कोलकाता में मॉडल्स की मौत से हिली इंडस्ट्री, सामने आया चौथा केस, 18 साल की मॉडल ने दी जान

कोलकाता में एक और मॉडल के सुसाइड का केस सामने आया है. कोलकाता के कस्बा एरिया स्थित सरस्वती के घर पर उनकी डेडबॉडी लटकती हुई पाई गई. मामले की पुलिस जांच जारी है. शुरुआती जांच में ये सुसाइड का मामला नजर आता है. सरस्वती पेशे से मेकअप आर्टिस्ट थीं. वे मॉडल बनने की कोशिशि कर रही थीं. 

Advertisement
सरस्वती सरस्वती

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST
  • एक और मॉडल ने दी जान
  • रिलेशनशिप में था तनाव
  • पुलिस को आत्महत्या का शक

कोलकाता की शोबिज इंडस्ट्री से एक और चौंका देने वाली खबर सामने आई है. अभी तक कोलकाता की 3 मॉडल्स के मौत की मिस्ट्री नहीं सुलझी थी कि एक और नया मामला सामने आया है. 18 साल की स्ट्रगलिंग मॉडल और मेकअप आर्टिस्ट सरस्वती दास ने आत्महत्या करके हर किसी को हैरान कर दिया है. 

मॉडल ने किया सुसाइड!

कोलकाता के कस्बा एरिया स्थित सरस्वती के घर पर उनकी डेडबॉडी लटकती हुई पाई गई. मामले की पुलिस जांच जारी है. शुरुआती जांच में ये सुसाइड का मामला नजर आता है. सरस्वती पेशे से मेकअप आर्टिस्ट थीं. वे मॉडल बनने की कोशिश कर रही थीं. 29 मई को भारती Mallick (सरस्वती की मामी) ने पुलिस को फोन करके अपनी भांजी सरस्वती की डेडबॉडी बेडरूम के पंखे से लटकने की जानकारी दी.

Advertisement

भारती Mallick ने बताया कि सरस्वती की डेडबॉडी को उनकी नानी ने नीचे उतारा. इसके बाद सरस्वती की बॉडी को रिश्तेदार CNMC अस्पताल लेकर गए. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सरस्वती की मौत हो चुकी थी. 

सिद्धू मूसेवाला की मौत से सदमे में Mika Singh, बोले- शर्म आती है...

केस की जांच में जुटी पुलिस

सरस्वती बेडरूम में अपनी नानी के साथ सोने गई थी. रात को करीब 1.30-2 बजे सरस्वती की नानी वॉशरूम जाने के लिए उठीं. वापस आने के बाद उन्होंने सरस्वती को कमरे में नहीं पाया. जब वे दूसरे बेडरूम में गईं तो सरस्वती की बॉडी को पंखे पर लटकते हुए देखा. दुपट्टे से सरस्वती ने फंदा बनाया था. उनकी नानी ने सरस्वती को तुरंत नीचे उतारा और अस्पताल लेकर गईं. सरस्वती का फोन पुलिस ने सीज कर लिया है. मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

Advertisement

अधूरी रह गई सिद्धू मूसेवाला की मां की ख्वाह‍िश, कर रही थीं बेटे की शादी की तैयारी

पूछताछ के दौरान पता चला है कि सरस्वती अपनी मां आरती दास के साथ अपने मामा के घर पर पिछले 17 साल से रह रही थी. सरस्वती की मां अपने पति से 17 साल पहले अलग हो गई थीं. सरस्वती ने 10वीं क्लास के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. वे ट्यूशन देती थीं और मॉडलिंग का काम किया करती थीं. खबरों के मुताबिक, हालिया दिनों में सरस्वती अपने  रिलेशनशिप को लेकर तनाव में थीं. अब ये तो पुलिस जांच में मालूम पड़ेगा कि सरस्वती की मौत के पीछे उनके रिश्ते का तनाव था या कुछ और.

इससे पहले तीन और मॉडल्स के सुसाइड केस सामने आ चुके हैं. सरस्वती का केस चौथा है. लगातार हो रही इन वारदातों ने लोगों को हैरान परेशान कर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement