Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: इस भोजपुरी गाने की सोशल मीडिया पर धूम, मिले 80 लाख व्यूज, देखें वीडियो

पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और रितेश पांडे के अलावा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक और चेहरा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हम बात कर रहे हैं भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के बारे में.

Advertisement
Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और रितेश पांडे के अलावा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक और चेहरा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हम बात कर रहे हैं भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के बारे में. उनके गाने इन दिनों काफी पसंद किए जा रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुआ उनका एक नया भोजपुरी रोमांटिक गाना यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

Advertisement

इस भोजपुरी गाने के बोल हैं, 'जिए ना देबू का ए पतरको, खरे परान लेबू का ए सवरको' (Jiye Na Debu Ka Ae Patarko Song). इस गाने को अरविंद अकेला और खुशबू तिवारी ने मिलकर गाया है. इस गाने को आर आर पंकज ने लिखा है और आर्या शर्मा ने इसका संगीत दिया है.

सारेगामा हम भोजपुरी यू-ट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने को अभी तक करीब 80 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में अरविंद अकेला उर्फ कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने काफी बेहतरीन डांस किया है. वीडियो में उनकी और उनके को-स्टार की कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. यही कारण है कि यह गाना देखते ही देखते वायरल हो गया है.

अरविंद अकेला ने 9 वर्ष की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. उनके गाने काफी पसंद किए जाते हैं. साथ ही बड़ी संख्या में उनकी फैन फॉलोइंग होने के कारण भी उनके वीडियो रिलीज होने के साथ ही छा जाते हैं. इस नए गाने के वीडियो को आप नीचे लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement