अपूर्वा मखीजा उर्फ द रिबेल किड आपको याद ही होंगी. अपने व्लॉग्स के लिए फेमस हैं और इंस्टाग्राम पर इनके 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे और सबको अनफॉलो कर दिया था. लेकिन अब समय रैना के 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी के बीच अपूर्वा ने एक दमदार इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी वापसी का ऐलान किया है.
अपने दो इंस्टाग्राम पोस्ट में से एक में अपूर्वा ने अपनी जबरदस्त वापसी का ऐलान करते हुए कैप्शन लिखा है 'स्टोरीटेलर से उसकी कहानी मत छीनो'.
अपूर्वा और बाकी सभी पैनल मेंबर्स को इंडियाज़ गॉट लेटेंट शो में अपनी मौजूदगी के बाद से ही लोगों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
अपने दूसरे पोस्ट में सोशल मीडिया स्टार अपूर्वा ने वो अमानवीय कमेंट्स शेयर किए जो उनकी गैरमौजूदगी के दौरान लोगों ने उनके पोस्ट्स और डीएम में भेजे थे. इनमें से कुछ तो गंभीर रेप की धमकियां थीं, तो कुछ और भी भयानक थी, जैसे कि शो में की गई बातों को लेकर एसिड अटैक की धमकी देना.
अपूर्वा ने जो कमेंट्स शेयर किए, वो तो बस एक झलक भर थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये तो 1% भी नहीं है'. इससे साफ दिखता है कि कई बार सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म बन जाता है जहां किसी बात की तह तक जाने या इंसाफ का इंतजार करने की बजाय, ट्रोल्स सीधे जानलेवा धमकियों से हमला करने लगते हैं.
अपूर्वा को सोशल मीडिया पर कैरेक्टर शेमिंग से लेकर रेप और एसिड अटैक जैसी धमकियों का सामना करना पड़ा. नेटिजन्स ने उनके खिलाफ भद्दे कमेंट्स की बौछार कर दी. हालांकि सोशल मीडिया इस पूरे मामले पर दो हिस्सों में बंटा रहा, कुछ लोग उनके खिलाफ थे, तो कुछ को लगा कि अपूर्वा का बयान शो के कंटेस्टेंट्स के जवाब में आया था.
दमदार अंदाज में अपूर्वा की वापसी
अपूर्वा की वापसी एक दमदार अंदाज में हुई है. इंस्टाग्राम पर अपनी मौजूदगी फिर से दर्ज कराते हुए उन्होंने ये साफ कर दिया है कि अब वो चुप नहीं रहेंगी. कुछ लोग अब उनकी कहानी का सच जानना चाहते हैं, तो वहीं उनके फॉलोअर्स इस वापसी के साथ उनके नए कॉन्टेंट का इंतजार कर रहे हैं.
aajtak.in