बिग बॉस 14 में बुधवार को कैप्टेंसी टास्क से एपिसोड की शुरुआत हुई. इस कैप्टेंसी टास्क में राखी सावंत, कश्मीरा शाह, अर्शी खान और निक्की तंबोली के बीच मुकाबला होता है. रुबीना इस गेम की संचालक हैं. इस टास्क के दौरान रुबीना, कश्मीरा और अर्शी के साथ बहस हो जाती है.
संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के चलते पिछले दिनों काफी चर्चा में रहे. अब खबर है कि संजय बहुत जल्द लाहौर के रेड-लाइट एरिया ''हीरा मंडी'' को लेकर भी फिल्म लेकर आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ कंगना रनौत किसान आंदोलन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद किए हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर दिलजीत दोसांझ लगातार किसानों के साथ खड़े हुए हैं. कंगना रनौत के ट्वीट का जवाब देते हुए अब दिलजीत दोसांझ ने कहा है कि कंगना कौन होती हैं ये फैसला सुनाने वाली कि कौन राष्ट्रभक्त है और कौन नहीं है.
पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' का मंच इस बार सिंगर सुखविंदर सिंह के रुहानी गानों से सजने वाला है. इसी के साथ-साथ मजाक-मस्ती और मनोरंजन का भरपूर डोज भी मिलने वाला है. चैनल ने शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. इसमें सुखविंदर सिंह आते ही अपने मशहूर गाने 'रमता जोगी' से शो में खुशनुमा माहौल बनाते हैं.
बिग बॉस 14 में इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन में हैं. इनमें अभिनव शुक्ला, एजाज खान, मनु पंजाबी, अर्शी खान और कश्मीरा शाह हैं. इन पांच में से फैंस ने अब तक जिसे सबसे ज्यादा वोट्स दिए हैं वो हैं अभिनव शुक्ला. बिग बॉस खबरी के मुताबिक फैंस ने अभिनव पर जमकर अपना प्यार लुटाया है और उन्हें अब तक सबसे ज्यादास वोट्स देकर घर से निकलने से बचा लिया है.
करीना कपूर प्रेग्नेंट हैं और इस फेज को वो फुल एंजॉय कर रही हैं. वे इस फेज में आराम के साथ-साथ अपने प्रोफेशनल वर्क में भी कोई कोताही नहीं रख रही हैं. करीना को बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए बांद्रा में शीला राहेजा ऑडिटोरियम के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान उनका स्टाइलिश लुक विंटर मैटरनिटी गोल्स दे रहा था.
भारतीय सिंगर और सुरों की मलिका लता मंगेशकर एक जाना माना चेहरा हैं. उन्होंने भारतीय इंडस्ट्री को अपने गीतों से और भी सुंदर बना रखा है. अकसर लता मंगेशकर अपने जिंदगी से जुड़े पल सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. उनके हर एक पोस्ट पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार भी देते हैं. लेकिन आज एक खास दिन है. इस बार उन्होंने करीब 79 साल पहले की यादें साझा की हैं. लता मंगेशकर ने ट्विटर के जरिए बताया, कि 79 साल पहले उन्होंने पहली बार रेडियो पर गाना गया था. जब उनके पिता ने उनका गाना सुना, तो कैसा था उनके पिता का रिएक्शन?
किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स के बीच हुए ट्विटर वार पिछले दिनों जबरदस्त चर्चा में रहा. एक तरफ कंगना रनौत तो दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ. धीरे-धीरे कई अन्य सेलिब्रिटीज जैसे प्रियंका चोपड़ा ने भी किसान आंदोलन के लिए अपनी राय रखी. दिलजीत और प्रियंका की राय से असहमत कंगना ने दोनों सेलेब्स पर एक बार फिर तंज कसा है. कंगना ने दिलजीत और प्रियंका पर आरोप लगाया है कि ये दोनों किसानों को भड़काकर खुद गायब हो गए हैं.
तमाम बॉलीवुड सेलेब्स के बाद अब मानुषी छिल्लर भी मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यहां की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह स्विमसूट पहने समंदर किनारे का खूबसूरत नजारा एन्जॉय करती दिखाई पड़ रही हैं. उन्होंने ब्लू कलर का स्विमसूट पहना हुआ है और खुले बालों में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने साबित कर दिया है कि वे अच्छे अभिनेता के साथ-साथ, एक अच्छे इंसान भी हैं. लॉकडाउन के दौरान, सोनू सूद ने काफी जरूरतमंदों की मदद की है. बुधवार को एक 18 साल के लड़के ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया. जिसमें लड़के ने कहा की वे एक पेड आर्टिस्ट बनना चाहता है, तो उनकी सोनू सूद कुछ मदद करें. इस बात पर सोनू का ट्वीट सामने आया जिसमें सोनू ने लिखा 'मैं आपके साथ हूं'
बिग बॉस 14वें सीजन में जमकर हंगामा और बवाल हो रहा है. इस बीच, विकास गुप्ता घर से बाहर हो गए हैं. घर से बाहर होने के बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि गलती की थी जिसकी सजा उन्हें मिली. इधर, घर से बाहर होने के बाद ही वे अपनी बेस्टफ्रेंड अंकिता लोखंडे के साथ नजर आए. अंकिता संग उन्होंने सेल्फी पोज दिए.
अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की के साथ दिखीं और तीनों ने पोज देते हुए पिक्स क्लिक कराए. इन फोटोज को विकास गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी किया है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है तापसी पन्नू. बता दें 2021 में तापसी कि एक बेहतरीन फिल्म आ रही है. जिसका नाम रश्मि रॉकेट है. फिल्म में तापसी एक एथलीट के रूप में नजर आएंगी. अपने किरदार को अच्छी तरह निभाने के लिए तापसी ने कई सारी ट्रेनिंग ली हैं. वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की तैयारी में जी जान से लगी हुई हैं. अपने इस किरदार को जस्टिफाई करने के लिए तापसी का डेडिकेशन उनकी वीडियो में दिखाई दे रहा है. उन्होंने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत करती दिखाई दे रहीं हैं.
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी जगह बना ली है. बता दें एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने नए प्रोजेक्ट 'टेक्स्ट फॉर यू' पर काम शुरू किया है. उनकी फिल्म की शूटिंग लंदन में हो रही है. प्रियंका ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. और अपने बारे में जानकारी, फैंस तक पूरी तरह पहुंचाती हैं. मंगलवार की रात को अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जो बिहाइंड दा सीन तस्वीर है. बता दें इस फिल्म में वह पांच बार ग्रैमी पुरस्कार जीत चुकीं सेलीन डियोन के साथ नजर आएंगी.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने 90 के दशक में बाजीगर, दिल तो पागल है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है जैसी कई हिट फिल्में दीं. शाहरुख ने कॉमेडी में बेहतरीन किरदार निभाया. उन्होंने अब्बास-मस्तान की फिल्म बादशाह में अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद खूब नाम कमाया और एक अच्छी सफलता प्राप्त की. अब्बास-मस्तान की इस फिल्म को काफी प्रतिक्रियां भी मिली. आपको बता दें फिल्म बादशाह को बनाने में सात साल लग गए थे.
दरअसल बताया जा रहा है कि Mission Impossible के सेट पर दो क्रू मेंबर काफी करीब खड़े थे. दोनों किसी मॉनिटर पर कुछ देख रहे थे. बस ये देख टॉम क्रूज अपना आपा खो बैठे. उन्होंने उन दोनों क्रू मेंबर की जमकर क्लास लगाई. वे कहते सुनाई दे रहे हैं- हमे गोल्ड स्टैंडर्ड कहा जाता है. हमारी वजह से वे फिर हॉलीवुड फिल्में बना रहे हैं. उन्हें हम पर विश्वस है. मेरी रोज बीमा कंपनियों से बात होती है, निर्माताओं से मिलता हूं, सभी चाहते हैं कि हम उनकी फिल्में बनाएं. हम हजारों नौकरिया बना रहे हैं, आगे से कभी ऐसा मैं देख नहीं लूं.
डायरेक्टर फारुख कबीर के मुताबिक उन्होंने पहले से ही सोच रखा था कि वे खुदा हाफिज का सीक्वल बनाएंगे. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर ने इस बारे में बताया है. वे कहते हैं- सीक्वल का नाम खुदा हाफिज- एक अग्निपरीक्षा रखा जा सकता है. स्क्रिप्ट पूरी होने में दो महीने का समय जाएगा और मार्च से शूटिंग शुरू की जा सकती है. मैंने इस बारे में विद्युत को पहले ही बता दिया था.
वायरल फोटोज में राहुल अस्पताल के बेड पर बैडे नाश्ता कर रहे हैं. अपनी सेहत को लेकर भी उन्होंने जानकारी दी है. राहुल लिखते हैं- अस्पताल में मेरा 19वां दिन. नाश्ता एन्जॉय कर रहा हूं. ठीक हो रहा हूं. मेरी डाइट पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है. दोनों डॉक्टर और बहन काफी ख्याल रख रहे हैं. आप सभी को मेरा प्यार. राहुल की इस पोस्ट पर फैन्स भी लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. हर कोई उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद लगाए बैठा है.
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत जब से बिग बॉस के घर में आई हैं तब से वो चर्चा में बनी हुई हैं. घर में वो खूब एंटरटेन कर रही हैं. राखी सावंत बिग बॉस के घर में दूसरी बार आई हैं. इससे पहले वो बिग बॉस के पहले सीजन में नजर आई थीं. बिग बॉस 14 में राखी अपनी पर्सनल लाइफ और स्ट्रगल लाइफ के बारे में शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि बिग बॉस ने उनके करियर को पहचान दी. इससे उनकी फैमिली को गर्व महसूस कराया.
बिग बॉस 14 के घर में मंगलवार के एपिसोड में निक्की और कश्मीरा के बीच खूब बहसबाजी देखने को मिली. दरअसल, कश्मीरा-अर्शी और राखी तीनों मिलकर निक्की का नाम मनु के साथ जोड़ती हैं. तीनों निक्की और मनु के बारे में बात करती हैं. ये ही बात निक्की को पसंद नहीं आती है. और इसी पर बात करते हुए उनकी कश्मीरा से बहस हो जाती है.
बिग बॉस 14 में जब से अर्शी खान ने एंट्री ली है, सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई हैं. वो हर किसी से सीधे भिड़ जा रही हैं. हर बात पर स्टैंड ले रही हैं. उनकी वजह से विकास गुप्ता का घर से निष्कासन तक हो गया. मंगलवार के एपिसोड में अर्शी खान अली गोनी से सीधे टक्कर ले लेती हैं. दोनों के बीच खूब जमकर लड़ाई होती है.अर्शी खान, एजाज से कहती हैं कि अली कह रहा है कि दो लोगों के जाने से अफसोस नहीं होगा, एक है अर्शी खान और दूसरे एजाज खान. बाकी लोगों के जाने का अफसोस होगा. वहीं अली बोलते हैं मैं जो बोलूंगा वो मुंह पर बोलूंगा, तुम्हारी तरह पीठ पीछे बाते नहीं करूंगा. खाओ और वजन बढ़ाओ.इस पर अर्शी बोलती हैं अगर वजन बढ़ाएंगे भी तो आपको क्या दिक्कत है. आप बॉडी शेमिंग नहीं कर सकते. इस पर अली बोलते हैं मेरा मतलब है कि दिमाग का नजन बढ़ाओ. अर्शी बोलती हैं मैं आपके साथ मजाक कर रही थी. आप बॉडी शेमिंग नहीं कर सकते हैं. आपने बोला खाओ और वजन बढ़ाओ.
वेब सीरीज ‘पेशावर’ की कहानी के बारे में बात करते हुए अस्मित पटेल कहते हैं, ‘ये वेब सीरीज 16 दिसंबर 2014 की एक रियल लाइफ घटना पर आधारित है जहां एक आतंकवादी संगठन भारत और पाकिस्तान दोनों पर हमले की साजिश रचता है. लेकिन भारत की RAW एजेंसी को उसकी इस साजिश का पता चल जाता है और हमारा देश उस हमले से बच जाता है. इसके बाद भारत, पाकिस्तान को भी इस साजिश के बारे में बताता है लेकिन पाकिस्तान हमारी खबर को ज्यादा अहमियत नहीं देता है जिसकी वजह से वहां के एक स्कूल पर आतंकवादी हमला हो जाता है, इस तरह भारत ने पाकिस्तान की मदद करनी चाही लेकिन पाकिस्तान को हमारी मदद पर यकीन नहीं हुआ.’
राहुल को घर में देख सभी कंटेस्टेंट की राय अलग नजर आई. किसी ने राहुल का दिल खोलकर स्वागत किया तो किसी ने उन्हें आईना दिखाने की भी कोशिश की. अब रिएक्शन कैसा भी क्यों ना हो, लेकिन राहुल की एंट्री से गेम दिलचस्प होने जा रहा है. सिंगर की इस धमाकेदार एंट्री से उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार भी खासा खुश हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर राहुल के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है. उनका वो ट्वीट ट्रेंड कर गया है. ट्वीट में दिशा ने लिखा है- हीरो आ गया. अब इस ट्वीट में दिशा ने राहुल का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन ये सभी को पता है कि वे उन्हीं के लिए इतना एक्साइटेड हो रही हैं.
रविवार को वीकेंड का वार में सलमान खान ने राहुल वैद्य की रिएंट्री के बारे में बताया था. शो में राहुल आए थे और वापस से बिग बॉस के घर में आने की वजह भी बताई. तो आखिरकार मंगलवार को राहुल वैद्य शो में आए. सभी उनका स्वागत करते हैं. राहुल भी एजाज को सुनाते हुए 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है' गाना सुनाते हैं और इशारों ही इशारों में एजाज की गेम का हिंट देते हैं.