Advertisement

Entertainment Live: प्रेग्नेंट हैं सिंगर हर्षदीप कौर, राखी सावंत से परेशान हुईं रुबीना

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 फरवरी 2021, 5:52 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. सिंगर हर्षदीप कौर प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो भी शेयर की है. वहीं बिग बॉस में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. राखी की हरकतों से परेशान रुबीना ने उनके ऊपर पानी डाल दिया.

हर्षदीप कौर

हाइलाइट्स

  • हर्षदीप कौर ने शेयर की फोटोज
  • मार्च में होगी हर्षदीप की डिलीवरी
  • राखी-अभिनव में हुई बहस
  • काफी एक्टिव दिख रहीं देवोलीना
5:52 PM (4 वर्ष पहले)

शनाया कपूर ने किया बेली डांस

Posted by :- pallavi

जाह्नवी कपूर की कजिन और एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर  अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. शनाया सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं, जिनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार फैंस कर रहे हैं. हाल ही में शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया है, जिसके बाद से फैंस को उनकी निजी जिंदगी में झांकने का मौका मिल रहा है. 

5:43 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों पर बॉलीवुड की चुप्पी देख बोल नसीरुद्दीन शाह

Posted by :- pallavi

कृषि कानूनों के विरोध में किसान बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाबी कलाकारों के साथ-साथ हॉलीवुड स्टार्स ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया. हालांकि बॉलीवुड इस मामले में बंटा हुआ नजर आ रहा है. जहां कुछ बॉलीवुड स्टार्स किसानों पर खुलकर बात कर रहे हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कई बड़े सितारों ने चुप्पी साधी हुई है. अब इसे लेकर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने बड़ी बात कह दी है. 

5:19 PM (4 वर्ष पहले)

फैमिली मैन 2 के डायरेक्टर्स का ऐलान

Posted by :- pallavi

अब द फैमिली मैन 2 के डायरेक्टर राज और डीके ने ऐलान कर दिया है कि उनका शो 12 फरवरी की जगह 2021 की गर्मियों में आएगा. राज और डीके ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से ट्वीट किया, ''हमें पता है कि आप लोगों को फैमिली मैन के दूसरे साजन का बेसब्री से इंतजार है. हम आपके प्यार के लिए आभारी हैं. हम आपको एक अपडेट देना चाहते हैं. द फैमिली मैन 2, अमेजन प्राइम वीडियो पर इन गर्मियों में आएगा. हम एक बढ़िया सीजन लाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. और हमें यकीन है कि आपको यह शो पसंद आएगा. हम आपके लिए यह शो लाने का इंतजार नहीं कर सकते.''
 

3:44 PM (4 वर्ष पहले)

कंगना ने शेयर किया धाकड़ एक्शन सीन

Posted by :- pallavi

कंगना रनौत इन दिनों ट्विटर पर अपने विचार जाहिर करने के साथ-साथ फिल्मों की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म धाड़क की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म को लेकर काफी मेहनत की जा रही हैं और कंगना के लेटेस्ट ट्वीट से पता चला है कि फिल्म के मेकर्स इसके लिए काफी पैसे भी खर्च कर रहे हैं. कंगना ने बताया है कि उनकी फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये खर्च कर एक सेट तैयार किया गया है. 

Advertisement
3:43 PM (4 वर्ष पहले)

रिहाना विवाद के बाद रणदीप हुड्डा ने कंगना रणौत पर कसा तंज

Posted by :- pallavi

अमेरिकन पॉप स्टार रिहाना सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. भारतीय किसानों के प्रदर्शन को लेकर उनके ट्वीट के बाद बॉलीवुड दो खेमों में बंटा नजर आ रहा है. जहां कुछ सितारों ने रिहाना के ट्वीट का समर्थन किया तो वहीं कुछ ने कहा कि ये देश का मामला है और विदेशियों को इसमें दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए. रिहाना के ट्वीट पर सबसे पहली प्रतिक्रिया कंगना रणौत ने दी थी. कंगना ने लगातार ट्वीट करते हुए रिहाना को खरी-खरी सुनाई थी. साथ ही उन्हें मुर्ख भी बता दिया था. अब इन सबके बीच एक्टर रणदीप हुड्डा ने कंगना का थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. 
 

2:46 PM (4 वर्ष पहले)

श्रद्धा कपूर के भाई प्र‍ियांक ने रचाई शादी

Posted by :- pallavi

श्रद्धा कपूर के कजिन और एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्र‍ियांक शर्मा और प्रोड्यूसर करीम मोरनी की बेटी शिजा मोरनी से शादी कर ली हैं. दोनों एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे थे. गुरूवार शाम दोनों शादी के बंधन में बंधे.

12:51 PM (4 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन पर क्या बोले सलमान?

Posted by :- Monika Gupta

किसान आंदोलन को लेकर खूब बहसबाजी हो रही है. हर कोई अपनी अपनी राय रख रहा है. कोई किसानों के आंदोलन के सपोर्ट में है तो कोई इस आंदोलन के खिलाफ है. इंटरनेशनल लेवल पर भी इस पर रिएक्ट किया जा रहा. हाल ही में पॉप स्टार रिहाना ने किसानों के सपोर्ट में ट्वीट किया. अब एक्टर सलमान खान ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
 

12:00 PM (4 वर्ष पहले)

मिया खलीफा के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन

Posted by :- pallavi

लेबनानी-अमेरिकी पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने हाल ही में भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया था. मिया के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने उन्हें भारत के मुद्दों पर ना बोलने की सलाह भी दे डाली. इसके अलावा यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट नाम के एक ग्रुप ने गुरूवार को दिल्ली में मिया खलीफा सहित अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना और टीनएज क्लाइमेट चेंज कैंपेनर ग्रेटा थन्बर्ग के खिलाफ प्रदर्शन किया. अब मिया खलीफा ने इस प्रोटेस्ट का जवाब भी दे दिया है. 

11:14 AM (4 वर्ष पहले)

ये रिश्ता क्या कहलाता है कि टॉप 5 में एंट्री

Posted by :- Monika Gupta

बार्क की चौथे हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स आ गई हैं. इस हफ्ते टीआरपी में ज्यादा फेरबदल नहीं हुआ है. लेकिन राजन शाही के दो शो टीआरपी लिस्ट में में बने हुए हैं. टीआरपी में नए शोज का दबदबा बना हुआ है. ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर पांच पर है.
 

Advertisement
10:38 AM (4 वर्ष पहले)

रणवीर सिंह ने किया वरुण शर्मा को बर्थडे विश

Posted by :- pallavi

फिल्म सर्कस के हीरो रणवीर सिंह ने इस मौके पर एक बढ़िया फोटो शेयर किया है. वरुण शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए रणवीर ने सर्कस के सेट्स से कैंडिड फोटो शेयर की. इस फोटो में रणवीर सिंह के साथ वरुण धवन, वरुण शर्मा, रोहित शेट्टी, एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस को देखा जा सकता है. सभी साथ में बैठकर हंस रहे हैं. 
 

9:58 AM (4 वर्ष पहले)

म्यांमार में तख्तापलट पर बोलीं कंगना

Posted by :- pallavi

कंगना रनौत हर मुद्दे पर बोलना जानती हैं. दुनिया की हर खबर पर कंगना की नजर है और कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसपर कंगना रनौत अपने विचार प्रकट करने से पीछे हटती हों. भारत में चल रही किसान आंदोलन पर कंगना लगातार बात कर रही हैं. इसके अलावा वह अन्य बातों पर भी ध्यान दे रही हैं. हाल ही में म्यांमार की निर्वाचित शासन प्रमुख आंग सान सू की गिरफ्तारी पर कमेंट किया है. 
 

8:09 AM (4 वर्ष पहले)

प्रेग्नेंट हर्षदीप ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Posted by :- Monika Gupta