वेब सीरीज Bullet Pen रिलीज, बिहार के स्टार्स मचा रहे धूम, काम की तारीफ

सीरीज के निर्देशक रितेश एस कुमार ने बताया कि 'बुलेट पेन' एक बिहारी लड़के अभय यादव की कहानी है. अभय सिस्टम की नाकामी के कारण धोखा खाता है और उससे तंग आकर बंदूक उठा लेता है. इस सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इसमें बिहार को ज्यादा से ज्यादा दिखाया गया है. 

Advertisement
मनोज कुमार राव मनोज कुमार राव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • बुलेट पेन सीरीज रिलीज
  • रिलीज होते ही हिट हुई वेब सीरीज
  • बिहारी कलाकारों के काम की हो रही तारीफ

बिहार के कलाकारों से सजी सत्य घटना पर आधारित वेब सीरीज 'बुलेट पेन' ने ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लयेर पर रिलीज होते ही धूम मचा दी है. अब तक इस सीरीज के मात्र 6 एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं, फिर भी यह लोगों में खूब पसंद की जा रही है. दर्शकों को आगे के एपिसोड का इंतजार भी है. 

बुलेट पेन ने मचाई धूम

Advertisement

सीरीज के निर्देशक रितेश एस कुमार ने बताया कि 'बुलेट पेन' एक बिहारी लड़के अभय यादव की कहानी है. अभय सिस्टम की नाकामी के कारण धोखा खाता है और उससे तंग आकर बंदूक उठा लेता है. इस सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इसमें बिहार को ज्यादा से ज्यादा दिखाया गया है. 

'बुलेट पेन' को बिहार के लोग तो खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही देश भर में इस सीरीज को देखा जा रहा है. इस सीरीज के निर्माता, लीड हीरो, हीरोइन और टेक्नीशियन मूलतः बिहारी हैं, जिसका असर इसमें साफ नजर आ रहा है. इसलिए यह एक बेहतरीन वेब सीरीज साबित हो रही है, जिसे आप भी एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. 

भोजपुरी एक्ट्रेस Shweta Mahara ने किया 'टिप टिप बरसा पानी' पर जबरदस्त डांस, Katrina Kaif को किया फेल

Advertisement

इन कलाकारों ने किया है काम

एक्टर मनोज कुमार राव, सृजिता तिवारी, आदित्या सिंह, अमित कुमार और निजरे इनायत ने इसमें प्रमुख किरदार निभाए हैं. सम्राट साइन विजन प्रेजेंट वेब सीरीज 'बुलेट पेन' के निर्माता व स्टोरी राइटर सुरेंद्र सिंह, निर्देशक रितेश एस कुमार, डीओपी त्रिलोकी चौधरी, एडिटर अर्जुन प्रजापति हैं. 

Nirhua-Kajal Raghwani के गाने 'Dabe Paon Aiha Nazariya Bachake' की धूम, आप भी देखें

निर्माता सुरेंद्र सिंह की मानें तो बिहार के कलाकारों में अभिनय क्षमता की कोई कमी नहीं है. सरकार के प्रोत्साहन की जरूरत है बस. हमारे वेब सीरीज को जो दर्शकों का रिस्पॉन्स मिला है, उससे खुश हूं. आगे भी बिहार की लोकेशनों, कलाकारों व टेक्नीशियनों के साथ ही फिल्में बनाऊंगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement