The Godfather फेम एक्टर जेम्स कॉन का 82 साल की उम्र में निधन

हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जेम्स कॉन का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. द गॉडदफादर और Brian's Song जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच अलग जगह बनाने वाले जेम्स कॉन ने कई दशकों तक हॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया.

Advertisement
एक्टर जेम्स कॉन का 82 साल की उम्र में निधन (ANI) एक्टर जेम्स कॉन का 82 साल की उम्र में निधन (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:20 AM IST
  • जेम्स कॉन ने जिंदगी में चार बार शादी की थी
  • आखिरी बार 2021 में फिल्म क्वीन बीज में नजर आए

हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जेम्स कॉन का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. द गॉडदफादर और Brian's Song जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच अलग जगह बनाने वाले जेम्स कॉन ने कई दशकों तक हॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया. उनका जाना पूरी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.

जेम्स के ही ट्विटर हैंडल से उनके निधन की जानकारी दी गई है. परिवार ने ट्वीट में लिखा है कि हमे बड़े ही दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि जिम्मी का 6 जुलाई को शाम के वक्त निधन हो गया. फैन्स और शुभचिंतकों की संवेदनाओं का हम सम्मान करते हैं. इस मुश्किल समय में परिवार की निजता का ख्याल रखें. जैम्स के छोड़ जाने से पूरी इंडस्ट्री गमजदा हो गई है. सेलेब्स लगातार ट्वीट कर इस महान कलाकार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, उनके निभाए किरदारों को याद कर रहे हैं.

Advertisement

कॉमेडियन Andy Richter  ने कहा कि मैं बहुत किस्मत वाला था जो उनके साथ काम करने का मौका मिला था. वे कलाकार तो शानदार थे ही, लेकिन इंसान और ज्यादा अच्छे थे. थ्रिलर फिल्म Misery में जेम्स को कास्ट करने वाले डायरेक्टर रॉब रीनर भी उनके निधन से दुखी है. वे बताते हैं कि मुझे जेम्स के साथ काम करना बहुत अच्छा लगता था. उनके परिवार को बहुत सारा प्यार. वहीं Christopher Miller कहते हैं कि जेम्स तो हॉलीवुड इंडस्ट्री के राजा थे. Tim Lockwood जैसा किरदार जिस संजीदगी के साथ उन्होंने निभाया था, वे एक लैजेंड थे.

जेम्स कॉन के मैनेजर Matt DelPiano ने भी उनके निधन पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जिम्मी से बेहतर कोई नहीं था. वे सिर्फ एक अच्छे अभिनेता नहीं थे, बल्कि काफी फनी थे, वफादार थे और दूसरों का ध्यान रखने वाले थे. हमारा रिश्ता भी बिजनेस से पहले दोस्ती का था. मैं उनको बहुत याद करने वाला हूं.

Advertisement

एक्टर की कुछ बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'काउंटडाउन', 'द रेन पीपल', 'फनी लेडी' जैसी फिल्मों में काम किया था. आखिरी बार वे स्क्रीन पर साल 2021 में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'क्वीन बीज' में नजर आए थे. 

वैसे जितना चर्चा में जेम्स का फिल्मी करियर रहता था, उनका निजी जीवन भी लगातार सुर्खियों में बना रहा. कभी ड्रग्स की वजह से वे खबरों में रहे तो कभी अपने गुस्से की वजह से भी खबर बन गए. उनकी लव लाइफ भी विवादों में रही थी. वे चार बार शादी और डिवोर्स कर चुके थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement