हाथरस केस को लेकर देशभर के लोगों में आक्रोश की भावना है. दलित परिवार और उनकी बेटी के साथ हुई नाइंसाफी पर देशभर के लोगों के दिलों में गुस्सा है. सेलेब्स हो या आम इंसान सभी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. इसी क्रम में हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
स्टाइल और अपीयरेंस की बात करें तो हिना खान करोड़ों लोगों की इंस्पिरेशन रही हैं. बिग बॉस सीजन 11 में भी वह सबसे स्टाइलिश डीवा के तौर पर नजर आई थीं. हिना भले ही वो सीजन नहीं जीत सकीं लेकिन वो एक स्टाइल आइकन के तौर पर जरूर उभरीं. सभी फैन्स को ये बात अच्छी तरह याद होगी कि कैसे हिना शो में 100 से ज्यादा नाइट सूट्स में नजर आई थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सुशांत डेथ केस में शुरू से ही बेबाक बयानबाजी करती रही हैं. कंगना शुरू से ही कहती रही हैं कि सुशांत की मौत के पीछे जरूर किसी न किसी किस्म की साजिश है. उन्होंने जस्टिस फॉर सुशांत कैंपेन को जमकर सपोर्ट किया है और लंबे वक्त तक इस मुद्दे को ट्विटर पर उठाती रहती हैं. अब जब सुशांत केस में हत्या वाला एंगल खारिज हो गया है तो उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी की शादी की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. पिछले दिनों रिपोर्ट्स थी कि नेहा, पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. अब इस खबर के बीच दोनों की एक और तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके रोका सेरेमनी की फोटो है.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना संकट के दौरान रियल लाइफ हीरो साबित हुए हैं. कोरोना महामारी में जब सभी लोग घरों में कैद थे तब भी वे प्रवासियों को घर भेजने में जुटे रहे. एक बार फिर सोनू झारखंड के धनबाद की 50 बेटियों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने धनबाद की इन लड़कियों के परेशानी सुनकर उन्हें हफ्तेभर में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया है.
इंतजार की यही खूबी है कि कभी भी खत्म हो सकता है. आखिरकार वह वक्त आ गया, जिसका पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा था. 6 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो ने वेब सीरीज मिर्जापुर के सीजन 2 का ट्रेलर जारी कर दिया है. ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. इस बार कुछ नए किरदार के साथ कहानी भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है, लेकिन सीरीज में जो सबसे ज्यादा देखने वाली छह बाते हैं.
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा द्वारा मानहानि केस दर्ज किए जाने के बाद अब पायल घोष कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं. जहां एक तरफ पायल के वकील नितिन सतपुते ने बताया कि पायल, ऋचा से माफी मांगने को तैयार हैं. वे अपना स्टेटमेंट भी वापस लेंगी. वहीं दूसरी तरफ खुद पायल ने ट्वीट कर इसका खंडन किया है. कोर्ट में दोबारा पेशी के लिए पायल घोष को 7 अक्टूबर का समय दिया गया था. इसी मामले पर पायल के वकील नितिन सतपुते ने पायल का पक्ष रखते हुए मामला सुलझाने की बात सामने रखी. उन्होंने बताया कि पायल ऋचा से माफी मांगने और अपना बयान वापस लेने के लिए तैयार हैं. हालांकि पायल का ट्वीट कुछ और ही इशारा कर रहा है.
बिग बॉस 12 में भजन सम्राट अनूप जलोटा संग अपने रिलेशन को लेकर पंजाबी सिंगर जसलीन मथारू ने खूब सुर्खियां बटोरी. अब आगे जसलीन 'वो मेरी स्टूडेंट है' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. मजेदार बात ये है कि इसमें जसलीन, अनूप जलोटा संग एक बार फिर नजर आएंगी. उन्होंने इसका पोस्टर शेयर किया है.
काजल अग्रवाल अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हैं. लेकिन कई बार इंटरव्यूज में वो अपने रिेलेशनशिप्स के बारे में बोल चुकी हैं. काजल के लिंकअप अफवाहों में से एक एक्टर राम पोथिनेनी के साथ था. 2009 की फिल्म गणेश जस्ट गणेश में जब दोनों साथ दिखे तो कयासों का दौर शुरू हुआ. खबरें थीं कि काजल अग्रवाल एक्टर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं. काजल अग्रवाल ने ज़ी तेलुगु के शो को Konchen Touch Lo Vunte Chebutaanu (KTVC Uncut) के पहले एपिसोड में बातचीत में राम के साथ लिव-इन रिलेशनशिप की अफवाहों के बारे में बात की थी. काजल ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था.
केआरके ने अभिव्यक्ति की आजादी का मुद्दा उठाते हुए इस मानहानि नोटिस को ही गलत बता दिया है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- फेक केस की वजह से पेंटर एमएफ हुसैन ने देश छोड़ दिया था. यहां कोई भी पब्लिसिटी के लिए किसी के भी खिलाफ शिकायत कर देता है, ये बंद होना चाहिए. अगर मेरा एक ट्वीट कानून के खिलाफ है, अभिव्यक्ति की आजादी कहा है? बंद करो ये बकवास.
इसके बाद शो पर आईं तीसकी कंटेस्टेंट जिनकी कहानी जान खुद अमिताभ भी भावुक हो गए. महाराष्ट्र से आईं अस्तिमा माधव गोरे एक स्टूडेंट हैं. उनका संघर्ष यही है कि उनके पिता बिल्कुल भी नहीं देख सकते हैं, वहीं उनकी मां भी सिर्फ एक आंख से देख पाती हैं. ऐसे में अब अस्मिता ही अपने माता-पिता की श्रवण कुमार हैं. लेकिन इस सब के बावजूद भी उन्होंने ना कभी हार मानी और ना ही कभी निराश हुईं. उन्होंने अमिताभ को बताया था कि वे अपने माता-पिता से ही प्रेरणा लेती है.
अब बताया जा रहा है कि Jurassic World : Dominion को पूरे एक साल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. जिस फिल्म को पहले 2021 में रिलीज करने की तैयारी थी, अब वर्तमान स्थितियों को देखते हुए इसे 2022 तक पोस्टपोन कर दिया गया है. इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर Colin Trevorrow ने जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- पिछले तीन महीनों से मैं एक बेहतरीन और असधारण कास्ट संग काम कर रहा हूं. ये एक ऐसी फिल्म है जो हम पूरी दुनिया को दिखाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब चाहे थोड़ा लंबा इंतजार ही क्यों ना करना पड़े, फिल्म न्याय जरूरी करेगी. स्वस्थ रहिए.
एक्टर मुकेश खन्ना ने अपने टाइम में ऐसी ऐक्टिंग की थी कि वे हमेशा के लिए सभी के दिलों में बस गए. महाभारत में भीष्म पितामाह के किरदार से शुरू करते हुए उन्होंने हिंदुस्तान को उसका पहला सुपरहीरो शक्तिमान दिया. बतौर शक्तिमान मुकेश खन्ना ने लोकप्रियता के शिखर को छुआ और वे सभी के चहीते बन गए. लेकिन पिछले कुछ सालों से वे फिल्मों से दूर हैं और विवादों के बहुत करीब.
काम्या पंजाबी ने एक ट्वीट कर हिना खान की तारीफ की है. काम्या ने ट्वीट में लिखा- हाहाहा मुझे हिना खान काफी पसंद आ रही है. वे काफी शांत और बहुत क्यूट लग रही हैं. जो हिना ने कहा Woww लड़ो लड़ो लड़ो वो कमाल था, ये जूस काफी अमेजिंग है.
पिछले सीजन में पूरा शो सिद्धार्थ शुक्ला के इर्द-गिर्द घूमा था. अब सीजन 14 में भी यही दिखाई दे रहा है. सिद्धार्थ ने सभी नए कंटेस्टेंट्स को ओवरशैडो कर दिया. हर एपिसोड में फ्रेशर्स से ज्यादा सिद्धार्थ की फुटेज दिखाई देती है. इससे साफ है कि सिद्धार्थ का जादू इस सीजन में भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में लड़कियों को इम्यून होने का एक और मौका मिलेगा. इस दौरान लड़कियों के बीच जमकर कैटफाइट होगी. शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें लड़कियों इम्यून होने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को रिझा रही हैं. इसके बाद लड़कियों में आपस में जंग छिड़ जाती है. खुद को सुरक्षित करने के लिए सभी एक-दूसरे से लड़ती झगड़ती हैं. पवित्रा- निक्की और जैस्मिन के बीच कैटफाइट होती है.
शिल्पा शेट्टी वर्कमोड में आ गई हैं. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म हंगामा 2 की शूटिंग शुरू कर दी है. शूटिंग के दौरान सभी प्रीकॉशन्स को ध्यान में रखा जा रहा है. शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर बूमरैंग भी शेयर की है. इस बूमरैंग में शिल्पा अपने हाथ सैनिटाइज कर रही हैं. वहीं कुछ लोग उनका मेकअप कर रहे हैं तो एक इंसान उनका टेम्परेचर चैक कर रहा है. इस दौरान शिल्पा कुर्सी पर बैठी हुई हैं. फिल्म की शूटिंग मनाली में हो रही है.
रिया को बेल मिलने से अनुभव सिन्हा खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- फाइनली, रिया चक्रवर्ती को बेल मिल गई. अनुभव के ट्वीट को अनुराग कश्यप ने री-ट्वीट किया है.वहीं तापसी पन्नू ने लिखा- कुछ वक्त पहले वह थी, कल आप हो सकती हैं, पर इतना भरोसा रखें कि कोर्ट आपको इंसाफ देगा अगर आप 'वॉरियर्स' नहीं हैं.
तापसी पन्नू ने हाल ही में अपनी एक फिल्म की शूटिंग खत्म की. शूटिंग के लिए वे जयपुर में थीं. अब जब काम खत्म हो चुका है तो तापसी गर्ल गैंग के साथ अपनी फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन मालदीव रवाना हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने मालदीव से कई खूबसूरत फोटोज और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किए हैं. इनमें वे फुल ऑन मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं.
एक्टर अर्जुन कपूर काफी दिनों तक कोरोना वायरस से जूझने के बाद अब कोरोना निगेटिव हो गए हैं. उन्होंने अपनी कोरोना टेस्ट की खबर सोशल मीडिया पर साझा की है. इसी के साथ उन्होंने फैंस को उनकी दुआओं के लिए धन्यवाद दिया है. साथ ही लोगों को इस महामारी से बचने के लिए मास्क पहनने की भी सलाह दी है.
पवित्रा ने अपने करियर की शुरुआत की थी लव यू जिंदगी नाम के सीरियल से. इस सीरियल में उनके हीरो थे सिद्धार्थ शुक्ला. पवित्रा का यह पहला सीरियल था. बदक़िस्मती से ये सीरियल लोगों को पसंद नहीं आया और ज्यादा दिन स्टारप्लस पर नहीं चला. इसलिए सिद्धार्थ और पवित्रा की जोड़ी के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते.
ड्रग्स कनेक्शन में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया को सर्शत जमानत दे दी है. वहीं रिया के भाई शोविक और ड्रग पेडलर बासित परिहार की बेल कोर्ट ने रिजेक्ट की है. रिया चक्रवर्ती को 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है. रिया को पासपोर्ट जमा करना होगा. वहीं रिया को मुंबई से बाहर जाने के लिए मंजूरी लेनी होगी. जब भी रिया को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
कलर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- रुबीना के लिए अभिनव करेंगे अपनी इम्यूनिटी का त्याग? वीडियो में बिग बॉस अभिनव से कहते हैं कि अगर अभिनव चाहें तो नॉमिनेशन से मिली इम्यूनिटी के बदले वो अपनी पत्नी रुबीना को घर के अंदर जगह दिलवा सकते हैं. ये सुनने के बाद रुबीना और अभिनव दोनों ही इमोशनल हो जाते हैं. रुबीना की आखें भी भर आती हैं. अब ये देखना होगा कि अभिनव रुबीना के लिए अपनी इम्यूनिटी कुर्बान करेंगे या नहीं.
आशी सिंह ने कहा कि सास बहू शोज में ना सिर्फ बहुत रोना पड़ता है बल्कि एक ही चीज रोज बार बार करनी पड़ती है. एक सास बहू वाला शो भले ही टीआरपी में रैंक करे लेकिन वहां एक एक्ट्रेस के पास कोई क्रिएटिविटी नहीं होती. उन्होंने कहा कि शुक्र है कि मुझे ये उन दिनों की बात है के बाद कोई सास-बहू के शो ऑफर नहीं हुआ. अपने डेब्यू सीरियल में मैंने एक स्कूल गोइंग गर्ल का कैरेक्टर प्ले किया था. इसके बाद मेरे प्रोड्यूसर ने एक और सीरियल ऑफर किया था. मज़ेदार बात ये है कि मुझे कई ऑडिशन देने पड़े थे, लेकिन निर्माता मुझे ये कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि मैं बहुत छोटी दिख रही हूं. वास्तव में, मैं इतना निराश हो गई कि मैंने घर पर बैठकर अपनी पढ़ाई करने का फैसला किया और फिर कुछ सालों के बाद अपनी किस्मत आजमाई. तब मुझे ये उन दिनों की बात है मिला.
बिग बॉस 13 में जलवा बिखेरने वाली शहनाज गिल ट्रांसफॉर्मेशन मोड में हैं. हाल ही में शहनाज ने अपना वजन कम किया. अब एक बार फिर शहनाज का न्यू लुक देखने को मिल रहा है. शहनाज ने इंस्टाग्राम पर अपने इस नए लुक में फोटो और बूमरैंग शेयर किया है. इसमें वो अपने हेयर फ्लॉन्ट करती नजर आईं. शहनाज गिल ने नया हेयर कलर लिया है.
एक्ट्रेस पायल घोष और अनुराग कश्यप के बीच शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यौन उत्पीड़न मामले में अनुराग के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के बाद अब पायल घोष ने दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से मुलाकात की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर उस मुलाकात की कई फोटोज शेयर कर रेखा शर्मा का शुक्रिया अदा किया है.
वीर हिसार के रहने वाले हैं. वीर और सपना चौधरी की शादी जनवरी में हुई थी. सपना और वीर पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे. अब दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं. वीर एक परफ़ॉर्मर हैं. वीर सिंगर, कंपोजर, राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर हैं. उन्हें भी अपनी सिंगिंग के लिए जाना जाता है. वीर को खलनायक (2018), रसूक आला जाट (2017), Yaar Landlord (2017) और थड्डी- बड्डी (2016) के लिए जाना जाता है.
कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने शबाना आजमी पर निशाना साधा है. उन्होंने उन पर देश के खिलाफ स्टैंड लेने का आरोप लगा दिया है. रंगोली ने ट्वीट में लिखा है- हैडलाइन में बने रहने के लिए आप लोग देश के खिलाफ चल रही गतिविधियों का समर्थन क्यों करते हैं. कंगना अगर देश के समर्थन में आवाज उठाती है, ऐसी मुहिम का सपोर्ट करती है, तो इसमें आपको क्या तकलीफ है.
मशहूर डांसर सपना चौधरी अब मां बन गई हैं. उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया है. उनके पति वीर साहू ने सोशल मीडिया पर ये गुडन्यूज शेयर की है. हिसार के रहने वाली वीर ने जनवरी में सपना से शादी की थी.वीर के परिवार में किसी की मौत होने की वजह से उनकी शादी को गुप्त रखा गया था.