जब खुजली से छटपटाई Monalisa, बदन पर लगाया गोबर, वायरल हो रहा है ये Video

वीडियो में मोनालिसा के अपने बदन पर गोबर लगाने का ये एक्ट बेहद वायरल हो रहा है. लोग हंस हंस कर बेहाल हो रहे हैं. इस वीडियो को यूट्यूब पर 5 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट बॉक्स में भी लोग हंसते हुए इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. लोग मोनालिसा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.  

Advertisement
मोनालिसा मोनालिसा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. जहां एक्ट्रेस अपने ऊपर गोबर मलती दिखाई दे रही हैं. मोनालिसा की बहुत लंब फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. इंडस्ट्री में उनकी अदाओं के कई दीवाने रहे हैं. मेनालिसा ने फिल्मों और रील्स वीडियों के जरिए हमेशा ही लोगों को एंटरटेन किया है. ऐसा ही एक वीडियो क्लिप इन दिनों लोगों के बीच गोते खा रहा है.  

Advertisement

गोबर में लिपटी मोनालिसा
मनालिसा हर फिल्म से फैंस को इम्प्रैंस कर दिया करती हैं. मोनालिसा ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. बंगाली ब्यूटी मोनालिसा ने निरहुआ के साथ एक फिल्म में नजर आई थी, जिसका नाम है राजा बाबू. राजा बाबू बड़ी हिट फिल्म थी. 'राजा बाबू' में निरहुआ और मोनालिसा के साथ आम्रपाली भी थी. इस फिल्म का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे मोनालिसा पूरे परिवार से झगड़ा कर खाना बनाने की नाकाम कोशिश करती हैं. जब खाना नहीं बनता तब मोना नहाने चली जाती हैं. 

खुजली से छटपटाई भोजपुरी एक्ट्रेस

वहीं मॉर्डन परिवेश लिए मोनालिसा घर की बहुओं को घर में गोबर लेपते हुए देख मुंह बनाती है और काफी खरी-खोटी सुनाती हैं. जिसके बाद बहुएं मोनालिसा से बदला लेने की ठानती हैं. उनके तौलिए में खुजली की दवाई डाल देती हैं. नहाने के बाद खुजली से परेशान मोना इलाज के लिए मदद की गुहार लगाती हैं. बहुओं को मौका मिल जाता है. फिर उन्हें को बदन पर लगाने की सलाह दी जाती है. बिना वक्त गवाए मोनालिसा छोटे बच्चे की तरह गोबर से खुद को भर देती हैं. ये पूरा नजारा देख घरवालों की हंसी नहीं रुकती. यहां देखिए पूरा कॉमेडी वीडियो.

Advertisement

वीडियो में मोनालिसा के अपने बदन पर गोबर लगाने का ये एक्ट बेहद वायरल हो रहा है. लोग हंस हंस कर बेहाल हो रहे हैं. इस वीडियो को यूट्यूब पर 5 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट बॉक्स में भी लोग हंसते हुए इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. लोग मोनालिसा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.  

मोनालिसा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक की झलक शेयर करती रहती हैं. इसी कारण उनकी फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ती जा रही है. बात करें मोनालिसा के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस के पास इस वक्त लव गुरू, रोयल उत्सव और उत्सवम जैसी फिल्में हैं. लेकिन मोनालिसा आजकल ज्यादातर स्टेज शोज करने में विश्वास रखती हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement