सीने में पिता की मौत का दर्द, चेहरे पर मुस्कुराहट, सामंथा ने बताया कितना मुश्क‍िल था वो द‍िन

साउथ सिनेमा की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'शुभम' रिलीज को तैयार है. वहीं इस दौरान उन्होंने उस दिन को याद किया है, जब उनके पिता की मौत हुई थी.

Advertisement
सामंथा रुथ प्रभु सामंथा रुथ प्रभु

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

साउथ सिनेमा की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'शुभम' रिलीज को तैयार है. वो इन दिनों इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं.यह बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म होगी. वहीं इस दौरान उन्होंने उस दिन को याद किया है, जब उनके पिता की मौत हुई थी. सामंथा ने कहा कि वो उस समय मुंबई में थीं और उन्हें अपने परिवार के पास चेन्नई जाना था. जब वो फ्लाइट में थीं तो वो शॉक्ड थीं लेकिन फैंस उनकी मेंटल सिचुएशन के बारे में नहीं जानते थे. वो बस उनके साथ फोटो क्लिक करवा रही थीं.

Advertisement

गलाट्टा प्लास के साथ हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में सामंथा ने अपनी इस इमोशनल स्टोरी को शेयर की है. उन्होंने कहा कि मैं कभी फोटो के लिए किसी को मना नहीं करती हूं. क्योंकि ये ही वो लोग होते हैं, जिन्होंने आपको बनाया है. मुझे याद है कि दिसंबर में मुझे मेरी मां का फोन आया कि मेरे पिताजी का निधन हो गया है. मुझे मुंबई से चेन्नई के लिए प्लाइट लेनी थी और मैं सदमे में थी क्योंकि मैंने काफी समय से अपने पिता से बात नहीं की थी. मैं फ्लाइट में थी, कोई रिएक्शन नहीं दे रही थी. मुझे याद है काफी लोग थे जिन्होंने मेरे साथ फोटो मांगी और मैं उनके साथ खड़ी थी, फोटो क्लिक करवा रही थीं और मुस्कुरा रही थीं.

फोटो मांगना बहुत हिम्मत की बात- सामंथा
तस्वीरों के लिए मना न करने के पीछे का कारण बताते हुए सामंथा ने कहा कि बात यह है कि अगर आप सिर्फ़ नहीं कहते हैं, तो उन्हें नहीं पता होता कि आप किस स्थिति में हैं. किसी के पास जाकर उनसे आपके साथ तस्वीर लेने के लिए कहना बहुत हिम्मत की बात है. इसलिए मैं मना नहीं करना चाहती थीं और उन्हें परेशान नहीं करना चाहती थीं. सामंथा ने कहा कि जब मैं तस्वीर लेते समय मुस्कुरा रही थीं तो मुझे लगा किसी नॉर्मल व्यक्ति से ये उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह अपने पिता की मौत के दिन मुस्कुराएं.

Advertisement

बता दें कि सामंथा रूथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का नवंबर में निधन हो गया था. उनके निधन के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता के लिए एक खास नोट शेयर किया. जिसमें लिखा था 'जब तक हम फिर से नहीं मिलते, डैड'. इससे पहले उन्होंने अपने पिता के साथ एक मुश्किल रिश्ते के बारे में बात की थी.

पिता के साथ कैसा था सामंथा का रिश्ता?
इसके अलावा समांथा ने गलाट्टा इंडिया संग बातचीत में एक बार अपने पिता को लेकर कहा था कि 'मेरी पूरी जिंदगी मुझे वैलिडेशन के लिए लड़ना पड़ा है. मेरी पिता वैसे ही थे जैसे बाकी इंडियन पेरेंट्स होते हैं. उन्हें लगता है कि वो आपको प्रोटेक्ट कर रहे हैं. वो आपसे कहते हैं- तुम वैसे इतनी भी स्मार्ट नहीं हो. मेरे पिता ने सही में मुझे कहा था- तुम वैसे इतनी स्मार्ट नहीं हो' एक्ट्रेस ने बताया था कि पूरी जिंदगी वैलिडेशन के लिए लड़ने के बाद जब उन्हें अपने काम के लिए तारीफ मिलनी शुरू हुई तो उन्हें समझ नहीं आया था कि इसे सच और सही कैसे माना जाए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement