Rafuchakkar Review: करोड़पतियों को चूना लगा 'रफूचक्कर' हुए मनीष पॉल, दिखी जबरदस्त एक्टिंग

जियो सिनेमा पर मनीष पॉल, सुशांत सिंह, प्रिया बापट और अक्षा पर्दासनी स्टारर सीरीज 'रफूचक्कर' जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है. सीरीज में मनीष एक नहीं, बल्कि कई किरदार निभाते दिखे. सीरीज देखने से रिव्यू पढ़ें.

Advertisement
रफूचक्कर रफूचक्कर

आकांक्षा तिवारी

  • नई दिल्ली ,
  • 24 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
फिल्म:एक्शन, थ्रिलर
3/5
  • कलाकार : मनीष पॉल, अक्षा पर्दासनी, सुशांत सिंह, प्रिया बापट
  • निर्देशक :रितम श्रीवास्तव

इन दिनों OTT प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्म देखने को मिल रही हैं. जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हुई 'रफूचक्कर' भी इन्हीं सीरीज में से एक है. सीरीज में मनीष पॉल लीड रोल में हैं. 'रफूचक्कर' में वो एक नहीं, बल्कि कई किरदार निभाते दिखे. जानते हैं कि वीकेंड पर आपको मनीष स्टारर 'रफूचक्कर' देखनी चाहिए या नहीं. 

Advertisement

रफूचक्कर हुए मनीष पॉल?
'रफूचक्कर' की कहानी नैनीताल में रहने वाले पवन कुमार बावरिया (मनीष पॉल) की है. पवन कुमार बावरिया लोन लेकर अपना बिजनेस चला रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने अपने पिता को खुश करने के लिए लोन पर कार भी ली. पवन एक मीडिल क्लास फैमिली से है, जो बिजनेस करके अपने परिवार को बेहतर लाइफ देना चाहते हैं. वो आम आदमी की तरह अपनी फैमिली के साथ खुशहाल लाइफ जी रहे होते हैं, तभी उन पर बहरूपिया बनकर करोड़ों की ठगी करने का आरोप लग जाता है. 

11 महीने की तलाश के बाद क्राइम ब्रांच की ऑफिसर शौर्या चौटाला (अक्षा पर्दासनी) ठग पवन कुमार को पकड़ने में कामयाब होती हैं. शैर्या आरोपी को कोर्ट में पेश करती हैं और जज के सामने उन पर लगे आरोपों का खुलासा होता है. पवन कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अजय कुमार, प्रिंस, कीर्तिन गाढ़ा और मनजीत बनकर करोड़पति लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है. क्या पवन कुमार पर लगे आरोप सही हैं? क्या सच में एक आम इंसान ने शातिर दिमाग से करोड़ों की ठगी की है और अगर ऐसा है, तो आखिर ऐसा क्या हुआ जो पवन कुमार को बहरूपिया बनकर ठगी करनी पड़ी? इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आपको 'रफूचक्कर' देखनी होगी. 

Advertisement

कैसी है स्टार्स की एक्टिंग?
'रफूचक्कर' मनीष पॉल की सीरीज है. वेब शो में उन्होंने एक नहीं, बल्कि कई किरदार निभाए. आम फैमिली का आम इंसान हो या कॉन मैन, मनीष अपने हर रोल के साथ जस्टिस करते दिखते हैं. उन्होंने सीरीज के लिए पहले अपना 10 किलो वजन बढ़ाया था. इसके बाद उन्हें फिर रोल के लिए 15 किलो वजन कम करना पड़ा. एक सीरीज में मनीष के अलग-अलग रंग कहानी को मजेदार बनाते हैं. 

मनीष पॉल के अलावा सीरीज में पुलिस का रोल निभाने वाली अक्षा पर्दासनी भी अच्छा काम करती दिखीं. इससे पहले उन्हें 'जामताड़ा' में पुलिस के रोल में देखा गया था. मराठी एक्ट्रेस प्रिया बापत रफूचक्कर में वकील का अहम रोल निभाती दिखीं. करप्ट पॉलिटिशियन और बिजनेसमैन के किरदार में सुशांत सिंह की एक्टिंग भी आपको एंटरटेन करती है. 

क्यों देखनी चाहिए सीरीज?
ऐसा नहीं है कि कॉन मैन पर पहले कोई फिल्म या सीरीज नहीं बनी है. पर 'रफूचक्कर' में कई सारे नए और पुराने एलिमेंट्स को जोड़ा गया है. हर एपिसोड की कहानी एक नए ट्विस्ट के साथ सामने आती है. सीरीज की कहानी आपको एक पल के लिए भी स्क्रीन से हटने नहीं देती. 'रफूचक्कर' में क्राइम भी है और इमोशनल एंगल भी. सीरीज की कहानी तो अच्छी है ही, एक्टर्स की दमदार एक्टिंग इसे और दिलचस्प बनाती है.

Advertisement

क्यों ना देखें सीरीज?
'रफूचक्कर' चंद बेहतरीन सीरीज में से एक है. इसलिए इसे ना देखने की कोई वजह नहीं दे सकते हैं. फिर भी अगर आप रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों-सीरीज के शौकीन हैं, तो 'रफूचक्कर' की कहानी आपको पसंद नहीं आएगी. 

सीरीज का निर्देशन रितम श्रीवास्तव ने किया है. रितम ने सीरीज में हर एक सीन को काफी बेहतरीन तरीके से स्क्रीन पर पेश किया है. रफूचक्कर के निर्देशन में उन्होंने हर छोटी से छोटी चीज पर फोकस किया, जो स्क्रीन पर आपको रिलेटेबल लगता है. 

जियो सिनेमा पर रिलीज हुई 'रफूचक्कर' में कुल 9 एपिसोड हैं. टाइम निकालकर देखिएगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement