'असॉल्ट' वायरल वीडियो पर एक्ट्रेस Prakruti Mishra ने दी सफाई, कहा- एक तरफ की सुनते हैं लोग

वीडियो में एक्टर बाबूशान मोहंती की पत्नी तृप्ति सत्पथी और उनकी को-स्टार प्रकृति मिश्रा के बीच भुवनेश्वर की सड़कों पर शनिवार सुबह जमकर हाथापाई हुई. नौबत यहां तक आ गई कि ये मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा है.

Advertisement
प्रकृति मिश्रा प्रकृति मिश्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटेमेंट शेयर किया. जिसमें उन्होंने उस वीडियो के बारे में बात की जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस के को-स्टार बाबूशन मोहन्ति की पत्नी उन्हें फटकार लगाती दिख रही हैं. बाबूशान की पत्नी को लगता है कि प्रकृति और उनके पति का अफेयर चल रहा है. 

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रकृति को एक औरत कार में ही धर-दबोचती है, और उन्हें मारने तक लगती हैं. एक्ट्रेस मदद की गुहार लगाती हैं, लेकिन आते-जाते लोग वीडियो बनाने लगते हैं. प्रकृति किसी तरह कार से निकलती हैं, लेकिन वो महिला उनका पीछा करती है. प्रकृति एक ऑटो रिक्शा में जाकर बैठ जाती हैं, ताकी उनसे बच सकें. 

प्रकृति ने दी सफाई
इस हादसे के बाद से वायरल वीडियो को देख लोग प्रकृति के लिए तरह-तरह के जजमेंट पास कर रहे हैं, और बातें बना रहे हैं. इन सब का खंडन करते हुए प्रकृति ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा-  'हर कहानी के दो साइड होते हैं. दुर्भाग्यवश हम ऐसी सोसायटी में रहते हैं, जहां महिला को बिना सुने ही ब्लेम कर दिया जाता है. मैं और मेरे को-स्टार बाबूशान उत्कल एसोसिएशन के इवेंट में शामिल होने चेन्नई जा रहे थे. तभी बाबूशान की वाइफ अपने साथ कुछ गुंडों को लेकर आईं और मेरे ऊपर हमला कर दिया. बाबुशन की वाइफ का इस तरह का बिहेवियर मुझे बर्दाश्त नहीं है.'

Advertisement

प्रकृति ने वुमन इम्पॉवरमेंट पर भी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'वुमन इम्पॉवरमेंट के लिए काम करना इस सोसायटी में प्रताड़ना को फेस करना है. मुझे लगता है कि मैंने अभी मेरा काम नहीं किया है. मुझे महिलाओं को सशक्त करने के लिए और ज्यादा काम करने की जरूरत है.' प्रकृति के इस पोस्ट पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन्स आ रहे हैं. एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें दूसरी महिला के पति को चुराने वाला बताया है. वहीं कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट भी किया है. 

वीडियो पर बाबूशान ने भी दी सफाई
कलिंगा टीवी पर बाबूशान ने वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा, 'अभी सभी ने वायरल वीडियो को देखकर एंजॉय किया होगा. लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि उत्कल दिवस सेलिब्रेशन के इवेंट में पार्टिसिपेट करने में चेन्नई गया था, जहां प्रकृति को भी इनवाइट किया गया था. मैं वहां अपनी फिल्म को प्रमोट करने गया था, जिसमें मेरे अपोजिट में प्रकृति हैं और हम नई फिल्म भी अनाउंस करने जा रहे हैं.' बाबुशन ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मेरी फैमिली ये सब सोच रही है. अगर मेरे परिवार को इससे दिक्कत है, तो मैं उनके साथ वो फिल्म नहीं करूंगा. यदि जरूरी हुआ तो, मैं भविष्य में भी किसी एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करूंगा.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement