रैपर कान्ये वेस्ट ने लॉन्च किया नया एल्बम

रैपर कान्ये वेस्ट का नया एल्बम आखिरकार दूसरे प्लेटफार्म पर जारी कर दिया गया है. अब यह एल्बम वेस्ट की वेबसाइट 'कान्ये वेस्ट डॉट कॉम' पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

Advertisement
कान्ये वेस्ट कान्ये वेस्ट

स्वाति गुप्ता

  • लॉस एंजेलिस,
  • 02 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

एक महीने से म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस-टीडॉल पर उपलब्ध रैपर कान्ये वेस्ट का नया एल्बम आखिरकार दूसरे प्लेटफार्म पर जारी कर दिया गया है.

वेबसाइट 'एसशोबीज डॉट कॉम' के मुताबिक एल्बम को एप्पल म्यूजिक, गूगल प्ले म्यूजिक और स्पोटीफाई स्ट्रीमिंग पर भी जारी किया गया.

यह एल्बम वेस्ट की वेबसाइट 'कान्ये वेस्ट डॉट कॉम' पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, जिसके लिए उन्हें 20 डॉलर की पेशकश की गई, लेकिन यह अभी आईट्यून्स पर रिलीज नहीं हुई.

Advertisement

वेस्ट ने लेबल डेफ जैम के बारे में बताते हुए कहा कि वह अभी एल्बम से 19 ट्रैक्स में बदलाव करेंगे. लेबल ने कहा, 'आने वाले महीनों में कान्ये नई अपडेट, नए वर्जन और एल्बम रिलीज करेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement