भोजपुरी सिनेमा के स्टार समर सिंह (Samar Singh) आए दिन चर्चा में बने रहेत हैं. उनके गाने भोजपुरी म्यूजिक के टॉप गानों में शामिल रहते हैं. इस बीच समय सिंह का म्यूजिक वीडियो 'बालम करिइर्हया हो' (Balam Karihaiya Ho) धमाल मचा रही है. इस गाने के लिरिक्स और एक्ट्रेस कोमल सिंह के साथ उनका रोमांस काफी पसंद किया जा रहा है.
म्यूजिक वीडियो में समर और कोमल का रोमांटिक सीन, पति-पत्नी के प्यार भरे लम्हों को दर्शाता है. गाने में कोमल सिंह ने साड़ी पहनकर ग्लैमर का तड़का लगाया है. उन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से इस म्यूजिक वीडियो की बोल्डनेस बढ़ा दी है. वहीं समर सिंह, कोमल की खूबसूरती पर कायल नजर आ रहे हैं.
#Boycott RRR in Karnataka: रिलीज से दो दिन पहले सोशल मीडिया पर बायकॉट RRR की आंधी, क्या है वजह?
गाने में पति-पत्नी की इंटीमेसी
इस भोजपुरी गाने के मायनों में जाएं, तो यह पति-पत्नी का रोमांटिक सॉन्ग है, जिसमें पत्नी कमर दर्द के बहाने पति को रोमांस करने से रोकती हैं. समर और कोमल ने एक्टिंग के अलावा डांस में भी इंटीमेसी को बरकरार रखा है. दोनों सेलेब्स की ये ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बवाल मचा रही है.
ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी में Ritesh Pandey की एक्ट्रेस Shweta Sharma का 'फायरिंग' लुक
कुछ घंटों में हजारों लाइक्स
इस वीडियो को समर सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. खबर लिखने तक इसे 40 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. बालम करहईया हो गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसे समर और कोमल पर फिल्माया गया है. इसके लिरिक्स कुंदन प्रीत ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर मुलायम यादव हैं और इसके डायरेक्टर संदीप राज.
aajtak.in