फैंस के दिलों पर छाया अंजलि राघव का नया गाना 'Gudi Gudi', वीडियो पर 19 लाख व्यूज

Haryanvi song: हरियाणवी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस अंजलि राघव का नया गाना Gudi Gudi इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर अब तक 19 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. गाने में प्रेम वत्स और अंजलि राघव की क्यूट लव स्टोरी देखने को मिलेगी.

Advertisement
Anjali Raghav Haryanvi Song Anjali Raghav Haryanvi Song

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

Anjali Raghav Haryanvi song Gudi Gudi: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी एक्ट्रेस अंजलि राघव (Anjali Raghav) के एक के बाद एक कई गाने रिलीज हो रहे हैं. रिलीज के साथ ही उनके गाने सुपरहिट भी हो रहे हैं. इस लिस्ट में एक और गाना शामिल हो गया है. उनके इस गाने का नाम गुड़ी-गुड़ी (Gudi-Gudi) है. गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और वीडियो पर अब तक 19 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. 

Advertisement

गाने में आपको प्रेम वत्स और अंजलि राघव की जोड़ी दिखाई देगी. गाने को अपनी आवाज दी है हरियाणवी इंडस्ट्री की डिंपल गर्ल रूचिका जांगिड ने. वीडियो पर अब तक 1,983,900 व्यूज हो चुके हैं. वीडियो में आपको अंजलि राघव और प्रेम वत्स की क्यूट कैमेस्ट्री देखने को मिलेगा. दोनों की प्यार भरी नोकझोक फैंस को खूब पसंद आ रही है. 

हाल ही में अंजलि राघव के कई गाने जैसे Ignore, नैनीताल के झुमके, डीजे पे नाचूंगी, रिलीज हुए हैं. इन सभी पर लाखों की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. आपको बता दें कि अंजलि राघव ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपहिट गाने दिए हैं. जिनमें मोटो, सैंडल जैसे गाने भी मौजूद हैं जिनपर 400 मिलियन से अधिक व्यूज हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement