Advertisement

Entertainment Live: एक्ट्रेस तब्बू का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, बिग बॉस में नहीं हुआ एलिमिनेशन

aajtak.in | 18 जनवरी 2021, 8:56 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. एक्ट्रेस ने स्टोरी पर ये मैसेज शेयर कर फैंस को उनके अकांउट के किसी भी लिंक को क्ल‍िक करने से मना क‍िया है. वहीं दूसरी ओर टेलीविजन जगत के पॉपुलर शो बिग बॉस 14 में इस बार कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ. शो में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और सोनाली फोगाट नॉमिनेटेड हैं. इसके अलावा और भी दिलचस्प खबरों को जानने के लिए पढ़ें अपडेट्स.

तब्बू
8:56 PM (4 वर्ष पहले)

कंगना रनौत ने ट्वीट कर अली अब्बास जफर से किए सवाल

Posted by :- Monika Gupta

कपिल मिश्रा के ट्वीट को शएयर करते हुए कंगना ने लिखा- माफ़ी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं, लिब्रु मीडिया वर्चुअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की?  

8:52 PM (4 वर्ष पहले)

सेलिब्रेटी शेफ के साथ आईं नजर

Posted by :- Monika Gupta

नोरा ने दुबई में सेलिब्रेटी शेफ सीजेडएन बुर्क मुलाकात की और यहीं उन्होंने कुछ डिशेस पर हाथ आजमाए. यहां कुकिंग में वे ना सिर्फ अपनी कला दिखा रही हैं बल्कि पूरा वीडियो ही मौज-मस्ती से भरा हुआ है. दुबई के Boulevard Point में वे टर्किश-मिडिल ईस्टर्न रेस्त्रां में वे पहुंचीं और यहीं वीडियो बनाया. इस दौरान शेफ के साथ वे ओपेन फायर कूकिंग कर रही हैं. 

8:12 PM (4 वर्ष पहले)

जानें कौन है बॉयफ्रेंड सूरज नंबियार 

Posted by :- Monika Gupta

बॉलीवुड में एक बार फिर शादियों की सीजन शुरू हो गया है. कई जोड़ियां शादी के बंधन में बंध रही हैं तो कई के सात फेरे लेने की तारीखों को लेकर रोज चर्चाएं हो रही हैं. अब खबर है कि मौनी रॉय भी शादी करने जा रही हैं. इस तरह की गॉसिप इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर बहुत तेज हो गई है.  कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मौनी राय दुबई बेस्ड बैंकर सूरज नंबियार से शादी करने जा रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक,  सूरज नंबियार से शादी करने जा रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सूरज की फैमिली से मौनी रॉय काफी क्लोज हैं. ऐसे समय में अब दोनों अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए तैयार हैं.  

6:38 PM (4 वर्ष पहले)

तांडव के 'गुरपाल' जैसा मिर्जापुर का 'मकबूल'

Posted by :- priya shandilya

अमेजन प्राइम के हाल‍िया रिलीज वेब सीरीज तांडव भले ही विवादों से घ‍िरा है, लेक‍िन सीरीज को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. क्रिट‍िक्स ने भी सीरीज को मिला-जुला रिस्पॉन्स दिया है. तांडव की कहानी से अलग सीरीज के कैरेक्टर्स की बात करें तो इस बार तांडव में सैफ अली खान से ज्यादा सुनील ग्रोवर की चर्चा है. गुरपाल के जैसा ही मिलता-जुलता किरदार मिर्जापुर सीरीज में मकबूल के रूप में देखने को मिला. आइए जानें दोनों किरदारों की खास‍ियत. 
 

Advertisement
5:52 PM (4 वर्ष पहले)

चर्चा में दिशा पाटनी का आर्म वॉर्मर स्वेटर  

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने फैशन सैंस से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. उनकी बिकिनी फोटोज भी अक्सर वायरल होती हैं. सोमवार को एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया. इस दौरान का उनका आउटफिट खबरों में बना हुआ है. दिशा पाटनी आर्म वॉर्मर स्वैटर पहने दिख रही हैं. आर्म वॉर्मर के साथ दिशा ने व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर टॉप और ब्लैक ट्राउजर कैरी किया है. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. दिश का ये पूरा लुक काफी इम्प्रेसिव दिख रहा है, लेकिन दिशा ने जो आर्म वॉर्मर स्वैटर कैरी किया है, उसका सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा चुका है. 

5:51 PM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका को पसंद कौनसी हाजमोला?

Posted by :- Monika Gupta

वीडियो में राजकुमार प्रियंका से पूछ रहे हैं कि उन्हें कौनसी हाजमोला सबसे ज्यादा पसंद है. इस पर प्रियंका हंसते हुए अपना पसंदीद फ्लेवर के बारे में बता रही हैं. इसी के साथ वो ये भी बता रही हैं कि उन्हें कौनसा पान पसंद हैं.

5:29 PM (4 वर्ष पहले)

कंगना रनौत ने किया धाड़क की रिलीज डेट का ऐलान

Posted by :- pallavi

सोशल मीडिया में बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए मशहूर कंगना रनौत बड़े पर्दे पर कत्ले-आम मचाने के लिए तैयार हैं. कंगना ने अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ का नया पोस्टर जारी किया है. साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है. पोस्टर पर कंगना, जबरदस्त अंदाज नजर आ रही हैं. 
 

4:59 PM (4 वर्ष पहले)

टाइगर श्रॉफ के 'कैसनोवा' पर दिशा पाटनी ने किया परफॉर्म

Posted by :- priya shandilya

हाल ही में टाइगर श्रॉफ का म्यूज‍िक वीड‍ियो कैसनोवा रिलीज किया गया. इस वीड‍ियो में टाइगर के डांस मूव्स हैरान कर देने वाले थे. अब टाइगर श्रॉफ के इस गाने पर दियाा पाटनी ने भी परफॉर्मेंस दी है. दिशा ने कैसनोवा गाने पर थ‍िरकते हुए अपना वीड‍ियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. 

4:53 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया के सपोर्ट में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान

Posted by :- priya shandilya

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में र‍िया चक्रवर्ती का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर शामिल है. आरोप लगने से लेकर गिरफ्तार होने तक रिया चक्रवर्ती काफी ट्रोल हुईं. लोगों ने उन्हें बुरा-भला कहा. हालांकि समाज का एक तबका रिया के समर्थन में भी था. अब रिया के समर्थन में महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान ने भी एक यूजर को जवाब दिया है. 
 

Advertisement
4:10 PM (4 वर्ष पहले)

ऋचा चड्ढा की जीभ काटने पर रखा ईनाम

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर लगातार विवादों में बनी हुई है. इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से उनके खिलाफ एक शख्स हिंसक धमकियों से भरे ट्वीट कर रहा है. नवाब सतपाल तंवर, जो कथित तौर पर अखिल भारतीय भीम सेना के संस्थापक है, लगातार एक्ट्रेस और उनकी फिल्म के प्रति नफरत और हिंसा भड़काने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो डाल रहा है. इतना ही नहीं, उक्त राजनेता ने खुले तौर पर ऋचा चड्ढा को मौत की धमकी भी दी है. उसने कहा है कि वह ऋचा की जीभ काट देना चाहता है और ऐसा करने वाले को इनाम दे रहा है.
 

2:48 PM (4 वर्ष पहले)

पहाड़ों में छुट्टियां बिता रहीं मसाबा गुप्ता

Posted by :- pallavi

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता अपनी मां नीना गुप्ता और परिवार के साथ मुक्तेश्वर में छुट्टियां मनाने गई थीं. भले ही उनकी छुट्टियां खत्म हो गई हों लेकिन अभी भी मसाबा के फोटो और वीडियो शेयर करने का सिलसिला जारी है. अब मसाबा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने डॉग के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दे रही है.
 

2:27 PM (4 वर्ष पहले)

सैफ अली खान की तांडव पर जारी बवाल

Posted by :- pallavi

सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की मल्टी-स्टारर वेब सीरीज तांडव को लेकर बड़ा बवाल छिड़ा हुआ है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि OTT पर परोसे जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अलर्ट हो गया है. आज शाम तक OTT पर आपत्तिजनक कंटेंट और तांडव वेब सीरीज को लेकर मंत्रालय फैसला ले सकता है. 
 

2:20 PM (4 वर्ष पहले)

काम्या पंजाबी को पति ने दिया सरप्राइज

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और शलभ दांग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में शलभ दांग ने पत्नी काम्या को सरप्राइज दिया. एक्ट्रेस काम्या ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में बताया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए काम्या ने लिखा- हमारी जिंदगी के इस स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करने के लिए मेरे पति ने सरप्राइज दिया. वो यहां आए. आप जैसे हो वैसे होने के लिए धन्यवाद. आई लव यू. #2YearsOfUs.
 

2:11 PM (4 वर्ष पहले)

संजीदा शेख का ग्लैमरस अवतार

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस संजीदा शेख अपनी पर्सनल लाइफ के चलते पिछले काफी समय से चर्चा में हैं. अब इन सबके बीच उनकी ग्लैमरस फोटोज  सोशल मीड‍िया पर छाई हुई है. संजीदा ने इंस्टाग्राम पर अपनी इन शानदार फोटोज को शेयर किया है. इनमें एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार देखा जा सकता है. 

Advertisement
1:41 PM (4 वर्ष पहले)

कायली जेनर, इस वजह से हो रही ट्रोल

Posted by :- pallavi

कायली जेनर हॉलीवुड के सबसे फेमस कर्दाशियां-जेनर परिवार का हिस्सा हैं. कायली दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं और कई बार फोर्ब्स का सबसे कम उम्र की अरबपति होने का खिताब भी जीत चुकी हैं. फेमस होने के साथ उसके थोड़े नुक्सान भी आते हैं और उन्हीं में से एको  क है, दुनियाभर के लोगों की नजर आपके ऊपर होना. कायली के ऊपर करोड़ों लोगों की नजर रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और अपने फैंस और फॉलोअर्स को अपनी जिंदगी के बारे में बताती रहती हैं और घर की झलक भी देती हैं. अब यही बात कायली को भारी पड़ गई है. 
 

1:40 PM (4 वर्ष पहले)

200 फिल्मों में शोले की मौसी जी ने किया काम

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड में यूं तो कई एक्टर्स हर साल आते हैं, लेकिन कम ही होते हैं जो इंडस्ट्री में अपने कदम जमा पाते हैं. पुराने जमाने में भले ही बॉलीवुड में काम मिलना लोगों के लिए कुछ हद तक आसान था, लेकिन इंडस्ट्री में जमे रहना और अपने अभिनय से दर्शकों के बीच जगह बना पाना तब भी उतना ही मुश्किल था जितना आज है. लेकिन फिर भी ऐसे कई कलाकार आए जिन्होंने ना सिर्फ बढ़िया काम किया बल्कि अपने किरदारों और अभिनय के चलते अमर हो गए. उन्हीं में से एक अदाकारा रहीं लीला मिश्रा. 
 

12:38 PM (4 वर्ष पहले)

पिता हरिवंश राय बच्चन की पुण्यतिथि पर भावुक हुए अमिताभ

Posted by :- priya shandilya

महान कव‍ि हर‍िवंश राय बच्चन ने आज ही के दिन 18 जनवरी 2003 में 95 साल की उम्र में दुनिया को अलव‍िदा कह दिया था. लेखकों की फेहर‍िस्त में अलग पहचान रखने वाले हर‍िवंश राय बच्चन, बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के प‍िता भी हैं. 18 जनवरी को उनकी पुण्यतिथ‍ि पर अमिताभ ने प‍िता के नाम एक पोस्ट शेयर क‍िया है. एक्टर ने यह पोस्ट अपनी सोशल मीड‍िया साइड पर साझा किया है. 
 

12:11 PM (4 वर्ष पहले)

तब्बू का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, फैंस को किया अलर्ट

Posted by :- Shubhi Saxena

काफी समय से बॉलीवुड के कुछ अभिनेता और अभिनेत्री को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के हैकिंग का सामना करना पड़ रहा है. तब्बू का भी इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है, जिसकी जानकारी तब्बू ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है. उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए सभी फॉलोअर्स और फैंस को अलर्ट किया है और कहा है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.

11:00 AM (4 वर्ष पहले)

'ये जादू है जिन्न का' फेम अदिति शर्मा का डिजिटल डेब्यू

Posted by :- priya shandilya

एकता कपूर की वेब सीरीज “ये जादू है जिन का” फेम टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा जल्द ही ड‍िजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. अदिति शर्मा ने अपने फैन्स को “कलीरें” और “ये जादू है जिन का” जैसे सीरियल्स से काफी एंटरटेन किया है. अब अद‍िति एकता कपूर की वेब सीरीज “crash” से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखने जा रही हैं. 
 

Advertisement
10:48 AM (4 वर्ष पहले)

करण जौहर ने किया फिल्म 'Liger' का ऐलान

Posted by :- pallavi

करण जौहर और उनकी टीम ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म का नाम Liger: साला क्रॉसब्रीड है. फिल्म में सुपरस्टार विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं और इसे प्रोड्यूस करण जौहर अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स तले करेंगे. 

 
10:39 AM (4 वर्ष पहले)

नेपोटिज्म-बॉलीवुड माफिया से भी ज्यादा कंगना रनौत के लिए बुरी है ये चीज

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बिना किसी डर के अपने विचार फैन्स के साथ शेयर करती हैं. कंगना यूं तो किसी भी मामले पर बात कर सकती हैं लेकिन वह ज्यादातर फिल्मों, राजनीति और समाज के बारे में अपने विचार रखती हैं. हालांकि इस बार कंगना रनौत ने खुलासा किया है कि नेपोटिज्म और बॉलीवुड माफिया से भी बुरी कोई चीज है, जिसकी आदत उन्हें अभी तक नहीं पड़ी है.

10:27 AM (4 वर्ष पहले)

एजाज ने इस वजह से छोड़ा शो, हुई देवोलीना की एंट्री

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में इस बार काफी ट्व‍िस्ट्स देखने को मिले. कुछ शो से निष्कास‍ित हुए तो कुछ ने अपनी मर्जी से शो को छोड़ा. अब इन्हीं कुछ कंटेस्टेंट्स में एजाज खान का नाम भी जुड़ चुका है. जी हां, एजाज खान के फैंस के लिए बुरी खबर है क‍ि एक्टर ने शो से एग्ज‍िट करने का फैसला ले लिया है. 

9:24 AM (4 वर्ष पहले)

फैन संग संजय दत्त की फोटो ने जीता लोगों का दिल

Posted by :- priya shandilya

संजय दत्त अपने फैंस के बीच हमेशा से पॉपुलर रहे हैं. इसके पीछे उनकी फिल्में ही नहीं बल्क‍ि एक्टर का अपने फैंस के प्रति लगाव भी बहुत बड़ा फैक्टर है. अब संजय दत्त की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें वे अपने फैन के साथ फोटो ख‍िंचाते नजर आ रहे हैं. 

8:18 AM (4 वर्ष पहले)

Bigg boss 14: इस हफ्ते कोई नहीं हुआ एलिमिनेट

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस हाउस के फैन्स के लिए ये बड़ी खबर है कि राहुल, निक्की, रुबीना और सोनाली इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया से बच गए. मगर इन्हें अगले हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा. इनमें से जिनकी परफॉर्मेंस खराब होगी और ऑडियंस का कम वोट मिलेगा उसे बिग बॉस 14 के घर से बेघर कर दिया जाएगा. 

Advertisement
8:17 AM (4 वर्ष पहले)

सलमान खान ने टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ को किया याद

Posted by :- priya shandilya

सलमान खान ने भी सोशल मीडिया के जरिए पिस्ता धाकड़ के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर पर पिस्ता धाकड़ संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''रेस्ट इन पीस पिस्ता.'' सलमान खान के अलावा बिग बॉस 13 का हिस्सा रहीं काम्या पंजाबी ने भी इस मौके पर पिस्ता को याद किया. 

8:14 AM (4 वर्ष पहले)

'मंटो' के रोल के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ली थी सिर्फ 1 रुपए की फीस

Posted by :- priya shandilya

अपने लेखन की बेबाकी के लिए मशहूर सआदत हसन मंटो को गुजरे हुए लंबा वक्त बीत गया. मगर उनके लेखन से प्रभावित होने वाले लोगों की आज भी कमी नहीं है. इन्हीं में से एक नाम उस शख्स का भी है जिसने रुपहले पर्दे पर मंटो का किरदार इतनी खूबसूरती से निभाया कि कहीं से भी लगा ही नहीं कि वो कोई और है. हर तरफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय की तारीफ हुई. मगर अपने इस चैलेंजिंग रोल के लिए उन्होंने सिर्फ 1 रुपए फीस ली.