फिल्म रैप में देखें आज के दिन क्या खास हुआ. 1 से 3 मार्च तक चलने वाले इस बिग बैश की शुरुआत हो चुकी है. लगभग सभी सितारें यहां पहुंच चुके हैं, कई अब भी पहुंच रहे हैं. सभी का ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है. नेटफ्लिक्स की नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: द बरिड ट्रूथ' स्ट्रीम हो चुकी है. इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में शीना बोरा की मौत के मामले की हर परत के बारे में बात की गई है. इंद्राणी मुखर्जी पर लगे आरोप, उससे जुड़े हर पहलू को इसमें दिखाया गया है.
Laaptaa Ladies Review: मजेदार है दो दुल्हनों के खोने की कहानी, कॉमेडी के साथ बढ़िया परफॉरमेंस करेंगी खुश
औरत होना मुश्किल चीज है. हम सभी इस बात को रोज किसी न किसी, कहीं न कहीं से सुनते हैं, लेकिन समझते कम ही हैं. हजारों सालों से पीढ़ी दर पीढ़ी हमें यही सुना है कि औरत की पहचान उसके साथ के मर्द से होती है. वो अपने पति का नाम नहीं ले सकती, उसके कोई सपने नहीं हो सकते, हों भी तो पूरे नहीं हो सकते, मां-बाप को गरीबी मिटाने की जगह उसे शादी करनी होगी और अपनी पसंद-नापसंद बयां वो नहीं कर सकती. आज भी बहुत-सी छोटी जगहों पर ये होता है. डायरेक्टर किरण राव भी ऐसी ही किसी छोटे-से गांव में बसी दो औरतों की प्यारी-सी कहानी हमारे लिए लेकर आई हैं, जिसका नाम है 'लापता लेडीज'.
Article 370 कर रही जमकर कमाई, Yami Gautam की फिल्म ने एक हफ्ते में लगाई हाफ सेंचुरी
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी धमाकेदार हिट देने वाले आदित्य धर के प्रोडक्शन में बनी 'आर्टिकल 370' भी बड़ी हिट बन गई है. यामी गौतम के शानदार काम से सजी इस फिल्म को पहले दिन से ही क्रिटिक्स की तारीफ और जनता का पॉजिटिव रिस्पॉन्स जमकर मिला है.
Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: रिहाना का धमाका-वनतारा की सैर, जानें आज रात का पूरा शेड्यूल
Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding Celebration: हर ओर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की चर्चा है. तीन दिन तक चलने वाले इस बिग बैश में सिर्फ भारतीय ही नहीं विदेश की भी बड़ी से बड़ी हस्तियां इनवाइटेड हैं. गुजरात के जामनगर में होने वाले सेलिब्रेशन के लिए अंबानी परिवार ने खास तैयारियां की हैं. आज (1 मार्च) इस सेलिब्रेशन का पहला दिन हैं. तो चलिए आपको बताते हैं अभी तक क्या-क्या हुआ.
The Indrani Mukerjea Story The Buried Truth Review: ट्विस्ट से भरी है नेटफ्लिक्स की ये सीरीज, देखकर रह जाएंगे हैरान
इंद्राणी मुखर्जी का नाम आप सभी ने कभी न कभी तो सुना ही होगा. शीना बोरा मर्डर केस साल 2015 में बड़ी ब्रेकिंग न्यूज बना था. एक यंग और टैलेंटेड लड़की की हत्या का ये मामला न्यूज चैनल्स के लिए सनसनीखेज खबर थी. ऐसे में इसके चर्चे सालों तक हुए. इसी केस में इंद्राणी को आरोपी मानकर मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था और फिर उन पर जांच हुई. अब शीना बोरा मामले पर नेटफ्लिक्स नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज लेकर आया है, जिसका नाम है 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: द बरिड ट्रूथ'.
अंबानी परिवार का VIP इंतजाम, मेहमानों के लिए बनाए गए टेंट हाउस, इनसाइड वीडियो
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश की शुरुआत हो चुकी है. ये सेलिब्रेशन 1 मार्च से 3 मार्च तक चलेगा. कई बड़ी हस्तियां यहां परफॉर्म करने वाली हैं. गेस्ट के रुकने का भी जबरदस्त इंतजाम किया गया है. एक ग्राउंड में हर किसी के लिए टेंट बनाया गया है, जहां हर सुविधा मौजूद है. बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने इसकी झलक दिखाई. खिलाड़ी भी गुजरात के जामनगर सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने पहुंची हैं.
aajtak.in