बिग बॉस 14 में अभी तक दो एविक्शन हुए हैं. शो से सबसे पहले सारा गुरपाल और फिर शहजाद देओल बाहर हो गए. शहजाद देओल को अपना एविक्शन अनफेयर लगा. शहजाद के जाने के बाद कविता, नैना और शार्दुल ने एंट्री ली. अब शहजाद देओल ने शो में चल रहे ड्रामे पर बात की है.कविता कौशिक पर शहजाद ने कहा- कविता खुद को घर का मालिक समझ रहीं. हम उस घर में पहले दिन से थे. और उसे चलाने का एक तरीका है. कोई बस आकर ऐसे ही हावी नहीं हो सकता. मुझे उन लोगों के लिए बुरा लग रहा जिन पर हुकुम चलाया जा रहा. जिस तरह से उन्होंने घर में रूल बनाए और सभी को बताया और जिस तरह से वो बात करती हैं वो ठीक नहीं था. वो लोग इसे क्यों सुन रहे हैं? ये ठीक है कि वो कैप्टन थीं लेकिन आप इस तरह से बात नहीं कर सकती. अगर मैं घर में होता तो उनसे जरुर कहता 'hello just slow down'.
जेम्स बॉन्ड का रोल निभा चुके दिग्गज एक्टर सीन कॉनेरी का निधन हो गया है. वो 90 साल के थे. वो बहामस (Bahamas) में थे. उनके परिवार ने इसकी जानकारी दी. रात में सोते हुए सीन कॉनेरी का निधन हो गया. सीन कॉनेरी इस साल अगस्त में 90 साल के हुए थे. सीन कॉनेरी ने ही स्क्रीन पर पहली बार जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया था. वो 7 फिल्मों में बॉन्ड का रोल निभा चुके हैं. बड़े पर्दे पर सीन कॉनेरी ने कई दशकों तक काम किया.
सिंगर नेहा कक्कड़ हैप्पी प्लेस में हैं. वो शादी के बंधन में बंध गई हैं. रोहनप्रीत सिंह संग अपनी नई जिंदगी जी रही हैं. हाल ही में नेहा ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह के सॉन्ग का पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर के साथ नेहा ने जो रिएक्शन दिया वो चर्चा में बना हुआ है.दरअसल, रोहनप्रीत के सॉन्ग का नाम है एक्स कॉलिंग. नेहा ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-rohanpreetsingh‘s #ExCalling. साथ ही उन्होंने गुस्से वाला इमोजी भी बनाया. नेहा का ये कैप्शन चर्चा में बना हुआ है.इसी पर रोहनप्रीत ने भी रिप्लाई करते हुए कमेंट किया. उन्होंने लिखा- नेहू, सच्ची में मैंने कुछ नहीं किया. नेहा और रोहनप्रीत का ये क्यूट सा जैस्चर फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां आकर लोग रिटायरमेंट के मजे ले रहे होते हैं. हालांकि 78 वर्षीय अमिताभ अब भी वर्क फ्रंट पर काफी सक्रिय हैं. इतना ही नहीं वो तो 12 से 15 घंटे तक प्रतिदिन काम कर रहे होते हैं. ये बात अमिताभ खुद कई बार ट्विटर के जरिए बता चुके हैं.
कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने अहमद खान ने अपने अगले प्रोजेक्ट 'हीरोपंती 2' की अनाउंसमेंट की है. इस फिल्म के साथ ही टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया दूसरी बार साथ नजर आने वाले हैं. दोनों हीरोपंती 2 में एक दूसरे के अपोजिट कास्ट किए गए हैं. दिसंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.
फिल्म दिल तो पागल है को 23 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार लीड रोल में थे. मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने फिल्म के 23 साल पूरे होने के मौके पर खुशी जाहिर की है. माधुरी ने लिखा- फिल्म दिल तो पागल है मेरे दिल के बहुत करीब है. फिल्म में मेरा कैरेक्टर डांस के प्रति मेरे पैशन को दिखाता है. मुझे याद है जब हम शूटिंग कर रहे थे, यश जी पर्सनली हर शॉट को समझाते थे. ये बहुत ही अच्छा लर्निंग एक्सपीरियंस है. और शाहरुख, करिश्मा, अक्षय के साथ काम करना हमेशा यादगार है. #23YearsOfDTPH. इसी के साथ माधुरी ने कई फिल्म से जुड़ी कई फोटोज भी शेयर की हैं.
बिग बॉस 14 में इस समय पवित्रा पुनिया और एजाज खन के बीच एक लव स्टोरी बनती दिख रही है. दोनों की साथ में केमिस्ट्री फैन्स को पसंद आ रही है. लेकिन इस जोड़ी के अलावा घर में एक ऐसा कंटेस्टेंट भी मौजूद है जो कहने को अभी सिंगल हैं लेकिन खुद को रेडी टू मिंगल बता रहा है. हम बात कर रहे हैं निशांत मलकानी की जिन्होंने कविता कौशिक संग अपने दिल की बात शेयर की है.
एक्ट्रेस आशका गोराडिया भी एजाज के सपोर्ट में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा- नेशनल टीवी पर किसी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना शुरू कर देते हैं क्योंकि आपका माइंड चेंज हो गया है. #BBTrendMasterEijazKhan एजाज आपने अच्छा किया गालियों के बदले गालियां नहीं दीं.
दुनियाभर में 31 अक्टूबर को हैलोवीन मनाया जा रहा है. पश्चिमी देशों में जहां हैलोवीन सेलिब्रेशन जमकर होता है, वहीं भारत में भी खासकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के बीच हैलोवीन का खुमार देखने को मिल रहा है. इस ओकेजन के लिए आमिर खान की बेटी इरा खान ने खास तैयारी की. उन्होंने हैलोवीन पर डरावना लुक अपनाया. वहीं अन्य सेलेब्स ने भी अपने मजेदार लुक्स शेयर किए हैं.
परेश रावल ने सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें देश का राष्ट्रपिता बताया है. उनकी नजरों में सरदार पटेल ने देश में एकता की नींव रखी थी, ऐसे में वे भी राष्ट्रपिता होंगे. ट्वीट में परेश लिखते हैं- किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना मुझे ऐसा महसूस होता है कि सरदार पटेल भी हमारे देश के राष्ट्रपिता हैं. उन्होंने इस देश को एक रखा था. अब सोशल मीडिया पर परेश रावल के इस बयान पर लोगों की राय बंट गई है.
बिग बॉस 14 में इस समय पवित्रा पुनिया और एजाज खन के बीच एक लव स्टोरी बनती दिख रही है. दोनों की साथ में केमिस्ट्री फैन्स को पसंद आ रही है. लेकिन इस जोड़ी के अलावा घर में एक ऐसा कंटेस्टेंट भी मौजूद है जो कहने को अभी सिंगल हैं लेकिन खुद को रेडी टू मिंगल बता रहा है. हम बात कर रहे हैं निशांत मलकानी की जिन्होंने कविता कौशिक संग अपने दिल की बात शेयर की है.
बिग बॉस 14 का इस बार का वीकेंड का वार हंगामे से भरा होने वाला है. शो में सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आएंगे. एक बार फिर रुबीना और सलमान के बीच तकरार देखने को मिलेगी. शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में सलमान बोल रहे हैं कि रुबीना आप घर में हिंसा-हिंसा चिल्लाते रहते हो. अपना पैशन अपना पैशन, दूसरे का पैशन हिंसा. वहीं पवित्रा रुबीना को बोलती हैं तुम्हारे पति कितनी ताकत लगा रहे थे. यहां पर आपका वुमेन कार्ड काम नहीं आया. वहीं रुबीना बोलती हैं, सब के सब एक वोटआउट करके मुझे मुख्य द्वार से क्यों बाहर नहीं लेकर जाते हैं. वहीं सलमान कहते हैं रुबीना आप बोलती जाएं. हमें ऑडियंस को दिखाना है कि आप कितनी सही जा रही हो.
पटियाला बेब्स सीरियल में इंस्पेक्टर हनुमान सिंह के किरदार से मशहूर टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे पापा बनने वाले हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात को कंफर्म किया है. उन्होंने एक न्यूजपेपर क्लिपिंग की फोटो पोस्ट करते हुए पत्नी शुभी आहूजा की प्रेग्नेंसी फैंस संग साझा की है.
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शुक्रवार को गौतम किचलू संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. शादी के बाद पति गौतम संग उनकी पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. अब उनकी इस खूबसूरत वेडिंग की और भी इनसाइड फोटोज सामने आई हैं.
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंध गईं. 30 अक्टूबर को उन्होंने गौतम किचलू संग सात फेरे लिए. काजल के लिए ये दिन काफी स्पेशल रहा. साथ ही काजल के फैंस के लिए भी. काजल की शादी को लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड दिखे. एक फैन तो काजल के नाम का टैटू भी बनवा लिया. काजल की एक फैन ने अपने हाथ पर काजल के नाम का टैटू बनावाया. ये उन्होंने काजल की शादी वाले दिन ही किया. ट्विटर पर फैन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- फाइनली परमानेंट हो गया. ये न केवल काजल के लिए स्पेशल दिन है, बल्कि ये मेरे लिए भी स्पेशल दिन है. हैप्पी वेडिंग Kaju. काजल के लिए फैन के प्यार की सभी प्रसंशा कर रहे हैं.
टीवी के फेमस शो साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन, साथ निभाना साथिया 2 धमाल मचा रहा है. कुछ ही दिन पहले शुरू हुआ ये शो दर्शकों के दिलों में ख़ास जगह बनाने में सफल रहा है. लेकिन अब साथ निभाना साथिया के फैन्स के लिए बुरी खबर है. हाल ही में खबर आई थी कि कोकिलाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपल पटेल शो को छोड़ रही हैं. अब बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी यानी गोपी वहू और मोहम्मद नाजिम यानी अहम मोदी भी शो को अलविदा कहेंगे.
बिग बॉस 14 के घर में पिछले हफ्ते कविता कौशिक वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए आई थीं. आते ही उन्हें कैप्टेंसी की जिम्मेदारी सौंपी गई. अब एक ही हफ्ते में अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाने वाली कविता, नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के साथ रेड जोन में भी पहुंच गई हैं. इसी के साथ खबर यह भी है कि चार नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से कविता शो से एविक्ट हुई हैं.
बिग बॉस 14 के घर में पिछले हफ्ते कविता कौशिक वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए आई थीं. आते ही उन्हें कैप्टेंसी की जिम्मेदारी सौंपी गई. अब एक ही हफ्ते में अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाने वाली कविता, नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के साथ रेड जोन में भी पहुंच गई हैं. इसी के साथ खबर यह भी है कि चार नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से कविता शो से एविक्ट हुई हैं.
2 नवम्बर को शाहरुख खान अपना 55वां जन्मदिन मनाएंगे. इस मौके पर उनके फैन्स उनके सेलिब्रेशन में एक लिंक के जरिए जुड़ पाएंगे. फैन्स शाहरुख खान के नाम का केक उनसे ऑनलाइन जुड़कर रविवार, 1 नवम्बर की रात को अपने-अपने घरों पर ही काटेंगे. हालांकि 2 नवम्बर को दिन में शाहरुख खान के फैन्स उनके लिए वर्चुअल बर्थडे पार्टी रखेंगे. ये पार्टी सुबह 11 बजे होगी, जिसमें सेल्फी बूथ, गेम्स, शाहरुख खान के क्विज, सुपरस्टार से लाइव बातचीत और कुछ परफॉरमेंसेस देखने को मिलेंगी.
कौन बनेगा करोड़पति 12 में शुक्रवार को करमवीर एपिसोड में एक्टिविस्ट बेजवाड़ा विल्सन ने शिरकत की. सफाई कर्मचारी आंदोलन की शुरुआत करने वाले बेजवाड़ा विल्सन कौन बनेगा करोड़पति के करमवीर स्पेशल में नजर आए. यहां उन्होंने मैला ढोने वाले लोगों के बारे में और अपने आंदोलन के बारे में बात की. बेजवाड़ा के साथ एक्टर अनूप सोनी पहुंचे थे. इस बीच अमिताभ बच्चन ने भी अपनी फिल्म शोले से जुड़ा एक किस्सा सुनाया.
बिग बॉस 14 में इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स रेड जोन में हैं. इनमें एक कंटेस्टेंट है निशांत मलकानी. निशांत का नाम रेड जोन के लिए जान कुमार सानू ने लिया था जिसपर कैप्टन एजाज खान ने आखिरी फैसला लिया. रेड जोन में जाने के लिए जब जान ने निशांत का नाम लिया तो वे चौंक गए और इससे भी ज्यादा शॉक्ड वे एजाज के डिसिजन पर हुए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उनके बेबाक रवैये की वजह से जाना जाता है. कंगना किसी भी मामले पर बात कर सकती हैं और उनकी नजर लगभग हर चीज पर रहती है. बॉलीवुड से लेकर राजनीति और यहाँ तक कि विदेशों की जानकारी भी कंगना रखती हैं और उसपर अपना रिएक्शन भी देती हैं. आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्होंने देश के महान लीडर्स में से एक को याद किया है.
चर्चित बॉलीवुड कोरियोग्राफर धर्मेश येलांदे आणि धर्मेश सर शनिवार को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. धर्मेश को देशभर के लोगों ने पहली बार तब जाना जब वह रियलिटी टीवी शो डांस इंडिया डांस में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए. आज धर्मेश एक चर्चित कोरियोग्राफर और बॉलीवुड एक्टर हैं. लेकिन यहां तक का उनका सफर आसान नहीं रहा है.
बिग बॉस 14 के घर से जल्द ही एक और कंटेस्टेंट बाहर जाने वाला है. इस हफ्ते रेड जोन में निशांत मलकानी, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, कविता कौशिक हैं. इससे पहले सारा गुरपाल और शहजाद देओल, बिग बॉस के घर से एविक्ट हो चुके हैं. अब इस हफ्ते शो में कौन अपना आगे का सफर जारी रखेगा और कौन खत्म करेगा, इसका फैसला जल्द ही होगा.
किरण खेर और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर 31 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सिकंदर फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से सक्रिय हैं. उन्होंने 2008 में वुडस्टॉक विला से अपने करियर की शुरुआती की. अभी तक वो कई फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी शो में नजर आ चुके हैं. लेकिन स्टारकिड होने के बावजूद सिकंदर 12 सालों में फेस वैल्यू नहीं बना पाए हैं. उन्हें अपने दोनों पेरेंट्स जितनी सफलता हासिल नहीं हुई.
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के शुक्रवार के एपिसोड में हॉटसीट पर बैठीं गुरुवार की रोलओवर कंटेस्टेंट शिवानी संकपाल. शिवानी पेशे से एक क्रेन डिजाइनर हैं. उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में 6 लाख 40 हजार रुपये तक की धनराशि जीती. शिवानी ने 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर क्विट कर दिया.
क्राइम फिक्शन बेस्ड नॉवेल लिखने के लिए दुनियाभर में मशहूर लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक इस बात से बेहद दुखी नजर आए कि मिर्जापुर वेब सीरीज में उनकी किताब धब्बा को गलत तरीके से परिभाषित करने की कोशिश की गई जिससे उनकी और उस किताब की छवि को नुकसान हुआ है. सुरेंद्र ने प्रोडक्शन हाउस को चेतावनी दी कि अगर उस सीन को सीरीज से नहीं हटाया गया तो वे मिर्जापुर वेब सीरीज के खिलाफ लीगल एक्शन भी ले सकते है. हालांकि सीरीज में से अब सीन को हटा दिया गया है और राइटर से प्रोडक्शन हाउस ने माफी भी मांगी है.
धर्मेश भले ही आज एक बहुत बड़ा नाम हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी शुरुआत भी काफी कॉमन थी. धर्मेश मुंबई में ही लोगों को डांस सिखाया करते थे और खुद भी डांस प्रैक्टिस करते थे. जब जी टीवी के चर्चित रियलिटी टीवी शो डांस इंडिया डांस की शुरुआत हुई तो धर्मेश की एंट्री इतनी ड्रमैटिक रही कि ये वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर देखा जाता है.
उतरन, सावधान इंडिया, सारा आकाश और बिग बॉस जैसे शोज का हिस्सा बन चुके एक्टर गौरव चोपड़ा इन दिनों बहुत खुश हैं. एक्टर पापा बने हैं और उनकी खुशी देखते ही बन रही है. गौरव फैन्स संग भी पिता बनने को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर करते नजर आ रहे हैं. गौरव ने हाल ही में पोस्ट के जरिए अपने बेटे के साथ की एक फोटो शेयर की और पापा बनने के अपने इस नए अनुभव के बारे में बातें कीं.
सोशल मीडिया पर एक्टर मुकेश खन्ना का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में मुकेश मी टू पर अपने विचार रख रहे हैं. वे महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दे गए हैं. उन्होंने कहा है कि महिलाएं जब घर से बाहर निकल पुरुषों संग कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहती हैं तब सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होते हैं. वो बच्चे आया के साथ रहने को मजबूर होते हैं और बैठ के क्योंकि सांस भी कभी बहू थी जैसे सीरियल देखते हैं.