कोरोना काल में क्यों भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी को जाना पड़ा अस्पताल? बताई वजह

पूरी दुनिया जानती है कि काजल एक एनिमल लवर हैं और यह बात खुद काजल के सोशल मीडिया को देखते ही समझ भी आ जाती है. काजल ने न सिर्फ अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर लिखा हुआ है कि वह एक एनिमल लवर हैं, बल्कि वह आए दिन डॉग्स से जुड़ी फोटोज और वीडियोज भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं.

Advertisement
काजल राघवानी काजल राघवानी

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

हर इंसान का अपना कोई ऐसा काम होता है, जिसे करने से उसे सुकून मिलता है. ऐसा ही सुकून भोजपुरी स्टार काजल राघवानी को मिलता है जब वह जानवरों की सेवा करती हैं. पूरी दुनिया जानती है कि काजल एक एनिमल लवर हैं और यह बात खुद काजल के सोशल मीडिया को देखते ही समझ भी आ जाती है. काजल ने न सिर्फ अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर लिखा हुआ है कि वह एक एनिमल लवर हैं, बल्कि वह आए दिन डॉग्स से जुड़ी फोटोज और वीडियोज भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं.

Advertisement

एक तरफ पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है तो दूसरी तरफ लॉकडाउन की वजह से आम लोग हों या खास लोग, सभी लोग अपने-अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. पर काजल को जब भी वक्त मिलता है वह न सिर्फ अपने डॉग्स के साथ समय बिताना पसंद करती हैं, बल्कि अपनी सोसाइटी के डॉग्स की मदद के लिए भी आगे रहती हैं.

काजल हुईं इमोशनल
काजल रघवानी ने आजतक को बताया कि वह उदास महसूस कर रही हैं, क्योंकि उनके प्यारे डॉग का हॉस्पिटल में ऑपरेशन हुआ है और वह खुद हिम्मत करके उसे अपने साथ ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल लेकर गई थीं.

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी का धमाल, नया भोजपुरी गाना वायरल

काजल कहती हैं कि मैं एक एनिमल लवर हूं, इसलिए मुझसे उनका दुख देखा नहीं जाता है. आप समझ सकते होंगे कि अपने डॉग के ऑपरेशन को लेकर मुझे कैसी फीलिंग हो रही थी. काजल हम आपकी फीलिंग की कद्र करते हैं और जानते हैं कि कोरोना काल में अगर आप अपने डॉग को लेकर ऑपरेशन करवाने हॉस्पिटल गई थीं तो आप उससे कितना प्यार करती हैं. आपका जानवर प्रेम वाकई काबिल-ए-तारीफ है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement