हॉलीवुड फिल्म द फास्ट एंड फ्यूरियस के डायरेक्टर रॉब कोहेन पर यौन शोषण का आरोप लगा है. आरोप लगानी वाली महिला ने कहा है कि बेहोशी की हालत में रॉब ने उनके साथ गलत काम किया है.
हफपोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेन ने बताया कि यह घटना 2015 की है जब मैनहटन में एक टीवी प्रोग्राम संबंधित बिजनेस मीटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. मीटिंग के बाद जेन और रॉब ने एक साथ डिनर किया. डिनर के बाद जेन की तबियत बिगड़ गई थी. इसके बावजूद उन्होंने इसे अपने करियर के लिए अहम समझा और दूसरे बार में जाने तक रॉब का साथ दिया. अगली बात जो उन्हें याद है वह ये कि जब उन्हें होश आया तो उन्होंने खुद को रॉब के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया.
रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद जेन ने रॉब से मेडिकल ट्रीटमेंट की मांग भी की थी. दो अन्य लोगों ने भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस घटना के तुरंत बाद जेन ने उन्हें इस बारे में बताया था.
वहीं रॉब ने आरोपों का खंडन किया है. उनका कहना है कि उनपर लगे आरोप झूठे हैं. रॉब के वकील मार्टिन सिंगर ने कहा- आरोप की यह कहानी महज बदनाम करने और मेरे क्लाइंट को गंभीर आरोपों जैसे सेक्सुअल मिसकंडक्ट, आपराधिक काम और अन्य गलत व्यवहार में फंसाने के लिए किया गया है. मेरे क्लाइंट ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी रॉब कोहेन की बेटी Valkyrie Weather ने भी उनपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. Weather ने आरोप लगाया कि जब वे छोटे थीं तब उनके पिता रॉब उनके साथ छेड़छाड़ किया करते थे, साथ ही उन्हें विदेशों के शूटिंग लोकेशंस पर सेक्स-वर्कर्स से मिलाने ले जाया करते थे.
रॉब कोहेन ने साल 2001 में आई हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड द फ्यूरियस के अलावा 2008 में आई द ममी: टॉम्ब ऑफ द ड्रैगन एंपरर का निर्देशन किया है.
aajtak.in