Advertisement

Entertainment live blog: पीएम मोदी ने किया रजनीकांत को विश, कविता के आरोपों पर आया अभिनव का रिएक्शन

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 दिसंबर 2020, 10:12 PM IST

एंटरटेनमेंट लाइव ब्लॉग के जरिए जानिए फिल्म जगत समेत देश और दुनिया में एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के अपडेट्स. एक्टर रजनीकांत 12 दिसंबर, 2020 को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज स्टार्स ने शुभकामनाएं दीं. बिग बॉस 14 में सीन हर मोड़पर पलटता नजर आ रहा है. कविता कौशिक के आरोपों पर अब अभिनव का रिएक्शन भी आ गया है.

सुपरस्टार रजनीकांत
10:12 PM (5 वर्ष पहले)

जब तीन फिल्मों के गानों में धर्मेंद्र ने पहनी सेम शर्ट

Posted by :- pallavi

तीन फिल्में, तीन गाने, तीन एक्ट्रेसेज, लेकिन एक्टर एक. और सबसे बड़ी बात एक्टर की तीनो फिल्मों में एक ही शर्ट. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र की. धर्मेंद्र अपने जमाने के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे. एक्शन हीरो बनने से पहले वह रोमांटिक फिल्मों के राजा रहे हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी को भले ही सबसे ज्यादा प्यार किया जाता हो लेकिन एक्टर को आशा पारेख, शर्मिला टैगोर, राखी संग बहुत सी रोमांटिक फिल्मों में देखा गया. इन तीनों एक्ट्रेसेज के साथ धर्मेंद्र के काम को तो पसंद किया ही गया, साथ ही इन सभी के साथ किए गानों में एक ऐसी कॉमन बात थी, जिसे जानकर आपको अचंभा होगा.

10:08 PM (5 वर्ष पहले)

जर्सी के शूट से वापस लौटे शाहिद कपूर

Posted by :- pallavi

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं. उनकी शादी को 5 साल पूरे हो चुके हैं और दोनों का प्यार साल-दर-साल बढ़ रहा है. ये जोड़ी एक दूसरे से जितना प्यार करती है, एक दूसरे की उतनी ही टांग भी खींचती है. शाहिद कपूर पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म जर्सी की शूटिंग में बिजी थे. अब वह आखिरकार घर वाप्स लौट आए हैं. ऐसे में मीरा की खुशी का ठिकाना नहीं है.

8:52 PM (5 वर्ष पहले)

अजय देवगन ने शुरू की MayDay की शूटिंग

Posted by :- pallavi

अजय देवगन ने अपनी फिल्म MayDay की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में अजय संग अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह काम कर रहे है. शूटिंग शुरू होने की जानकारी अजय सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. साथ ही फिल्म की रिलीज को लेकर भी खुलासा किया. 

8:11 PM (5 वर्ष पहले)

'नेशनल जीजू' कहे जाने पर निक ने कही ये बात, प्रियंका बोलीं- शादी से पहले देश के लिए बहन नहीं थी

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने हाल ही में अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की. दोनों ने साल 2018 में जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में 7 फेरे लिए थे. दोनों की शादी हिंदू और क्रिश्चन रीति रिवाजों से हुई थी. प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस काफी कम वक्त में पूरे भारत में 'नेशनल जीजू' के नाम से मशहूर हो गए. सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें इसी नाम से पुकारना शुरू कर दिया जिसके बाद अब हाल ही में निक ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
7:43 PM (5 वर्ष पहले)

Film Wrap: मृत पाई गईं डर्टी पिक्चर की एक्ट्रेस, पुनीत पाठक ने रचाई शादी

Posted by :- pallavi

इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक के बाद एक कई स्टार्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. शनिवार को विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्चर की एक्ट्रेस आर्या बनर्जी को उनके घर में मृत पाया गया. दूसरी तरफ शादियों के सीजन में कोरियोग्राफर पुनीत पाठक भी अपनी मंगेतर संग शादी के बंधन में बंध गए. ये सब और बहुत कुछ जो शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हुआ, जानिए हमारे फिल्म रैप में.

6:42 PM (5 वर्ष पहले)

वेडिंग एनिवर्सरी के दिन शो की शूटिंग कर रहे कपिल शर्मा, पोस्ट करके गिन्नी से कहा- 'सॉरी बेबी'

Posted by :- Puneet Parashar

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा शनिवार को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. कपिल 2 साल पहले आज ही के दिन लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. कपिल के करोड़ों फैन्स दुनिया भर से उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं, लेकिन कपिल अपनी शादी की सालगिरह के दिन भी काम में बिजी हैं. कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर भेजकर अपनी पत्नी को सॉरी बोला है क्योंकि वह वेडिंग एनिवर्सरी के दिन उनके साथ नहीं हैं.

6:41 PM (5 वर्ष पहले)

बेस्ट फ्रेंड को मिस कर रहीं शाहरुख की बेटी सुहाना खान, शेयर की पुरानी तस्वीर

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों अपनी बेस्ट फ्रेंड को बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करके शुक्रवार को अपनी फीलिंग्स शेयर कीं. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपनी दोस्त के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए सुहाना ने लिखा- मिस यू बनी. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है.

5:45 PM (5 वर्ष पहले)

पहले से बेहतर है रेमो डिसूजा की तबीयत

Posted by :- pallavi

कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा को शुक्रवार दोपहर हार्ट अटैक आने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई. अब रेमो की पत्नी ने उनकी तबीयत के हाल बताए हैं. शनिवार को एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में लिजेल ने बताया कि रेमो अब ठीक हैं. 

5:43 PM (5 वर्ष पहले)

कविता-अभिनव के झगड़े पर फूटा सलमान खान का गुस्सा

Posted by :- pallavi

बिग बॉस 14 में इस वीकेंड का वार अभिनव शुक्ला पर कविता कौशिक और उनके पति द्वारा लगाए गए आरोप पर बहस देखने को मिलेगी. एक तरफ कविता और उनके पति रोनित बिस्वास तो दूसरी तरफ अभिनव शुक्ला नजर आएंगे. प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान इस मामले पर बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
3:21 PM (5 वर्ष पहले)

पुनीत पाठक और निधि सिंह ने रचाई शादी

Posted by :- pallavi

मशहूर डांसर, जज और कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने अपनी गर्लफ्रेंड निधि सिंह संग शादी रचा ली है. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. पुनीत पाठक की शादी का एक वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें वो और निधि सिंह, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया संग डांस करते नजर आ रहे हैं. 
 

12:19 PM (5 वर्ष पहले)

रजनीकांत को मिला बर्थडे पर ट्रिब्यूट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सुबह से ही रजनीकांत के घर के बाहर फैन्स का हुजूम आ गया है. लगातार ये भीड़ भी बढ़ती जा रही है और उनका क्रेज भी बढ़ता दिख रहा है. सभी रजनीकांत की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिख रहे हैं. तस्वीरों में रजनी का पोस्टर लिए खड़े लोग उनके प्रति अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. कई तो ऐसे भी हैं जिन्होंने उनके चेहरे की टीशर्ट पहन रखी है. सभी रजनी के बर्थडे पर उत्साहित नजर आ रहे हैं. वायरल फोटोज में कई सारे बच्चे भी अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाना चाह रहे हैं. हर कोई सिर्फ इसी इंतजार में है कि कब रजनीकांत अपने घर के बाहर आए और फैन्स से मिले.

12:18 PM (5 वर्ष पहले)

कंगना की वजह से 'दिलजीत किधर है' कर गया ट्रेंड, सिंगर ने दिया जवाब

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अभी कुछ समय से सोशल मीडिया पर Diljit Kitthe Aa ट्रेंड कर रहा है. हर कोई ये सवाल पूछ रहा है कि इस समय दिलजीत कहां पर हैं? वे सोशल मीडिया पर क्यों नहीं रिस्पॉन्ड कर रहे? कंगना ने दिलजीत पर चुटकी ली. उन्होंने कहा- वैसे Diljit Kitthe Aa . हर कोई इस समय ट्विटर पर उन्हें ही तलाश रहा है. कंगना ने ये ट्वीट कर फिर दिलजीत पर तंज कस दिया. लेकिन इस बार दिलजीत ने भी मजेदार पलटवार कर दिया है. उन्होंने उन तमाम लोगों को जवाब दिया है जो लगातार पूछ रहे हैं कि 'दिलजीत किधर है'.

12:18 PM (5 वर्ष पहले)

शाहिद कपूर से नाराज हो गईं पत्नी मीरा राजपूत, ये है वजह

Posted by :- sudhanshu maheshwari


दोनों मीरा राजपूत और शाहिद सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहते हैं. दोनों ही एक दूसरे के लिए रोमांटिक पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. उनकी एक दूसरे के साथ मस्ती भी पसंद की जाती है. लेकिन अब मीरा राजपूत,शाहिद से खफा हो गई हैं. उन्हें शाहिद पर बहुत गुस्सा आ रहा है. खुद मीरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने गु्स्से की वजह बता दी है. मीरा ने इंस्टा स्टोरी पर शाहिद कपूर की एक फोटो शेयर की है. फोटो में शाहिद के हाथ में फोन दिख रहा है और वे फोटो क्लिक कर रहे हैं. उनकी उस फोटो पर ही मीरा ने गुस्सा जाहिर किया है.

9:00 AM (5 वर्ष पहले)

70 के हुए सुपरस्टार रजनीकांत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत स्टार्स ने दी बधाई

Posted by :- Puneet Upadhyay

साउथ इंडस्ट्री में भगवान का दर्जा पा चुके मेगास्टार रजनीकांत शनिवार के दिन अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. रजनीकांत ने अपनी स्टाइल और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग है. खास बात तो ये है कि हर जनरेशन के लिए वे रोल मॉडल रहे हैं और उन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिलता आया है. आज इस खास मौके पर भी एक्टर को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई स्टार्स ने रजनीकांत को शुभकामनाएं दी हैं.