फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'द लेडी किलर' सिनेमाघरों में 3 नवंबर को बिना किसी शोर के रिलीज हो गई है. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही आया था. इसके अलावा मुंबई पुलिस ने उर्फी के खिलाफ एफआईआर (FIR) रजिस्टर की है, जिसमें उनपर 4 IPC की धाराएं लगाई हैं.
प्रभास की 'सालार' क्यों क्रिसमस पर हो रही है रिलीज? सामने आई दिलचस्प वजह
एक तरफ सालार क्रिसमस पर रिलीज के लिए तैयारी कर रही है. वहीं फिल्म की रिलीज डेट को लेकर जबरदस्त शोर भी है, क्योंकि ये बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की डंकी के साथ क्लैश करेगी. अब सालार के मेकर्स ने अपनी फिल्म के लिए क्रिसमस रिलीज क्यों चुनी इसके पीछे की दिल्चस्प वजह का खुलासा हो गया है.
The Lady Killer Box Office: अर्जुन की 'द लेडी किलर' हुई फ्लॉप, पहले दिन ही नहीं बेच पाई 300 टिकट, कमाए इतने
अर्जुन कपूर की फिल्म 'द लेडी किलर' सिनेमाघरों में 3 नवंबर को रिलीज हो गई है. ट्रेलर देखकर लग रहा था कि क्राइम और सस्पेंस से भरी ये फिल्म अच्छी होगी. हालांकि रिलीज के बाद सारा गेम ही पलट गया है. मूवी को देखने के लिए पहले दिन पूरे 300 दर्शक भी नहीं पहुंचे.
भगवान की भक्ति में रमीं कंगना रनौत, सोमनाथ में टेका माथा-द्वारकाधीश के किए दर्शन, फैन्स बोले- आस्था हो तो ऐसी
कंगना रनौत अपने काम में कितनी ही बिजी क्यों ना हों, लेकिन जिस तरह से वो समय-समय पर मंदिरों में पूजा करने पहुंचती हैं, उससे भगवान के प्रति उनकी अटूटी आस्था का पता चलता है.
फेक वीडियो बनाकर उर्फी जावेद ने पुलिस को किया बदनाम, दर्ज हुई FIR
मुंबई पुलिस ने उर्फी के खिलाफ एफआईआर (FIR) रजिस्टर की है, जिसमें उनपर 4 IPC की धाराएं लगाई हैं. पुलिस का कहना है कि पब्लिक सर्वेंट ने उनकी इज्जत मिट्टी में मिलाने की कोशिश की है.
फिल्मों की कलेक्शन के फेक नंबर्स और 90 की घिसी पिटी एक्शन स्टाइल के बारे में खुलकर बोले अनिल शर्मा
डायरेक्टर अनिल शर्मा पर उनकी डायरेक्शन को लेकर कई क्रिटिक्स का मानना है कि उनकी फिल्मों के एक्शन में 80-90 दशक का स्टाइल होता है. अपनी एक्शन के तरीकेकार पर अनिल हमसे बातचीत करते हैं.
aajtak.in