एंटरटेनमेंट की दुनिया में बॉलवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक कई बड़ी खबरें सामने आईं. आज नागिन फेम एक्ट्रेस मोनी रॉय अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. मौनी अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए वेकेशन पर निकली हुई हैं. मौनी ने अपने वेकेशन से बिकिनी में सिजलिंग फोटोज भी शेयर की हैं. इसके अलावा एक्टर रणबीर कपूर ने भी अपना जन्मदिन मनाया. वे जोधपुर गए हुए हैं और आलिया संग इस खास पल को एंजॉय कर रहे हैं. वहीं लता मंगेशकर के 92वें जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. ईशा गुप्ता ने बिकिनी में फोटो शेयर की जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर मंगलवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्हें हर तरफ से ढेर सारी बधाइयां मिलीं. रणबीर कपूर को इंडस्ट्री और उनके फैमिली मेंबर्स ने विश किया. साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने भी उन्हें इस खास मौके पर शुभकामनाएं दीं. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर रणबीर संग जोधपुर ट्रिप से अपनी एक फोटो शेयर की और उन्हें विश किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने हाल ही में बिकिनी में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ईशा आमतौर पर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी बोल्ड फोटोज से सरप्राइज करती रहती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस प्रिंटेड बिकिनी में नजर आ रही हैं और फैंस उनकी इस तस्वीर पर प्यार भरे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं.
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा के 3 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर वरुण धवन ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की अपनी यादें साझा की हैं. उन्होंने इस दौरान की एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वे अनुष्का शर्मा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म वरुण धवन के दिल के बहुत करीब है और इस मूवी में अनुष्का शर्मा के साथ उनकी शानदार जोड़ी को फैंस ने भी पसंद किया.
टीवी इंडस्ट्री में अर्चना पूरण सिंह को आप कपिल शर्मा शो में देखते आए हैं. इससे पहले उनकी कुर्सी पर नवजोत सिंह सिद्धू बैठते थे. मगर जबसे नवजोत ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है तबसे सोशल मीडिया पर अर्चना पूरण सिंह के ऊपर मीम्स बनने लग गए हैं. कोई कह रहा है कि नवजोत ने अर्चना की टेंशन बढ़ा दी है तो कोई कह रहा है कि अब अर्चना की जगह कहीं फिर से नवजोत ना कपिल शर्मा शो में वापसी कर लगें. इसी से जुड़े मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए हैं.
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म भूलभुलैया 2 में नजर आएंगे. इस फिल्म से उनका नया लुक शेयर किया गया है. मगर लगता है फैंस को उनका ये नया लुक बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है. एक्टर को इस लुक के लिए ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग तो उन्हें सस्ता अक्षय कुमार भी कहते नजर आ रहे हैं. बता दें कि ये मूवी अक्षय कुमार की फिल्म भूलभुलैया का सीक्वल है जिसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन नजर आए थे.
खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन का खिताब अर्जुन बिजलानी ने जीत लिया है मगर सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बहस छिड़ी है कि उन्हें ट्रॉफी दिलाने में शो का बायस्ड अप्रोच रहा है. मगर अब इसपर हालिया इंटरव्यू में अर्जुन ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि ये बातें निराधार हैं और उन्होंने खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी जीतने के लिए खूब संघर्ष किया है.
बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर अपना 92वां जन्मदिन मना रही हैं. सिंगर को इस मौके पर इंडस्ट्री से ढेर सारा प्यार मिल रहा है और सभी उन्हें विश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. अब लता से खास लगाव रखने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी उन्हें बर्थडे पर विश किया है और उनके साथ की एक फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमाक की कई फिल्में आ रही हैं. कहा जा रहा है कि एक्टर 'अतरंगी रे' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. इस फिल्म में सारा अली खान और धनुष लीड रोल में नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म की टीम इसे ओटीटी पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है. हालांकि, थिएटर्स में भी इसे रिलीज किया जा सकता है. अक्षय ने फिल्म को लेकर कहा कि यह एक शानदार फिल्म होगी, जिसकी कहानी आपने कभी नहीं सुनी होगी.
एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत फिर से 'बिग बॉस' के घर के अंदर जाना चाहती हैं, लेकिन अकेले नहीं पति रितेश संग. राखी का कहना है कि वह मुझे बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री या फिर गेस्ट के रूप में घर के अंदर बुला सकते हैं. कंटेस्टेंट के रूप में वह अब नहीं बुलाएंगे. लेकिन अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं उसे खुशी-खुशी अपनाऊंगी और पति रितेश संग शो में एंट्री लेना चाहूंगी.
एक्टर अरजुन कपूर ने रणबीर कपूर को एक खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए आलिया से अपील भी की है. अर्जुन लिखते हैं कि यह फोटो मुझे याद दिलाती है कि मुझे बर्थडे ब्वॉय के साथ और बेहतर फोटोज लेनी चाहिए. आलिया भट्ट मैम आप ही अब यह कर सकती हैं. पोस्ट स्क्रिप्ट- मुझे नहीं पता था कि 21 साल की उम्र में मैं इस तरह अपनी चेस्ट को फ्लॉन्ट करते हुए इतना आत्मविश्वास से भरा हो सकता था.
टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'कपिल शर्मा शो' कुछ समय पहले बंद हो गया था. कॉमेडियन दोबारा पिता बनने वाले थे. पत्नी और बच्चे को समय दे सकें, ऐसे में कॉमेडियन ने शो बंद कर दिया था. हाल ही में कॉमेडियन ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब कोई उनमें विश्वास नहीं दिखा रहा था तब पत्नी गिन्नी ने उनका साथ दिया. वही उनकी सबसे बड़ी ताकत बनीं.
खबरों के मुताबिक, रियलिटी शो 'स्प्लिस्टविला' फेम मीशा इय्यर सलमान खान के शो के लिए फाइनलाइज हो चुकी हैं. इन्हें 'एस ऑफ स्पेस' (2018) में भी देखा जा चुका है. इसके अलावा शाहरुख खान के को-स्टार साहिल श्रॉफ भी इस शो का हिस्सा बनेंगे. यह फिल्म 'डॉन 2' में नजर आए थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट को अल्कोहल छोड़े पांच साल हो चुके हैं. इस मौके को सेलिब्रेट करते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट लिखी है. इसके साथ ही उन्होंने एक फैन को रिप्लाई भी किया है, जिनका कहना था कि शराब के सेवन से उनके पति का निधन हो गया. पूजा भट्ट ने उन्हें संतावना देते हुए लिखा कि शराब एक ऐसी चीज होती है जो आपसे कोई नहीं छुड़वा सकता, बल्कि यह आपके खुद के अंदर से आता है कि शराब का सेवन आपको करना बंद करना है.
28 सितंबर को विक्की कौशल के भाई सनी का जन्मदिन है. इस खास मौके पर विक्की ने भाई की फोटो इंस्टा पर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. कैप्शन में विक्की ने लिखा- "Happy Birthday bro! फोटो में सनी कौशल बाइक में बैठे पोज दे रहे हैं.
मौनी रॉय ने एक्टर मोहित रैना संग डेटिंग की खबरों को गलत बताया है. मौनी का कहा है कि वे सिंगल हैं लंबे समय से. मोहित और वे दोस्त तकनहीं हैं. मौनी और मोहित ने एकसाथ टीवी शोदेवों के देव महादेव में साथ काम किया था. मौनी ने सती का और मोहित ने शिव का रोल प्ले किया था.
माहिका शर्मा ने कहा- हर बार जब भी बिग बॉस आता है लोग मुझे यही पूछते हैं कि मैं शो में जा रही या नहीं. फैंस सोशल मीडिया पर मैसेज करते रहते हैं. मीडिया के कई दोस्त फोन कर पूछते हैं. मैं उनके दिल नहीं तोड़ना चाहती लेकिन मैं अभी भी शो नहीं कर रही हूं. मुझे इसके लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन अभी मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है.
तितलियां गाना गाकर लाखों दिलों की धड़कन बनीं अफसाना खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, अफसाना अब बिग बॉस 15 का हिस्सा नहीं होंगी. अफसाना खान को शो में शिरकत करने से पहले ही पैनिक अटैक आया. अफसाना खान को होटल के कमरे में पैनिक अटैक आया. इसके बाद वे अब पंजाब लौट गई हैं. वे सलमान खान के शो में अब नहीं दिखेंगी.
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज गिल शॉक्ड में हैं. अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने शहनाज के लिए इमोशनल मैसेज भेजा है. ईटाइम्स से बातचीत में देवोलीना ने कहा- शहनाज को मेरा ढेर सारा प्यार. मुझे पता है ऐसे सदमे से बाहर निकलना उसके लिए आसान नहीं होगा. उसे नॉर्मल होने में थोड़ा समय लगेगा. मैं चाहती हूं कि जो सपने सिद्धार्थ ने उसके लिए देखे थो वो उसे पूरा करेय
शाहरुख खान का अगला प्रोजेक्ट पठान है. जिसमें वे दीपिका पादुकोण संग नजर आएंगे. खबरें हैं कि दोनों एक्टर्स पठान के एक गाने की शूटिंग के लिए Mallorca जा रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि पठान की टीम स्पेन जा रही है. जहां वे ग्रैड डेस्टिनेशन Mallorca, Cadiz और Vejer De La Frontera में शूट करेंगे. टीम 10-31 अक्टूबर तक स्पेन में रहेगी.
शर्लिन चोपड़ा ने एक बार फिर शिल्पा शेट्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने एक न्यूज आर्टिकल को शेयर कर ट्वीट किया- 'हां, कुछ मौकों पर राज कुंद्रा ने मुझे कहा है कि शिल्पा को उनकी तस्वीरें और वीडियोज जिसे राज प्रोड्यूस करते थे, वो पसंद आए हैं. इस कारण मैं प्रोत्साहित हुई और अपने काम को और बेहतर बनाने के लिए इंस्पायर्ड हुई.' इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा- 'दीदी को रत्ती भर अफसोस नहीं है अपने पति-देव की करतूतों पर!आप कहती हैं कि आप की जिंदगी की फिलोसॉफी है'.
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा डांस प्लस 6 में कंटेस्टेंट्स की धुंआंधार परफॉर्मेंस देख हैरान रह गए. शो का वीडियो वायरल हो रहा है जहां नीरज का रिएक्शन देखने लायक है. उन्होंने कंटेस्टेंट्स की तारीफ की और खूब ताली बजाई. नीरज ने शो में खुद भी डांस प्लस 6 की टीम के साथ डांस किया.
रविवार को सलमान खान ऑस्ट्रिया से वापस मुंबई लौट आए हैं. एयरपोर्ट से वायरल सलमान की फोटोज में यूजर्स ने उनके मास्क को बारीकी से नोटिस किया है. सलमान ने स्पेशली कस्टमाइज्ड मास्क पहना था जिसमें उनके नाम के इनिशियल्स 'SK' नजर आए.
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी मजाक-मस्ती से लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरते हैं. एक समय ऐसा भी था जब उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था. कपिल ने बताया कि उन्हें झलक दिखला जा शो के लिए कलर्स ने अप्रोच किया था. वे जब चैनल के ऑफिस गए तो उन्हें कहा गया कि वे बहुत मोटे हैं और अपना वजन कम करें.
शाहिद कपूर के ह्यूमर और उनका मजाकिया लहजा अक्सर लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है. हाल ही में उन्होंने अपने मूड को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. उनका यह डांसिंग वीडियो देख किसी की भी हंसी छूट जाएगी.
करीना कपूर ने सोमवार को अपने बांद्रा स्थित घर में छोटी सी पार्टी रखी थी. इस पार्टी में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, करिश्मा कापूर, अमृता अरोड़ा और करण जौहर समेत एक अन्य सेलेब भी नजर आए. मनीष द्वारा पोस्ट इन तस्वीरों में करीना के नजदीक खड़े सेलेब को देख यूजर्स उनके बारे में जानने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने उन्हें सिंगर उदित नारायण के जैसा बता दिया.
कौन बनेगा करोड़पति 13 में मंगलवार को दिलचस्प एपिसोड का प्रसारण होगा. शो का प्रोमो पहले ही रिलीज कर दिया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन जोधपुर की सविता भाटी से एक करोड़ रुपये के लिए सवाल करते नजर आए. अब सविता ये रकत जीत पाएंगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है. लता आज 92 साल की हो गई हैं. पीएम मोदी ने लिखा- लता दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनकी सुरीली आवाज पूरी दुनिया में गूंजती है. मैं उनकी लंबी और सेहतमंद जिंदगी की कामना करता हूं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को हाल ही में अंधेरी स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया है, जिसके बाद से उनके सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में शामिल होने की चर्चो जोरों पर है.
खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर अर्जुन बिजलानी ने ट्रॉफी के साथ कुछ फन पिक्चर्स शेयर की हैं. अर्जुन के फोटो में एक्टर की पत्नी और बेटा अयान भी उनके शो जीतने पर एक्साइटिंग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
रणबीर कपूर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. रणबीर के स्पेशल डे पर उनकी बहन रिद्धिमा कपूर ने एक खास फोटो शेयर कर रणबीर को बर्थडे विशा किया है. फोटो में आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं.
टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बताया कि किस तरह उन्होंने अपने खुद के शो की शुरुआत की. कपिल ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी सर्कस और अन्य कॉमेडी शो में आने के बाद साल 2016 में अपना खुद का कॉमेडी चैट शो द कपिल शर्मा शो शुरू किया.
मौनी रॉय ने बिकिनी में अपनी सिजलिंग तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं. मौनी तस्वीरों में दोस्तों संग पूल में एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं. मौनी की बिकिनी फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने बीते दिन 27 सितंबर को अपने फ्रेंड्स के लिए एक छोटी सी हाउस पार्टी ऑर्गेनाइज की. करीना की पार्टी में डायरेक्टर करण जौहर, मनीष मल्होत्रा भी दिखाई दिए. इनके अलावा करीना की पार्टी में हमेशा की तरह एक्ट्रेस की बहन करिश्मा कपूर और बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा भी खास अंदाज में दिखीं.
एक्ट्रेस मौनी रॉय आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. मौनी ने 2006 में सीरियल क्यूंकि सास भी कभी बहू थी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 2011 में मौनी रॉय ने सीरियल देवों के देव - महादेव में काम किया था, जिसके बाद उनकी तकदीर पलटी. मौनी फिल्मों में भी अपना लक आजमां रही हैं. टीवी से लेकर बॉलीवुड तक मौनी अपनी खास पहचना बना चुकी हैं.