Advertisement

Entertainment Live: सनी लियोनी पर लगा 29 लाख के फ्रॉड का आरोप, दिशा का डांस वीडियो वायरल

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 फरवरी 2021, 8:51 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं. उन पर पैसे लेकर इवेंट ना अटेंड करने से जैसे आरोप लगे हैं. कहा गया है कि एक्ट्रेस ने कोची में कई सारे इवेंट अटेंड करने के 29 लाख रुपये लिए थे, लेकिन वे उन इवेंट में नहीं पहुंची. इस सिलसिले में केरल क्राइम ब्रांच ने उनसे पूछताछ की है. वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस दिशा पाटनी का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में दिशा एक पुराने गाने पर डांस कर रही हैं.

सनी लियोनी
8:51 PM (4 वर्ष पहले)

चर्चा में वाणी कपूर का ब्लैक आउटफिट

Posted by :- priya shandilya

वाणी कपूर ने हाल ही में ब्लैक आउटफ‍िट में अपनी गॉर्ज‍ियस फोटोज शेयर की हैं. उनकी ये फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. इनमें वाणी डिजाइनर आउटफ‍िट में कमाल की लग रही हैं. इस आउटफ‍िट में वाणी कपूर का ड्रेस जितने चर्चे में है उतना ही उनके आउटफ‍िट की कीमत भी चर्चा का विषय बना हुआ है. 

8:07 PM (4 वर्ष पहले)

'मलंग' को एक साल पूरे

Posted by :- priya shandilya

पिछले साल 7 फरवरी 2020 को दिशा पाटनी-आद‍ित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म मलंग रिलीज हुई थी. आज फिल्म के एक साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने किरदार को याद किया है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी मलंग में दिशा पाटनी का कैरेक्टर लोगों को काफी पसंद आया था. एक्ट्रेस की एक्ट‍िंग ने भी खूब वाहवाही बटोरी थी. 

5:47 PM (4 वर्ष पहले)

एली अवराम ने मोनोकनी में शेयर की फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस एली अवराम इन दिनों आमिर खान संग अपने नए डांस नंबर को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. इस बीच एली ने मोनोकनी में अपनी एक ग्लैमरस फोटो साझा की है. एली की इस फोटो ने सोशल मीड‍िया पर सनसनी मचा दी है. एली अवराम की यह तस्वीर काफी वायरल है और अब तक इसे लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. 
 

5:12 PM (4 वर्ष पहले)

रुबीना के सपोर्ट में उतरे फैंस

Posted by :- priya shandilya

वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान ने घरवालों को काफी खरी-खोटी सुनाई. सलमान ने राखी सावंत को उनकी हरकतों और भाषा के लिए जमकर फटकार लगाई. लेक‍िन राखी के साथ-साथ उन्होंने रुबीना दिलैक की भी क्लास लगाई. शो के अगले एप‍िसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान, रुबीना के व्यवहार और बर्ताव पर सवाल उठाते नजर आए हैं. इस प्रोमो के आने के बाद से ही रुबीना के फैंस ट्व‍िटर पर उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. 

Advertisement
3:19 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड तबाही पर बॉलीवुड स्टार्स ने जताई चिंता

Posted by :- pallavi

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची हुई है. रेणी गांव के पास ये ग्लेशियर टूटा है. इस आपदा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन  नंबर जारी कर दिए हैं. चमोली में ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई है. ऐसे में बॉलीवुड के एक्टर्स ने भी ट्वीट कर चिंता जताई है. 
 

3:16 PM (4 वर्ष पहले)

बेटी वामिका की इन चीजों से प्यार करने लगी हैं अनुष्का

Posted by :- pallavi

अनुष्का शर्मा इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. बेटी वामिका के जन्म के बाद अनुष्का फुल टाइम बेबी की केयर करने में लगी हुई हैं. ऐसे में अब बेटी के सामान से एक्ट्रेस को प्यार हो गया है. अनुष्का ने अपनी एक सेल्फी शेयर कर बताया है कि कैसे बेटी का बर्प क्लॉथ उनका फेवरेट बन गया है. साथ ही अनुष्का ने अपने खूबसूरत घर की झलक भी दी है. 
 

3:15 PM (4 वर्ष पहले)

मलाइका अरोड़ा ने ब्लश करते हुए शेयर की फोटो

Posted by :- pallavi

मालइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है. यह जोड़ी मीडिया के सामने या पब्लिक में एक दूसरे के साथ कम ही नजर आती है हालांकि सोशल मीडिया पर दोनों का रोमांस देखने लायक है. मलाइका अरोड़ा अक्सर अर्जुन कपूर द्वारा खींची खुद की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. अब उन्होंने एक और बेहद क्यूट फोटो को शेयर किया है.

1:16 PM (4 वर्ष पहले)

दोस्तों संग मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं आलिया भट्ट

Posted by :- pallavi

आलिया भट्ट पिछले काफी समय से अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त थीं. उनके ऊपर काम का प्रेशर होने के चलते उनकी तबीयत भी बीच में काफी बुरी तरह खराब हो गई थी. अब आलिया भट्ट ने काम से ब्रेक लेकर थोड़ा रिलैक्स करने का प्लान बना लिया है.

11:20 AM (4 वर्ष पहले)

अनुष्का शर्मा की क्रांतिकारी पहल

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, इंडस्ट्री में बेंचमार्क सेट करने में हमेशा आगे रही हैं. कोरोना वायरस के काल में अपने प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz तले बढ़िया फिल्म और वेब सीरीज बनाने के बाद अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्मों के सेट्स पर Waste Segregation यानी कचरे को अलग करने की पहल की है. इसी के साथ अनुष्का शर्मा ऐसा करने वाली पहली प्रोड्यूसर बन गई हैं. उनके इस कदम की काफी तारीफ हो रही है. 
 

Advertisement
9:38 AM (4 वर्ष पहले)

पोर्न वीडियो रैकेट मामले में एक्ट्रेस गिरफ्तार

Posted by :- pallavi

शनिवार को मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्ट्रेस और मॉडल गहाना वशिष्ठ को गिरफ्तार कर लिया. उन पर अपनी वेबसाइट पर पोर्न वीडियो शूट और अपलोड करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. प्रॉपर्टी सेल ने पहले रेड की और फिर पूछताछ के बाद एक्ट्रेस के खिलाफ ये एक्शन लिया है.

9:25 AM (4 वर्ष पहले)

Parasite वाले डायरेक्टर Bong Hoon Jo की ये 5 फिल्में जरूर देखें

Posted by :- pallavi

फरवरी का महीना आते ही इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की झड़ी लग जाती है. गोल्डन ग्लोब्स के नॉमिनेशन हाल ही में सामने आए हैं, जल्द ही ऑस्कर की लिस्ट भी सामने आ जाएगी. ऑस्कर का जिक्र आते ही हालिया वक्त में कोरियन फिल्म डायरेक्टर Bong Hoon Jo की बात जरूर होती है. उनकी फिल्म Parasite ने जिस तरह से कुछ साल पहले पूरी दुनिया जैसे धूम मचाई, वो हैरान करने वाला था. ये फिल्म ऑस्कर में भी खूब छाई रही.  बॉन्ग जून हो को मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे बेस्ट डायरेक्टर्स में गिना जाता है. 
 

8:10 AM (4 वर्ष पहले)

दिशा पाटनी का डांस वीडियो

Posted by :- sudhanshu maheshwari

 एक्ट्रेस दिशा पाटनी का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में दिशा एक पुराने गाने पर डांस कर रही हैं. उस वीडियो पर एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी कमेंट किया है. सभी दिशा का ये अंदाज देख फिदा हो गए हैं.

8:09 AM (4 वर्ष पहले)

सनी लियोनी पर लगा फ्रॉड का आरोप

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं. उन पर पैसे लेकर इवेंट ना अटेंड करने से जैसे आरोप लगे हैं. कहा गया है कि एक्ट्रेस ने कोची में कई सारे इवेंट अटेंड करने के 29 लाख रुपये लिए थे, लेकिन वे उन इवेंट में नहीं पहुंची. इस सिलसिले में केरल क्राइम ब्रांच ने उनसे पूछताछ की है.