद ने काफी जरूरतमंदों की मदद की है. बुधवार को एक 18 साल के लड़के ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया. जिसमें लड़के ने कहा की वे एक पेड आर्टिस्ट बनना चाहता है, तो उनकी सोनू सूद कुछ मदद करें. इस बात पर सोनू का ट्वीट सामने आया जिसमें सोनू ने लिखा 'मैं आपके साथ हूं'

3:22 PM (5 वर्ष पहले)

बेघर होने के बाद बेस्टफ्रेंड अंकिता से मिले विकास

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14वें सीजन में जमकर हंगामा और बवाल हो रहा है. इस बीच, विकास गुप्ता घर से बाहर हो गए हैं. घर से बाहर होने के बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि गलती की थी जिसकी सजा उन्हें मिली. इधर, घर से बाहर होने के बाद ही वे अपनी बेस्टफ्रेंड अंकिता लोखंडे के साथ नजर आए. अंकिता संग उन्होंने सेल्फी पोज दिए.
अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की के साथ दिखीं और तीनों ने पोज देते हुए पिक्स क्लिक कराए. इन फोटोज को विकास गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी किया है. 
 

2:10 PM (5 वर्ष पहले)

रश्मि रॉकेट: तापसी की तैयारी देख छूट जाएंगे पसीने

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है तापसी पन्नू. बता दें 2021 में तापसी कि एक बेहतरीन फिल्म आ रही है. जिसका नाम रश्मि रॉकेट है. फिल्म में तापसी एक एथलीट के रूप में नजर आएंगी. अपने किरदार को अच्छी तरह निभाने के लिए तापसी ने कई सारी ट्रेनिंग ली हैं. वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'रश्म‍ि रॉकेट' की तैयारी में जी जान से लगी हुई हैं. अपने इस किरदार को जस्ट‍िफाई करने के लिए तापसी का डेड‍िकेशन उनकी वीडियो में दिखाई दे रहा है. उन्होंने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत करती दिखाई दे रहीं हैं. 

2:09 PM (5 वर्ष पहले)

सेल्फी में दिखी प्रियंका चोपड़ा की नेचुरल ब्यूटी

Posted by :- Shubhi Saxena

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी जगह बना ली है. बता दें एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने नए प्रोजेक्ट 'टेक्स्ट फॉर यू' पर काम शुरू किया है. उनकी फिल्म की शूटिंग लंदन में हो रही है. प्रियंका ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. और अपने बारे में जानकारी, फैंस तक पूरी तरह पहुंचाती हैं. मंगलवार की रात को अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जो बिहाइंड दा सीन तस्वीर है. बता दें इस फिल्म में वह पांच बार ग्रैमी पुरस्कार जीत चुकीं सेलीन डियोन के साथ नजर आएंगी.

1:50 PM (5 वर्ष पहले)

शाहरुख खान की फिल्म बादशाह को बनने में लगे 7 साल

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने 90 के दशक में बाजीगर, दिल तो पागल है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है जैसी कई हिट फिल्में दीं. शाहरुख ने कॉमेडी में बेहतरीन किरदार निभाया. उन्होंने अब्बास-मस्तान की फिल्म बादशाह में अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद खूब नाम कमाया और एक अच्छी सफलता प्राप्त की. अब्बास-मस्तान की इस फिल्म को काफी प्रतिक्रियां भी मिली. आपको बता दें फिल्म बादशाह को बनाने में सात साल लग गए थे.

Advertisement
1:42 PM (5 वर्ष पहले)

Mission Impossible के क्रू मेंबर पर बरसे टॉम क्रूज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

दरअसल बताया जा रहा है कि Mission Impossible  के सेट पर दो क्रू मेंबर काफी करीब खड़े थे. दोनों  किसी मॉनिटर पर कुछ देख रहे थे. बस ये देख टॉम क्रूज अपना आपा खो बैठे. उन्होंने उन दोनों क्रू मेंबर की जमकर क्लास लगाई. वे कहते सुनाई दे रहे हैं- हमे गोल्ड स्टैंडर्ड कहा जाता है. हमारी वजह से वे फिर हॉलीवुड फिल्में बना रहे हैं. उन्हें हम पर विश्वस है. मेरी रोज बीमा कंपनियों से बात होती है, निर्माताओं से मिलता हूं, सभी चाहते हैं कि हम उनकी फिल्में बनाएं. हम हजारों नौकरिया बना रहे हैं, आगे से कभी ऐसा मैं देख नहीं लूं.

1:42 PM (5 वर्ष पहले)

विद्युत की एक्शन फिल्म खुदा हाफिज का बनने जा रहा सीक्वल

Posted by :- sudhanshu maheshwari

डायरेक्टर फारुख कबीर के मुताबिक उन्होंने पहले से ही सोच रखा था कि वे खुदा हाफिज का सीक्वल बनाएंगे. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर ने इस बारे में बताया है. वे कहते हैं- सीक्वल का नाम खुदा हाफिज- एक अग्निपरीक्षा रखा जा सकता है. स्क्रिप्ट पूरी होने में दो महीने का समय जाएगा और मार्च से शूटिंग शुरू की जा सकती है. मैंने इस बारे में विद्युत को पहले ही बता दिया था.

1:41 PM (5 वर्ष पहले)

19 दिन से अस्पताल में एडमित राहुल रॉय, बताया कैसा कर रहे महसूस

Posted by :- sudhanshu maheshwari


वायरल फोटोज में राहुल अस्पताल के बेड पर बैडे नाश्ता कर रहे हैं. अपनी  सेहत को लेकर भी उन्होंने जानकारी दी है. राहुल लिखते हैं- अस्पताल में मेरा 19वां दिन. नाश्ता एन्जॉय कर रहा हूं. ठीक हो रहा हूं. मेरी डाइट पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है. दोनों डॉक्टर और बहन काफी ख्याल रख रहे हैं. आप सभी को मेरा प्यार. राहुल की इस पोस्ट पर फैन्स भी लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. हर कोई उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद लगाए बैठा है.

12:53 PM (5 वर्ष पहले)

राखी सावंत ने बिग बॉस को लेकर कहा ये

Posted by :- Monika Gupta

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत जब से बिग बॉस के घर में आई हैं तब से वो चर्चा में बनी हुई हैं. घर में वो खूब एंटरटेन कर रही हैं. राखी सावंत बिग बॉस के घर में दूसरी बार आई हैं. इससे पहले वो बिग बॉस के पहले सीजन में नजर आई थीं. बिग बॉस 14 में राखी अपनी पर्सनल लाइफ और स्ट्रगल लाइफ के बारे में शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि बिग बॉस ने उनके करियर को पहचान दी. इससे उनकी फैमिली को गर्व महसूस कराया.
 

12:02 PM (5 वर्ष पहले)

मनु पंजाबी संग नाम जुड़ने से नाराज हुईं निक्की तंबोली

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 के घर में मंगलवार के एपिसोड में निक्की और कश्मीरा के बीच खूब बहसबाजी देखने को मिली. दरअसल, कश्मीरा-अर्शी और राखी तीनों मिलकर निक्की का नाम मनु के साथ जोड़ती हैं. तीनों निक्की और मनु के बारे में बात करती हैं. ये ही बात निक्की को पसंद नहीं आती है. और इसी पर बात करते हुए उनकी कश्मीरा से बहस हो जाती है.  

Advertisement
11:39 AM (5 वर्ष पहले)

अर्शी खान ने उठाया बॉडी शेमिंग का मुद्दा

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 में जब से अर्शी खान ने एंट्री ली है, सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई हैं. वो हर किसी से सीधे भिड़ जा रही हैं. हर बात पर स्टैंड ले रही हैं. उनकी वजह से विकास गुप्ता का घर से निष्कासन तक हो गया. मंगलवार के एपिसोड में अर्शी खान अली गोनी से सीधे टक्कर ले लेती हैं. दोनों के बीच खूब जमकर लड़ाई होती है.अर्शी खान, एजाज से कहती हैं कि अली कह रहा है कि दो लोगों के जाने से अफसोस नहीं होगा, एक है अर्शी खान और दूसरे एजाज खान. बाकी लोगों के जाने का अफसोस होगा. वहीं अली बोलते हैं मैं जो बोलूंगा वो मुंह पर बोलूंगा, तुम्हारी तरह पीठ पीछे बाते नहीं करूंगा. खाओ और वजन बढ़ाओ.इस पर अर्शी बोलती हैं अगर वजन बढ़ाएंगे भी तो आपको क्या दिक्कत है. आप बॉडी शेमिंग नहीं कर सकते. इस पर अली बोलते हैं मेरा मतलब है कि दिमाग का नजन बढ़ाओ. अर्शी बोलती हैं मैं आपके साथ मजाक कर रही थी. आप बॉडी शेमिंग नहीं कर सकते हैं. आपने बोला खाओ और वजन बढ़ाओ. 

9:17 AM (5 वर्ष पहले)

रियल घटना पर आधारित है वेब सीरीज

Posted by :- Monika Gupta

वेब सीरीज ‘पेशावर’ की कहानी के बारे में बात करते हुए अस्मित पटेल कहते हैं, ‘ये वेब सीरीज 16 दिसंबर 2014 की एक रियल लाइफ घटना पर आधारित है जहां एक आतंकवादी संगठन भारत और पाकिस्तान दोनों पर हमले की साजिश रचता है. लेकिन भारत की RAW एजेंसी को उसकी इस साजिश का पता चल जाता है और हमारा देश उस हमले से बच जाता है. इसके बाद भारत, पाकिस्तान को भी इस साजिश के बारे में बताता है लेकिन पाकिस्तान हमारी खबर को ज्यादा अहमियत नहीं देता है जिसकी वजह से वहां के एक स्कूल पर आतंकवादी हमला हो जाता है, इस तरह भारत ने पाकिस्तान की मदद करनी चाही लेकिन पाकिस्तान को हमारी मदद पर यकीन नहीं हुआ.’

8:21 AM (5 वर्ष पहले)

राहुल की धमाकेदार एंट्री पर गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने किया रिएक्ट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

राहुल को घर में देख सभी कंटेस्टेंट की राय अलग नजर आई. किसी ने राहुल का दिल खोलकर स्वागत किया तो किसी ने उन्हें आईना दिखाने की भी कोशिश की. अब रिएक्शन कैसा भी क्यों ना हो, लेकिन राहुल की एंट्री से गेम दिलचस्प होने जा रहा है. सिंगर की इस धमाकेदार एंट्री से उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार भी खासा खुश हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर राहुल के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है. उनका वो ट्वीट ट्रेंड कर गया है. ट्वीट में दिशा ने लिखा है- हीरो आ गया. अब इस ट्वीट में दिशा ने राहुल का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन ये सभी को पता है कि वे उन्हीं के लिए इतना एक्साइटेड हो रही हैं.

7:57 AM (5 वर्ष पहले)

7 जनवरी को होगा पंकज की फिल्म का प्रीमियर

Posted by :- Monika Gupta
7:55 AM (5 वर्ष पहले)

घरवालों ने किया राहुल वैद्य का स्वागत 

Posted by :- Monika Gupta

रव‍िवार को वीकेंड का वार में सलमान खान ने राहुल वैद्य की रिएंट्री के बारे में बताया था. शो में राहुल आए थे और वापस से बिग बॉस के घर में आने की वजह भी बताई. तो आख‍िरकार मंगलवार को राहुल वैद्य शो में आए. सभी उनका स्वागत करते हैं. राहुल भी एजाज को सुनाते हुए 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है' गाना सुनाते हैं और इशारों ही इशारों में एजाज की गेम का हिंट देते हैं.