MMS स्कैंडल पर भोजपुरी सिंगर Shilpi Raj ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं वो लड़की नहीं

भोजपुरी की फेमस सिंगर शिल्पी राज बीते कुछ दिन पहले अपने एक MMS को लेकर खूब सुर्खियों में रही थीं. शिल्पी ने अब वायरल MMS का सच बताया है.

Advertisement
शिल्पी राज शिल्पी राज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST
  • शिल्पी राज ने MMS स्कैंडल पर किया रिएक्ट
  • बॉलीवुड में गाना चाहती हैं शिल्पी

भोजपुरी सिनेमा की फेमस सिंगर शिल्पी राज बीते कुछ दिन पहले अपने एक MMS को लेकर खूब सुर्खियों में रही थीं. ऐसी खबरें सामने आई थीं कि शिल्पी का उनके बॉयफ्रेंड के साथ एक इंटीमेट वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वो बॉयफ्रेंड संग आपत्त‍िजनक स्थ‍ित‍ि में थीं. अब शिल्पी ने इस पूरे मामले पर बात की है. 

शिल्पी बोलीं- वीडियो में वो नहीं थीं...

Advertisement

TOI को दिए इंटरव्यू में शिल्पी ने अपने MMS स्कैंडल का सच दुनिया को बताया है. शिल्पी ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो मैंने MMS नहीं देखा है. मुझे बताया गया था कि उसमें मेरा नाम लिया गया है. मैं तो ये सोच रही थी कि MMS में दिख रही लड़की कौन है. 

इंटरव्यू में शिल्पी से पूछा गया कि क्या वो आप नहीं थीं? इसपर शिल्पी ने कहा- हां बिल्कुल. वीडियो में जो लड़की है, वो मैं नहीं हूं. ये सारी कोई साजिश है मुझे बदनाम करने की. शिल्पी ने आगे कहा- इंडस्ट्री में जब कोई आगे बढ़ता है, तो लोग गलत-सलत बोलते रहते हैं. महिला की कोई इज्जत नहीं है. 

सिंगल नहीं हैं इंटरनेट सेंसेशन Avneet Kaur, 'मिस्ट्री मैन' का खुला राज, जानें कौन है ये हैंडसम हंक? 

शिल्पी ने कोर्ट में फाइल किया केस

Advertisement

शिल्पी ने कहा है कि उन्होंने कोर्ट में केस फाइल किया है. सच और फैक्ट्स जाने बिनी किसी भी वीडियो के साथ किसी का भी नाम जोड़ना बहुत गलत है. शिल्पी ने कहा MMS लीक होने की खबर सामने आने के बाद उनके भाई बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे और उन्होंने उन्हें कॉल किया था. तब शिल्पी ने अपने भाई को सब कुछ समझाया. 

Ameesha Patel पर धोखाधड़ी का आरोप, बीच में इवेंट छोड़ निकलीं, एक्ट्रेस की सफाई- मेरी जान को खतरा था 

बॉलीवुड में गाना चाहती हैं शिल्पी
शिल्पी ने अपने करियर प्लान्स पर बात करते हुए कहा- मैं बॉलीवुड में गाना चाहती हूं. लेकिन मैं फिल्ममेकर्स तक नहीं पहुंच रही हूं, क्योंकि काम देखने से ही काम मिलता है. मौजूदा समय में मैं भोजपुरी में काफी अच्छा कर रही हूं और म्यूजिक कंपनियां मुझे सॉन्ग्स दे रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement