Advertisement

Entertainment Live: मनीष मल्होत्रा हुए कोरोना निगेटिव, करिश्मा ने सचिन तेंदुलकर संग शेयर की थ्रोबैक फोटो

aajtak.in | 25 अप्रैल 2021, 4:57 PM IST

एंटरटेनमेंट की दुनिया में रव‍िवार के दिन दिलचस्प खबरों का सिलसिला जारी है. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं. वे अब कोरोना निगेट‍िव पाए गए हैं. उन्होंने दुआओं के लिए अपने शुभचिंतकों का आभार जताया है. वहीं शन‍िवार को महान क्रिकेटर सच‍िन तेंदुलकर के जन्मदिन पर कर‍िश्मा कपूर ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. एक्ट्रेस ने अंदाज अपना अपना फिल्म के मुहूर्त से पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें सच‍िन और सलमान खान भी नजर आ रहे हैं. मनोरंजन जगत की ऐसी ही अन्य खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहें अपडेट्स.

कर‍िश्मा कपूर-मनीष मल्होत्रा

हाइलाइट्स

  • कोरोना से उबरे मनीष मल्होत्रा, पोस्ट साझा कर जताया आभार
  • कर‍िश्मा ने सच‍िन तेंदुलकर के बर्थडे पर साझा की खास फोटो
  • अनुष्का के आउटफ‍िट संग खेलते रणबीर की थ्रोबैक वीड‍ियो वायरल
  • एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने दी कोव‍िड से निपटने की ये सलाह
4:57 PM (4 वर्ष पहले)

पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने भारत के लिए की दुआ

Posted by :- pallavi

पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने भी भारत और उसके वासियों के लिए दुआ की. अली जफर ने ट्वीट किया, ''भारत के लिए दुआ कर रहा हूं. इस मुश्किल समय में हम आपके साथ हैं. #PakistanstandswithIndia.'' अली जफर के अलावा पाकिस्तानी सिंगर आसिम अजहर और फरहान सईद ने भी भारत के प्रति सपोर्ट दिखाते हुए ट्वीट किए.

4:40 PM (4 वर्ष पहले)

Jee Ni Karda Song: अर्जुन-रकुल का मस्ती भरा गाना हुआ रिलीज

Posted by :- Shubhi Saxena
4:33 PM (4 वर्ष पहले)

सुबह 4 बजे बर्फीले पानी में की 'फिदाई' की तैयारी

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर एली अवराम, हिंदी सिनेमा जगत में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. उनके डांस‍िंग स्क‍िल ने हर किसी को इंप्रेस किया है. कुछ समय पहले एली अवराम ने आमिर खास के साथ फिल्म कोई जाने ना में एक आइटम नंबर किया था, जिसमें उनके खूब चर्चे हुए. इससे पहले डांसर और कोर‍ियाग्राफर सलमान यूसफ खान के साथ उनका डांस वीड‍ियो फिदाई रिलीज हुआ था. इस वीड‍ियो में एली ने डांस की ऊंचाईयों को छुआ है, लेक‍िन इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत भी रही है.

4:31 PM (4 वर्ष पहले)

प्रोड्यूसर बने गुलशन के बेटे संजय ग्रोवर

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर को भला कौन नहीं जानता. न‍िगेट‍िव किरदार में गुलशन ने लोगों के दिलों में खौफ बना कर रखा था. अब बहुत जल्द उनके बेटे संजय ग्रोवर भी पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए इंडस्ट्री में पांव रखने वाले हैं. खबर है कि गुलशन ग्रोवर के बेटे संजय ग्रोवर एक वेब सीरीज प्रोड्यूस करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यह वेब सीरीज आध्यात्म गुरु ओशो की पहली सेक्रेटरी मां योग लक्ष्मी पर आधार‍ित होगी. 
 

Advertisement
4:11 PM (4 वर्ष पहले)

भारत के सपोर्ट में आया पाकिस्तान, स्वरा भास्कर ने की तारीफ, हुईं ट्रोल

Posted by :- pallavi

स्वरा भास्कर ने एक दूसरे ट्वीट में पाकिस्तान की तारीफ की और वहां से मिले सपोर्ट के लिए खुशी जताई. हालांकि स्वरा भास्कर की ये बात कुछ ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्ट्रेस को खरी-खरी सुना दी. कुछ यूजर्स तो इतना नाराज हो गए कि उन्होंने स्वरा से पाकिस्तान जाने की बात तक कह दी. 

3:29 PM (4 वर्ष पहले)

सोनू सूद ने लॉन्च किया ऐप, जरूरतमंदों को दिलवाएंगे बेड्स, दवाईयां और ऑक्सीजन

Posted by :- Shubhi Saxena
3:28 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक और दीपिका कक्कड़ की वायरल हो रही BTS इमेज

Posted by :- Shubhi Saxena
2:46 PM (4 वर्ष पहले)

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की नई फोटो ने खींचा लोगों का ध्यान

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की तस्वीरों के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. केवल यह सेल‍िब्रिटी कपल ही नहीं बल्क‍ि उनकी बेटी वामिका की एक झलक के लिए भी फैंस तरस जाते हैं. अब विराट और अनुष्का की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वामिका कनेक्शन भी है और एक पिता के प्यार को भी देखा जा सकता है. 

2:23 PM (4 वर्ष पहले)

मेहंदी सेरेमनी में सुगंधा मिश्रा-संकेत भोसले की मस्ती

Posted by :- pallavi

सिंगर और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा जल्द ही बॉयफ्रेंड संकेत भोसले संग शादी करने जा रही हैं. सुगंधा और संकेत की शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है और हाल ही में दोनों की मेहंदी सेरेमनी हुई. 
 

Advertisement
2:22 PM (4 वर्ष पहले)

कहां और कैसे देख सकते हैं ऑस्कर्स 2021

Posted by :- pallavi

ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 26 अप्रैल, सोमवार सुबह 5.30 बजे हो रहा है. इसे आप अकैडेमी के यूट्यूब चैनल सहित हॉटस्टार पर देख पाएंगे. इसके अलावा स्टार वर्ल्ड और स्टार मूवीज चैनल पर भी इसका प्रसारण होगा.

1:54 PM (4 वर्ष पहले)

मां के बाद अली फजल के नाना का निधन

Posted by :- priya shandilya

अली फजल अपने प्रोफेशनल लाइफ में जितने डेडिकेटेड नजर आते हैं, उतना ही वे अपनी पर्सनल लाइफ में भी पूरा वक्त देते हैं. अली अपने पर‍िवार के बहुत करीब हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने नाना को खो दिया. नाना के निधन से एक्टर दुखी हैं. उन्होंने नाना के साथ अपनी पुरानी तस्वीरों शेयर की और उनसे अपनी नजदीकी बयां करते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. 

12:52 PM (4 वर्ष पहले)

प्रेग्नेंट दीया मिर्जा ने शेयर की Sun Kissed सेल्फी

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड की स्वीट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस दीया मिर्जा प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. जिंदगी के इस खूबसूरत पहलु के दौरान दीया जितना हो सके उतना प्रकृति और वाइल्डलाइफ से जुड़ी बातें साझा कर रही हैं. हां,  इस बीच वे अपनी भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने घर से काम करते हुए एक सेल्फी शेयर की है जिसमें उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखते ही बनता है. 

11:59 AM (4 वर्ष पहले)

नीतू की लाइफ में आया नया दोस्त, शेयर की तस्वीर-देखे फोटो

Posted by :- Shubhi Saxena

कोरोना से जंग जीतने के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर फिलहाल मालदीव्स में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं, दोनों वहां पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. वहीं रणबीर की मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर घर में अकेली हैं. ऐसे में उन्होंने अपना एक नया दोस्त बना लिया है, जिससे उनकी दोस्ती की शुरुआत आंख मारकर शुरू हुई है. नीतू कपूर ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

11:58 AM (4 वर्ष पहले)

महामारी के दौरान मीरा राजपूत ने लोगों से की गुजारिश, बोलीं-घर में रहो

Posted by :- Shubhi Saxena

देशभर में कोविड 19 के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में हर दिन लाखों में मामले सामने आ रहे हैं. पूरे देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की काफी कमी होने के कारण कोविड पेशेंट को बहुत परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है. इस महामारी के दौरान बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं. अब हमें शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का भी पोस्ट देखने को मिला, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों से सुरक्षित रहने का अनुरोध किया है.

Advertisement
11:49 AM (4 वर्ष पहले)

फातिमा सना शेख का खुलासा, 'टॉक्सिक रिश्ते में रह चुकी हूं'

Posted by :- pallavi

दंगल गर्ल के रूप में मशहूर एक्ट्रेस फातिमा सना शेख अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा बात नहीं करती हैं. हालांकि हाल ही में फातिमा ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. फातिमा सना शेख ने बताया कि टॉक्सिक रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. 
 

11:36 AM (4 वर्ष पहले)

सात साल तक चला संजय दत्त की बेटी त्रिशाला का रिलेशन

Posted by :- priya shandilya

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त एक समय अपने रिलेशनश‍िप को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. अब वे सोशल मीड‍िया पर लोगों की मानस‍िक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलाती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने फैंस संग अपने रिलेशनश‍िप को लेकर खुलकर बातचीत की. इ स दौरान उन्होंने अपने सबसे लंबे रिलेशन और उसके टूटने की वजह पर चर्चा की. 

11:19 AM (4 वर्ष पहले)

गौहर खान ने शेयर किया इफ्तार का फनी वीडियो

Posted by :- Shubhi Saxena
10:38 AM (4 वर्ष पहले)

LOL शो को लेकर अरशद वारसी-बोमन ईरानी ने किया बड़ा दावा

Posted by :- pallavi

30 अप्रैल से डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर एक नया शो शुरु होने जा रहा है, जिसका नाम है LOL – हंसे तो फंसे. इस शो में भारत के 10 जाने-माने कॉमेडियन्स को एक घर में कैद कर दिया जाएगा और शर्त ये रहेगी कि जो हंसा वो घर से बेघर हुआ. इस शो को होस्ट करेंगे बॉलीवुड के दो बहुत ही फेमस कलाकार अरशद वारसी और बोमन ईरानी.

10:20 AM (4 वर्ष पहले)

जया प्रदा ने किया खुलासा, रोमांटिक सीन में शर्माते थे धर्मेंद्र

Posted by :- pallavi

इंडियन आइडल सीजन 12 के होस्ट जय भानुशाली ने जया प्रदा के लिए एक गेम रखा था, जिसमें उनके छह को-स्टार्स धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, जीतेंद्र, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और ऋषि कपूर शामिल थे. इसके बाद उन्होंने जया से इन हीरोज के बारे में मजेदार सवाल पूछे. होस्ट जय ने जया प्रदा से पूछा कि इनमें से कौन से एक्टर के रोमांटिक सीन में सबसे ज्यादा पसीने छूटते थे? इस पर जया ने कुछ सोचने के बाद धर्मेंद्र का नाम लिया. उन्होंने कहा- ''धरम जी, हीरो से ज्यादा मुझे दोस्त नजर आते हैं. लेकिन वो जो रिहर्सल में करते थे, वो टेक में नहीं होता था, क्योंकि टेक में वो कुछ और करते थे.''
 

Advertisement
8:03 AM (4 वर्ष पहले)

कर‍िश्मा ने सच‍िन तेंदुलकर के जन्मद‍िन पर शेयर की थ्रोबैक फोटो

Posted by :- priya shandilya
8:02 AM (4 वर्ष पहले)

मनीष मल्होत्रा हुए कोरोना न‍िगेट‍िव

Posted by :- priya shandilya
8:00 AM (4 वर्ष पहले)

मालदीव वेकेशन की थ्रोबैक फोटो शेयर कर पार्थ समथान ने मारा ताना!

Posted by :- priya shandilya

देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हर कोई लोगों से घर में रहने की अपील कर रहा है. ऐसे में 'कसौटी जिंदगी की' फेम पार्थ समथान ने भी अपने मालदीव वेकेशन की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए फैन्स से घर के अंदर रहने और सुरक्षित रहने की अपील की है. 

8:00 AM (4 वर्ष पहले)

दिलीप कुमार ने आखिर क्यों छिपाया था पिता से अपना असली नाम?

Posted by :- priya shandilya

दिलीप कुमार की पहली फिल्म 'ज्वार भाटा' की प्रोड्यूसर देविका रानी ने उन्हें यह नाम दिया था. एक्टर ने इसकी जानकारी अपनी लिखी किताब 'दिलीप कुमारः द सब्सटेंड एंड द शैडो' के जरिए फैन्स को दी. उन्होंने बताया कि कैसे मोहम्मद यूसुफ खान से यह दिलीप कुमार बने. 

7:57 AM (4 वर्ष पहले)

अनुष्का के आउटफिट संग खेलते दिखे रणबीर कपूर

Posted by :- priya shandilya

एक्टर की अपने कोस्टार्स संग केमिस्ट्री खूब जमती है. अब ऐसी ही कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें रणबीर कपूर अपनी को-एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के आउटफिट्स के साथ खेलते नजर आ रहे हैं और अनुष्का इस बात से अंजान हैं.