शाहरुख खान स्टारर फिल्म चक दे इंडिया से लाइमलाइट में आई एक्ट्रेस विद्या मालावदे को धाकड़ गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. जल्द ही विद्या की वेब सीरीज फ्लेश रिलीज होने वाली है, इसे 21 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म EROS NOW पर रिलीज किया जाएगा. इसकी कहानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर बेस्ड है. इसमें स्वरा भास्कर और अक्षय ओबेरॉय भी अहम रोल में नजर आएंगे.
विद्या को फिल्म इंडस्ट्री में 17 साल हो गए हैं. आज तक उन्हें चक दे इंडिया गर्ल के नाम से ही जाना जाता है. विद्या ने चक दे इंडिया के बाद कई प्रोजेक्ट्स में काम किया. लेकिन अभी तक उन्हें बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई है. विद्या को अपनी अपकमिंग वेब सीरीज फ्लेश से काफी उम्मीदें हैं. आज तक से बातचीत करते हुए विद्या ने अपने करियर के बारे में बात की.
उन्होंने कहा- मैं आपको सच बताऊं तो जब मैं योगा करती हूं और जब मैं फिल्म के सेट पर होती हूं, ये दोनों ही वक्त ऐसे होते हैं जब मैं सबसे ज्यादा खुश होती हूं और मुझे ऐसे ही रहना है. हांलाकि, पिछली दो-तीन फिल्में जो मैंने की थी मैं उनसे ज्यादा खुश नहीं हूं और फिर मैंने डिसाइड किया कि मुझे उस तरह के रोल नहीं करने हैं जो मुझे पसंद नहीं है क्योंकि मैं अपने टैलेंट और पैशन को बर्बाद नहीं करना चाहती हूं.
ED ने रूमी जाफरी को भेजा समन, लॉकडाउन के बाद सुशांत-रिया संग बनाने वाले थे फिल्म
स्टार परिवार गणोत्सव में हेमा-ईशा देओल का जलवा, देखिए शानदार डांस परफॉर्मेंस
कोरोना में कैसे किया अपने समय का इस्तेमाल?
इस सवाल का जवाब देते हुए विद्या ने कहा- मैं टैक्नोलॉजी में काफी वीक हूं और पिछले दो सालों से मैं अपना एक यूट्यूब चैनल बनाने की सोच रही थी जिसके जरिए मैं लोगों को योगा सिखा सकूं तो वो काम मैं इस लॉकडाउन के दौरान किया. दूसरा मैं 15 साल पहले कथक सीखती थी तो इस लॉकडाउन में मैंने अपनी गुरुजी से दोबारा बात की और दोबारा कथक सीखना शुरू किया, तीसरा मैंने घर पर फोन के आगे अपने एक्टिंग टैलेंट को और ज्यादा सुधारा.
aajtak.in