पहले दिन 'पुष्पा 2' तोड़ेगी इंडियन सिनेमा का ये रिकॉर्ड, 250 करोड़ की कमाई का अनुमान

शनिवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और जिस तरह तूफान की स्पीड से टिकट बिक रहे हैं, उससे ये नजर आने लगा कि 'पुष्पा 2' का तूफान देशभर की जनता को थिएटर्स में खींचने वाला है. इस बुकिंग से साफ नजर आ रहा है कि 5 दिसंबर को इंडियन सिनेमा का बहुत बड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

इंडियन सिनेमा फैन्स 5 दिसंबर का इंतजार टकटकी लगाए कर रहे हैं. 2021 में रिलीज हुई 'पुष्पा 1: द राइज' में अल्लू अर्जुन के स्वैग का जादू लोगों के सिर चढ़कर इस तरह बोला कि लॉकडाउन की भयानक उदासी देखकर आ रहे बॉक्स ऑफिस पर धमाका ही हो गया. पहली फिल्म के बाद से ही जनता अल्लू अर्जुन के पुष्प राज अवतार को 'पुष्पा 2: द राइज' में देखने के लिए तैयार बैठी है. अबसे बस कुछ ही दिनों में ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. 

Advertisement

शनिवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और जिस तरहतूफान की स्पीड से टिकट बिक रहे हैं, उससे ये नजर आने लगा कि 'पुष्पा 2' का तूफान देशभर की जनता को थिएटर्स में खींचने वाला है. और इस बुकिंग से साफ नजर आने लगा है कि 5 दिसंबर को इडियन सिनेमा का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है. 

टिकट के बढ़े दाम, मिलेगी बड़ी रिलीज
लॉकडाउन के बाद वाले साल इंडियन सिनेमा के लिए बहुत बड़े साबित हुए हैं और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भारतीय फिल्मों की हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है. इस दौर में इंडिया को अपनी कुछ सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्में मिली हैं. मगर 'पुष्पा 2' से ट्रेड को पिछले सारे रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है. 

'पुष्पा 2' के प्री-रिलीज इवेंट्स पर फिल्म की टीम ने कन्फर्म किया है कि इसे वर्ल्डवाइड 12 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना है. इंडियन फिल्मों के इतिहास में इतनी बड़ी रिलीज अभी तक किसी फिल्म को नहीं मिली है. 

Advertisement

'पुष्पा 2' के पक्ष में एक बहुत बड़ा फैक्टर है- टिकट प्राइस. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के लिए बहुत से थिएटर्स में टिकटों के दाम रिकॉर्ड हाई पर हैं, खासकर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के थिएटर्स में. साउथ के सभी राज्यों में टिकटों के अधिकतम दाम पर सरकार का नियंत्रण होता है, मगर 'पुष्पा 2' जैसी, साल में एक बार आने वाली बड़ी फिल्म से थिएटर्स भी जमकर कमा लेना चाहते हैं. इसलिए थिएटर मालिकों ने सरकारों से टिकट दाम बढ़ाने की रिक्वेस्ट की है, जिसे अधिकतर जगह मान लिया गया है. इसका सीधा फायदा ये है कि प्रति टिकट 'पुष्पा 2' की कमाई, पिछली कई ब्लॉकबस्टर्स से ज्यादा होगी. 

पहले दिन इंडिया में ताबड़तोड़ कमाई
उत्तर भारत में फिल्म का क्रेज छोटे कस्बों और सिंगल स्क्रीन्स में बहुत तगड़ा होने वाला है. मेकर्स ने बिहार में ट्रेलर लॉन्च इवेंट करके ये तय कर दिया है कि हिंदी के मास सिनेमाज में फिल्म को जमकर दर्शक मिलने वाले हैं.  

सैकनिल्क के अनुसार, इंडियन सिनेमा की कैपेसिटी ही 9000 स्क्रीन्स से ज्यादा है. 'पुष्पा 2' को इनमें से करीब 8500 स्क्रीन्स पहले दिन मिलने की उम्मीद है. एडवांस बुकिंग का ट्रेंड कहता है कि अगर इसी गति से टिकट बिकते रहे तो सिर्फ इंडिया से ही 'पुष्पा 2' का ग्रॉस कलेक्शन 250 करोड़ तक जा सकता है. 

Advertisement

वर्ल्डवाइड धुंआ उठाएगी पुष्प राज की 'वाइल्ड-फायर'
अगर भारत में ही 'पुष्पा 2' का ग्रॉस कलेक्शन 250 करोड़ जाने का अनुमान है, तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होगा. वर्ल्डवाइड पहले दिन 300 करोड़ का आंकड़ा कोई भी इंडियन फिल्म नहीं छू सकी है. बल्कि, 250 करोड़ भी अभी इंडियन फिल्मों के लिए दूर की कौड़ी है.
 
आज की तारीख में इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों की बात करें तो एस.एस. राजामौली की, ऑस्कर विनर RRR सबसे पहले आती है, जिसने पहले दिन 223 करोड़ कमाए थे. इंडियन फिल्मों के टॉप 5 वर्ल्डवाइड ग्रॉस ओपनिंग कलेक्शन कुछ इस तरह हैं:

1. RRR- 223 करोड़ रुपये 
2. बाहुबली 2- 217 करोड़ रुपये 
3. कल्कि 2898 AD- 191.5 करोड़ रुपये 
4. सालार पार्ट 1- 178.7 करोड़ रुपये   
5. KGF 2- 164.5 करोड़ रुपये

पहले ही दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली इन फिल्मों मने एक भी बॉलीवुड फिल्म नहीं शामिल है. और इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहुंचना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा चैलेन्ज है. मगर टॉप ओपनिंग वाली लिस्ट में साउथ की इंडस्ट्रीज में बनी फिल्मों के दबदबे को भी अब 'पुष्पा 2' नए लेवल पर ले जाने वाली है और ये अल्लू अर्जुन के स्टारडम के लिए के नया शिखर होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement