22 september 2021 Entertainment News Updates: एंटरटेनमेंट की दुनिया में बुधवार के दिन दिलचस्प खबरों का सिलसिला जारी रहा. बॉलीवुड की खबरों की बात करें तो इसमें करीना कपूर हाइलाइट में रहीं. परिवार संग उनकी फोटो काफी वायरल हुई. इसके अलावा पिता की कब्र पर सोहा अली खान बेटी इनाया और मां शर्मिला संग पहुंचीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
टीवी की दुनिया में कुछ खास नहीं रहा. नेहा भसीन ने दिव्या अग्रवाल संग अपनी इक्वेशन पर खुलकर बात की. इसके अलावा शहनाज गिल जल्द ही शूटिंग पर वापस लौंटेंगी. वह दिलजीत दोसांझ संग एक गाने की शूटिंग करती नजर आएंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में वह एक रियलिटी शो जज करती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने मिलिंद सोमन को बताया कि आखिर उन्होंने अर्जुन कपूर को आखिरी मैसेज क्या भेजा था. मलाइका ने अर्जुन को लिखा था- I love you too.
नेहा भसीन ने दिव्या अग्रवाल संग ट्यूनिंग पर कहा- मैं आगे बढ़ चुकी हूं. मैं अपनी जिंदगी में सिर्फ पॉजिटिविटी चाहती हूं और उदार लोगों को अपनी लाइफ में देखना चाहती हूं. जिस दिन में बिग बॉस के घर से बाहर निकली थीं अपने सारे गिले शिकवे वहीं छोड़कर आगे बढ़ी थी. हम गेम शो में थे किसी जंग के मैदान में नहीं.
मलाइका ने सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2 में बताया कि उनकी आखिरी बार बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से क्या बात हुई थी. मलाइका ने अर्जुन संग चैट को दिखाया. जिसमें लिखा था- I love you too. मलाइका का कहना है कि सिर्फ अर्जुन कपूर ही हैं जो उन्हें बेहद अच्छी तरह से जानते हैं. वे उन्हें काफी अच्छे से समझते हैं.
जैस्मिन भसीन ने अपने नए गाने का पोस्टर शेयर किया है. वे पहली बार रोहनप्रीत संग स्क्रीन शेयर करेंगी. गाने का नाम है- पीने लगे हो. ये गाना 28 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. पोस्टर में जैस्मिन पंजाबी गेटअप में नजर आ रही हैं. जैस्मिन के फैंस गाना रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे.
सोहा अली खान ने अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सोहा अली खान पिता की कब्र पर मां शर्मिला टैगोर और बेटी इनाया संग गईं. इन तस्वीरों को सोहा ने इंस्टा पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- You are never dead to us until we forget you ❤️ #inmemory #10years
कपिल शर्मा शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा से कियारा आडवाणी संग किसिंग सीन करने पर सवाल किया गया. इसका सिद्धार्थ ने मजेदार जवाब दिया. एक्टर ने कहा- फिल्म में जो दिखाया गया उसका 90 फीसदी कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी में हुआ था. किसिंग सीन को किरदार के लिए करना पड़ा. बहुत मुश्किल से. जबरदस्ती करना पड़ा.
विवियन के फैंस के लिए खुशखबरी है. वे जल्द टीवी पर नए शो के साथ वापसी करने वाले हैं. चर्चा है कि उनका अगला शो रोमांटिक शो होगा. ये किरदार थोड़ा थोड़ा शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के किरदार से मेल खाता होगा. विवियन को टीवी पर आखिरी बार सीरियल शक्ति में देखा गया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने काफी महीनों बाद वर्कआउट किया. ऐसे में उन्होंने खुद की एक पोस्ट वर्कआउट सेल्फी शेयर की, जिसमें वह पसीने से भरी नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर अनुष्का की यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है.
फिल्म 'शेरशाह' फैन्स के बीच काफी पसंद की जा रही है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आए हैं. दोनों का फिल्म में एक किसिंग सीन भी दिखाया गया है, जिसपर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है. फिल्म की डिमांड के मुताबिक, सिद्धार्थ का कहना है कि उन्हें यह सीन करना पड़ा.
नोरा फतेही कनाडा से मुंबई बॉलीवुड में एक हिट एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर आई थीं. ऐसे में जब उन्होंने अपनी जर्नी की शुरुआत की तो काफी स्ट्रगल करना पड़ा. नोरा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पहले ऑडिशन के खराब एक्सपीरियंस को साझा किया.
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हो रही है. हाल ही में इन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह 'एक चुटकी सिंदूर' वाला सीन री-क्रिएट करती नजर आईं. वीडियो पर दीपिका पादुकोण ने भी रिएक्ट किया है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर रश्मिका का वीडियो शेयर करते हुए Adorable लिखा.
एक्ट्रेस रती पांडे इस समय सुर्खियों में आई हुई हैं. कहा जा रहा है कि वह सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' का हिस्सा होंगी. हालांकि, स्पॉटब्वॉय ने जब उन्हें कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. बता दें कि धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स सेल्फ क्वारनटाइन हो रहे हैं.
टीवी एक्ट्रेस अविका गौर इस समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती नजर आती हैं. जबसे उन्होंने वजन घटाने के बाद का अपना ट्रांसफॉर्मेशन लुक फैन्स को दिखाया है, वह सुर्खियों में आ गई हैं. साथ ही रिलेशनशिप की वजह से भी वह चर्चा का पात्र बनी हैं. इस समय अविका गौर मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर इनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ब्लू बिकिनी पहने नजर आईं.
सुष्मिता सेन ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वह शिव तांडव करती नजर आ रही हैं. बारिश में भीगते हुए एक्ट्रेस स्विमिंग पूल के पास शिव तांडव कर रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही फैन्स को उन्होंने बताया है कि वह चाहे खुश हों या फिर निराश, हमेशा खुद को ब्लेस्ड महसूस करती हैं.
करीना ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में वो जेह को गोद में लिए चलती दिख रही हैं. वहीं सैफ तैमूर के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो समंदर किनारे की है. जहां हैप्पी बर्थडे का बोर्ड भी लगा दिख रहा है.
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने एक इंटरव्यू में दीपिका के फेमस डायलॉग एक चुटकी सिंदूर की कीमत पर परफॉर्म किया है. दीपिका भी इससे इम्प्रेस नजर आईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.
एक्ट्रेस टीना दत्ता के बिग बॉस 15 में आने को लेकर काफी खबरें थीं. अब एक्ट्रेस ने इन खबरों को अफवाह करार दिया है. टीना बिग बॉस नहीं कर रही हैं. उन्होंने मजेदार अंदाज में बिग बॉस करने की खबर से इंकार किया है.
इलियाना की बिकिनी में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. फोटो में वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं. स्टार्स और फैंस उनकी इस पोस्ट पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.
राहुल वैद्य अपना बर्थडे और हनीमून के लिए मालदीव्स में मनाएंगे. मिड डे ने सोर्स के हवाले से लिखा- शादी के तुरंत बाद राहुल अपनी वर्क कमिस्टमेंस्ट में बिजी थे. इसलिए हनीमून पर नहीं जा पाए थे. अब उन्हें ब्रेक मिला है और पत्नी के साथ मालदीव्स में बर्थडे और हनीमून मनाएंगे.
खबरें हैं कि बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल को बाहुबली फेम एक्टर प्रभास की फिल्म Salaar में अहम रोल मिला है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल ने सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया है. दिव्या ने अपने इंस्टा स्टोरी पर सिद्धार्थ शुक्ला को फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वो उन्हें हमेशा याद आएंगे.
अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 13 शो में अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें साझा करते हुए नजर आते हैं. अब एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स के सवाल पर बताते हैं कि उनको स्वेटशर्ट उनके बेटे अभिषेक ने उनके जन्मदिन पर गिफ्ट की थी.
यहां देखें वीडियो
बिग बॉस में हर साल पंजाबी सिंगर धमाल मचाते हुए दिखाई देते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज गिल के बाद अब एक दूसरी पॉपुलर सिंगर अफसाना खान बिग बॉस में अपने जलवे बिखेरते हुए नजर आएंगी. अफसाना खान को उनकी धमाकेदार स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है.
पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने नए सॉन्ग कांटा लगा को प्रमोट करने कपिल शर्मा के शो में आईं. इस दौरान कृष्णा अभिषेक ने नेहा कक्कड़ संग उनके कांटा लगा सॉन्ग पर जमकर डांस किया और वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर भी शेयर किया है.
खतरों के खिलाड़ी 11 के फिनाले एपिसोड की शूटिंग के बाद सभी कंटेस्टेंट्स पार्टी मूड में नजर आ रहे हैं. केकेके 11 की कंटेस्टेंट अनुष्का सेन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हाउस पार्टी के कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें सभी लोग जमकर एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
करीना कपूर खान ने बीते दिन 21 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. करीना के बर्थडे पर फैंस समेत सेलेब्स ने भी उनको खास अंदाज में बर्थडे विशा किया. अब करीना ने एक थैंक्यू नोट लिखकर सभी का शुक्रिया अदा किया है.
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज गिल टूट सी गई हैं. घटना के 15 दिन बाद भी शहनाज शोक में डूबी हुई हैं. इसके चलते उनके काम पर भी असर पड़ रहा है. दिलजीत दोसांझ के साथ शहनाज की आने वाली फिल्म 'हौंसला रख' की शूटिंग भी इस वजह से टल गई है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिलजीत थिंड ने कहा कि वे शहनाज के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि शहनाज जल्द ही उनसे संपर्क करेंगी.
खतरों के खिलाड़ी 11 को अपना सबसे डेयरिंग खिलाड़ी मिल गया है. खबरी के मुताबिक अर्जुन बिजलानी ने सभी को मात देते हुए KKK11 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. फिलहाल शो के विनर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी है. अर्जुन ने अब तक शो में काफी खतरनाक स्टंट्स किए हैं और सभी को बहादुरी से पूरा किया है.
केरल सरकार राज्य में सिनेमा थिएटर्स और ऑडिटोरियम्स खोलने पर विचार कर रही है. कल्चरल अफेयर्स एंड फिशरीज के मंत्री (State) साजी चेरिएन ने कहा कि सरकार अगले फेज में इन्हें खोलने पर सोच सकती है. उनका कहना है कि राज्य की मौजूदा स्थिति पहले की तुलना में बेहतर है. इस मामले में जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा. बता दें कोरोना की वजह से पिछले डेढ़ साल से केरल में सिनेमा थिएटर्स पर ताला लगा हुआ है.
परिणीति चोपड़ा फैमिली के साथ मालदीव में वेकेशन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने मालदीव पहुंचकर वहां से फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें उनके चेहरे पर खुशी और एक्साइटमेंट झलक रही है. परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपने शानदार वेकेशन फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं.
कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन गेम के अलावा कंटेंस्टेंट के साथ कई खट्टे-मीठे पल भी साझा करते देखे गए हैं. अपकमिंग एपिसोड में शो में प्रांशु नाम के एक कंटेस्टेंट को देखा जाएगा. प्रांशु ने शो के दौरान अमिताभ से उनके पहने सूट को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि अमिताभ भी हंस पड़े. बता दें प्रांशु ने अब तक शो में बेहतरीन गेम खेला है और वे एक करोड़ के सवाल तक पहुंच चुके हैं. वे ये रकम जीत पाएंगे या नहीं ये शो के आने पर पता चलेगा.
पॉपुलर सिंगर अकासा सिंह बिग बॉस 15 के कंफर्म्ड कंटेंस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. अकासा सिंह संगीत की दुनिया का जाना माना चेहरा हैं. उन्होंने सनम तेरी कसम फिल्म में खींच मेरी फोटो गाना गाया था, जो कि बॉलीवुड के हिट ट्रैक में गिना जाता है. इसके अलावा अकासा ने आस्था गिल के साथ 'नागिन' गाने का ड्यूट गाया था.
बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं शमिता शेट्टी का सफर लगता है और भी आगे तक जाने वाला है. चर्चा है कि शमिता सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में नजर आएंगी. मालूम हो शमिता ने बिग बॉस ओटीटी में सेकेंड रनर-अप का खिताब जीता था. शमिता से पहले प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट के बिग बॉस 15 में जाने की खबर है.