कपिल मिश्रा के ट्वीट को शएयर करते हुए कंगना ने लिखा- माफ़ी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं, लिब्रु मीडिया वर्चुअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की?
नोरा ने दुबई में सेलिब्रेटी शेफ सीजेडएन बुर्क मुलाकात की और यहीं उन्होंने कुछ डिशेस पर हाथ आजमाए. यहां कुकिंग में वे ना सिर्फ अपनी कला दिखा रही हैं बल्कि पूरा वीडियो ही मौज-मस्ती से भरा हुआ है. दुबई के Boulevard Point में वे टर्किश-मिडिल ईस्टर्न रेस्त्रां में वे पहुंचीं और यहीं वीडियो बनाया. इस दौरान शेफ के साथ वे ओपेन फायर कूकिंग कर रही हैं.
बॉलीवुड में एक बार फिर शादियों की सीजन शुरू हो गया है. कई जोड़ियां शादी के बंधन में बंध रही हैं तो कई के सात फेरे लेने की तारीखों को लेकर रोज चर्चाएं हो रही हैं. अब खबर है कि मौनी रॉय भी शादी करने जा रही हैं. इस तरह की गॉसिप इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर बहुत तेज हो गई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मौनी राय दुबई बेस्ड बैंकर सूरज नंबियार से शादी करने जा रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सूरज नंबियार से शादी करने जा रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सूरज की फैमिली से मौनी रॉय काफी क्लोज हैं. ऐसे समय में अब दोनों अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए तैयार हैं.
अमेजन प्राइम के हालिया रिलीज वेब सीरीज तांडव भले ही विवादों से घिरा है, लेकिन सीरीज को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. क्रिटिक्स ने भी सीरीज को मिला-जुला रिस्पॉन्स दिया है. तांडव की कहानी से अलग सीरीज के कैरेक्टर्स की बात करें तो इस बार तांडव में सैफ अली खान से ज्यादा सुनील ग्रोवर की चर्चा है. गुरपाल के जैसा ही मिलता-जुलता किरदार मिर्जापुर सीरीज में मकबूल के रूप में देखने को मिला. आइए जानें दोनों किरदारों की खासियत.
एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने फैशन सैंस से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. उनकी बिकिनी फोटोज भी अक्सर वायरल होती हैं. सोमवार को एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया. इस दौरान का उनका आउटफिट खबरों में बना हुआ है. दिशा पाटनी आर्म वॉर्मर स्वैटर पहने दिख रही हैं. आर्म वॉर्मर के साथ दिशा ने व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर टॉप और ब्लैक ट्राउजर कैरी किया है. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. दिश का ये पूरा लुक काफी इम्प्रेसिव दिख रहा है, लेकिन दिशा ने जो आर्म वॉर्मर स्वैटर कैरी किया है, उसका सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा चुका है.
वीडियो में राजकुमार प्रियंका से पूछ रहे हैं कि उन्हें कौनसी हाजमोला सबसे ज्यादा पसंद है. इस पर प्रियंका हंसते हुए अपना पसंदीद फ्लेवर के बारे में बता रही हैं. इसी के साथ वो ये भी बता रही हैं कि उन्हें कौनसा पान पसंद हैं.
सोशल मीडिया में बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए मशहूर कंगना रनौत बड़े पर्दे पर कत्ले-आम मचाने के लिए तैयार हैं. कंगना ने अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ का नया पोस्टर जारी किया है. साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है. पोस्टर पर कंगना, जबरदस्त अंदाज नजर आ रही हैं.
हाल ही में टाइगर श्रॉफ का म्यूजिक वीडियो कैसनोवा रिलीज किया गया. इस वीडियो में टाइगर के डांस मूव्स हैरान कर देने वाले थे. अब टाइगर श्रॉफ के इस गाने पर दियाा पाटनी ने भी परफॉर्मेंस दी है. दिशा ने कैसनोवा गाने पर थिरकते हुए अपना वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर शामिल है. आरोप लगने से लेकर गिरफ्तार होने तक रिया चक्रवर्ती काफी ट्रोल हुईं. लोगों ने उन्हें बुरा-भला कहा. हालांकि समाज का एक तबका रिया के समर्थन में भी था. अब रिया के समर्थन में महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान ने भी एक यूजर को जवाब दिया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर लगातार विवादों में बनी हुई है. इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से उनके खिलाफ एक शख्स हिंसक धमकियों से भरे ट्वीट कर रहा है. नवाब सतपाल तंवर, जो कथित तौर पर अखिल भारतीय भीम सेना के संस्थापक है, लगातार एक्ट्रेस और उनकी फिल्म के प्रति नफरत और हिंसा भड़काने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो डाल रहा है. इतना ही नहीं, उक्त राजनेता ने खुले तौर पर ऋचा चड्ढा को मौत की धमकी भी दी है. उसने कहा है कि वह ऋचा की जीभ काट देना चाहता है और ऐसा करने वाले को इनाम दे रहा है.
फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता अपनी मां नीना गुप्ता और परिवार के साथ मुक्तेश्वर में छुट्टियां मनाने गई थीं. भले ही उनकी छुट्टियां खत्म हो गई हों लेकिन अभी भी मसाबा के फोटो और वीडियो शेयर करने का सिलसिला जारी है. अब मसाबा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने डॉग के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दे रही है.
सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की मल्टी-स्टारर वेब सीरीज तांडव को लेकर बड़ा बवाल छिड़ा हुआ है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि OTT पर परोसे जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अलर्ट हो गया है. आज शाम तक OTT पर आपत्तिजनक कंटेंट और तांडव वेब सीरीज को लेकर मंत्रालय फैसला ले सकता है.
एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और शलभ दांग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में शलभ दांग ने पत्नी काम्या को सरप्राइज दिया. एक्ट्रेस काम्या ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में बताया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए काम्या ने लिखा- हमारी जिंदगी के इस स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करने के लिए मेरे पति ने सरप्राइज दिया. वो यहां आए. आप जैसे हो वैसे होने के लिए धन्यवाद. आई लव यू. #2YearsOfUs.
एक्ट्रेस संजीदा शेख अपनी पर्सनल लाइफ के चलते पिछले काफी समय से चर्चा में हैं. अब इन सबके बीच उनकी ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है. संजीदा ने इंस्टाग्राम पर अपनी इन शानदार फोटोज को शेयर किया है. इनमें एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार देखा जा सकता है.
कायली जेनर हॉलीवुड के सबसे फेमस कर्दाशियां-जेनर परिवार का हिस्सा हैं. कायली दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं और कई बार फोर्ब्स का सबसे कम उम्र की अरबपति होने का खिताब भी जीत चुकी हैं. फेमस होने के साथ उसके थोड़े नुक्सान भी आते हैं और उन्हीं में से एको क है, दुनियाभर के लोगों की नजर आपके ऊपर होना. कायली के ऊपर करोड़ों लोगों की नजर रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और अपने फैंस और फॉलोअर्स को अपनी जिंदगी के बारे में बताती रहती हैं और घर की झलक भी देती हैं. अब यही बात कायली को भारी पड़ गई है.
बॉलीवुड में यूं तो कई एक्टर्स हर साल आते हैं, लेकिन कम ही होते हैं जो इंडस्ट्री में अपने कदम जमा पाते हैं. पुराने जमाने में भले ही बॉलीवुड में काम मिलना लोगों के लिए कुछ हद तक आसान था, लेकिन इंडस्ट्री में जमे रहना और अपने अभिनय से दर्शकों के बीच जगह बना पाना तब भी उतना ही मुश्किल था जितना आज है. लेकिन फिर भी ऐसे कई कलाकार आए जिन्होंने ना सिर्फ बढ़िया काम किया बल्कि अपने किरदारों और अभिनय के चलते अमर हो गए. उन्हीं में से एक अदाकारा रहीं लीला मिश्रा.
महान कवि हरिवंश राय बच्चन ने आज ही के दिन 18 जनवरी 2003 में 95 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. लेखकों की फेहरिस्त में अलग पहचान रखने वाले हरिवंश राय बच्चन, बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के पिता भी हैं. 18 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि पर अमिताभ ने पिता के नाम एक पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने यह पोस्ट अपनी सोशल मीडिया साइड पर साझा किया है.
काफी समय से बॉलीवुड के कुछ अभिनेता और अभिनेत्री को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के हैकिंग का सामना करना पड़ रहा है. तब्बू का भी इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है, जिसकी जानकारी तब्बू ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है. उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए सभी फॉलोअर्स और फैंस को अलर्ट किया है और कहा है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.
एकता कपूर की वेब सीरीज “ये जादू है जिन का” फेम टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. अदिति शर्मा ने अपने फैन्स को “कलीरें” और “ये जादू है जिन का” जैसे सीरियल्स से काफी एंटरटेन किया है. अब अदिति एकता कपूर की वेब सीरीज “crash” से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखने जा रही हैं.
करण जौहर और उनकी टीम ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म का नाम Liger: साला क्रॉसब्रीड है. फिल्म में सुपरस्टार विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं और इसे प्रोड्यूस करण जौहर अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स तले करेंगे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बिना किसी डर के अपने विचार फैन्स के साथ शेयर करती हैं. कंगना यूं तो किसी भी मामले पर बात कर सकती हैं लेकिन वह ज्यादातर फिल्मों, राजनीति और समाज के बारे में अपने विचार रखती हैं. हालांकि इस बार कंगना रनौत ने खुलासा किया है कि नेपोटिज्म और बॉलीवुड माफिया से भी बुरी कोई चीज है, जिसकी आदत उन्हें अभी तक नहीं पड़ी है.
बिग बॉस 14 में इस बार काफी ट्विस्ट्स देखने को मिले. कुछ शो से निष्कासित हुए तो कुछ ने अपनी मर्जी से शो को छोड़ा. अब इन्हीं कुछ कंटेस्टेंट्स में एजाज खान का नाम भी जुड़ चुका है. जी हां, एजाज खान के फैंस के लिए बुरी खबर है कि एक्टर ने शो से एग्जिट करने का फैसला ले लिया है.
संजय दत्त अपने फैंस के बीच हमेशा से पॉपुलर रहे हैं. इसके पीछे उनकी फिल्में ही नहीं बल्कि एक्टर का अपने फैंस के प्रति लगाव भी बहुत बड़ा फैक्टर है. अब संजय दत्त की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें वे अपने फैन के साथ फोटो खिंचाते नजर आ रहे हैं.
बिग बॉस हाउस के फैन्स के लिए ये बड़ी खबर है कि राहुल, निक्की, रुबीना और सोनाली इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया से बच गए. मगर इन्हें अगले हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा. इनमें से जिनकी परफॉर्मेंस खराब होगी और ऑडियंस का कम वोट मिलेगा उसे बिग बॉस 14 के घर से बेघर कर दिया जाएगा.
सलमान खान ने भी सोशल मीडिया के जरिए पिस्ता धाकड़ के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर पर पिस्ता धाकड़ संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''रेस्ट इन पीस पिस्ता.'' सलमान खान के अलावा बिग बॉस 13 का हिस्सा रहीं काम्या पंजाबी ने भी इस मौके पर पिस्ता को याद किया.
अपने लेखन की बेबाकी के लिए मशहूर सआदत हसन मंटो को गुजरे हुए लंबा वक्त बीत गया. मगर उनके लेखन से प्रभावित होने वाले लोगों की आज भी कमी नहीं है. इन्हीं में से एक नाम उस शख्स का भी है जिसने रुपहले पर्दे पर मंटो का किरदार इतनी खूबसूरती से निभाया कि कहीं से भी लगा ही नहीं कि वो कोई और है. हर तरफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय की तारीफ हुई. मगर अपने इस चैलेंजिंग रोल के लिए उन्होंने सिर्फ 1 रुपए फीस ली.