डिज्नी प्लस हॉटस्टार एक और धमाकेदार सीरीज लेकर आया है, जिसका नाम है द नाइट मैनेजर. वैसे तो द नाइट मैनेजर के बारे में ज्यादातर लोगों ने सुना हुआ है, क्योंकि द नाईट मैनेजर, एक ब्रिटिश टीवी सीरीज का रीमेक है. ऐसे में आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर अपनी नई सीरीज में क्या खास कर रहे हैं, चलिए जानें.
क्या है कहानी?
कुछ दिनों पहले एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल थी, जिसमें अदित्य राय कपूर किसी होटल में काम करते नजर आ रहे थे. दावा किया जा रहा था कि आदित्य ने रात में होटल में काम करना शुरू कर दिया है. लेकिन उस तस्वीर की असलियत ही कुछ और है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज में आदित्य राय कपूर एक नाइट मैनेजर का रोल निभा रहे हैं, जिसका नाम शान सेनगुप्ता है और वो एक एक्स नेवी ऑफिसर रह चुके हैं.
कहानी की शुरुआत एक बिजनेसमैन की 14 साल ही बेगम सफीना से होती है, जो अपने देश भारत वापस जाना चाहती है. लेकिन अपने पति के कारण एक होटल के कमरे में कैद होकर रही है. सीरीज जैसे-जैसे आगे बढ़ती जाती है तो एक-एक करके नए-नए ट्विस्ट सामने आते हैं. फिर एक टाइम आता है जब सीरीज की कहानी थोड़ी बोरिंग भी लगने लगती है.
इसमें उस बेरहम पति के अलावा एक विलेन है. या यूं कहिए कि ये तो कहानी के असली विलेन हैं जिनका नाम है शैली यानी शेलेंद्र रुंगटा. और अगर एक किरदार की बात करें तो अनिल कपूर ने इस किरदार को बहुत ही सहजता के साथ निभाया है. शैली भारत का सबसे बड़ा बिजनेसमैन है जो असल में अवैध रूप में हथियारों का कारोबार करता है. RAW को मिली जानकारी से शैली शक के घेरे में आता है. फिर कब ये केस करो या मरो में बदल जाता है पता नहीं चलता.
परफॉरमेंस
अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर संग इस फिल्म में शोभिता धूलिपाला ने काम किया है. इसके अलावा एक्ट्रेस तिलोत्मा शोमे भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. सभी स्टार्स ने काफी बढ़िया काम किया है. पूरी कहानी में काफी थ्रिल देखने को मिलता है. तो वहीं सस्पेंस की थोड़ी कमी रह गई. बुरी बात ये है कि ये सिर्फ कहानी का पहला पार्ट है. सीरीज का दूसरा सीजन जून 2023 में रिलीज होने वाला है.
आयुषी मोदी