एक तरफ तलाक की चर्चा, दूसरी तरफ हॉलीवुड में कायम एआर रहमान का जलवा, जीता 'द गोट लाइफ' के लिए अवॉर्ड

हॉलीवुड म्यूजिक इन मीडिया अवॉर्ड्स में एआर रहमान को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर कंपोजर का अवॉर्ड मिला है. बुधवार को हुए इस इवेंट में एआर रहमान को स्कोर-इंडिपेंडेंट फिल्म (विदेशी भाषा) वाली कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है. उन्होंने साउथ की फिल्म 'द गोट लाइफ' के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक दिया था. ये इवेंट लॉस एंजिल्स के एवालोन थिएटर में आयोजित किया गया था.

Advertisement
एआर रहमान ने हाल ही में एक साक्षात्कार में बताया कि आदुजीविथम ने ग्रैमी अवार्ड्स में प्रवेश क्यों नहीं किया। एआर रहमान ने हाल ही में एक साक्षात्कार में बताया कि आदुजीविथम ने ग्रैमी अवार्ड्स में प्रवेश क्यों नहीं किया।

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

संगीत के सरताज माने जाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने फिर एक बार भारत का नाम ऊंचा किया है. हॉलीवुड म्यूजिक इन मीडिया अवॉर्ड्स में रहमान को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर कंपोजर का अवॉर्ड मिला है. बुधवार को हुए इस इवेंट में एआर रहमान को स्कोर-इंडिपेंडेंट फिल्म (विदेशी भाषा) वाली कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है. उन्होंने साउथ की फिल्म 'द गोट लाइफ' के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक दिया था. ये इवेंट लॉस एंजिल्स के एवालोन थिएटर में आयोजित किया गया था. इवेंट में रहमान मौजूद नहीं थे, उनकी जगह फिल्म के डायरेक्टर ब्लेस्सी ने उनका अवॉर्ड लिया.

Advertisement

रहमान ने जीता अवॉर्ड 

लॉस एंजिल्स के एवालोन थिएटर में आयोजित इस इवेंट में कई सारे म्यूजिक इंडस्ट्री के धुरंधर शामिल थे. एआर रहमान अवॉर्ड लेने वहां मौजूद नहीं थे, उनकी जगह फिल्म के डायरेक्टर ब्लेस्सी ने उनका अवॉर्ड लिया. लेकिन एआर रहमान ने एक वीडियो मेसेज के जरिए सभी ज्यूरी और लोगों को अवॉर्ड मिलने की खुशी में 'थैंक यू' कहा. उन्होंने कहा, 'ये मेरे लिए बड़े गर्व की बात है कि मुझे फिल्म द गोट लाइफ के लिए बेस्ट स्कोर विदेशी भाषा की कैटेगरी में अवॉर्ड मिल रहा है. मैं तहे दिल से हॉलीवुड म्यूजिक इन मीडिया अवॉर्ड्स का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरे इस म्यूजिक को पहचाना.'

रहमान ने आगे कहा, 'फिल्म द गोट लाइफ, साल 2008 की सबसे ज्यादा बिकी गई उपन्यास 'आडुजीवितम' पर बनी है जिसे बेन्यामिन ने लिखा था, एक ऐसी फिल्म है जिसमें किसी मुश्किल काम करने को सबसे ज्यादा मजा आए. मैं इस पल को अपनी सबसे बेहतरीन म्यूजिक और टैकनिशिन टीम के साथ, डायरेक्टर ब्लेस्सी और उन सभी के साथ साझा करना चाहता हूं जिन्होंने इस काम को उसके अंजाम तक पहुंचाया. ये जीत मेरे उन सभी फैंस और समर्थकों के लिए जो देश विदेश में हैं, आप सभी के इतने प्यार और प्रेरणा के लिए धन्यवाद.'

Advertisement

कौन-कौन था मौजूद?

एआर रहमान बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर कंपोजर के अलावा सॉन्ग फीचर फिल्म की कैटेगरी में भी शामिल थे. उनका गाना पेरियोन भी नॉमिनेटिड था, लेकिन उन्हें उसके लिए अवॉर्ड नहीं मिल पाया. वो हॉलीवुड की कंपोजर 'HER' के बनाए गाने 'द जर्नी' से हार गए. इसके अलावा इवेंट में कई सारे कंपोजर्स और सिंगर्स के गाने भी नॉमिनेटिड थे जैसे मिली साइरस, ब्रांडी कार्लिले, हांस जिमर और भी बहुत सारे कलाकार. 

बात करें हॉलीवुड म्यूजिक इन मीडिया अवॉर्ड्स की तो ये ओरिजिनल गानों और म्यूजिक कंपोजरों को दुनिया भर से अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स से नवाजता है जिसमें हर तरह का मीडिया शामिल होता है जैसे फिल्म, टीवी, गेम, डॉक्यूमेंट्री, ट्रेलर और भी अन्य. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement